साल 2024 के 5 सबसे यादगार नॉकआउट्स
साल 2024 में ONE सुपरस्टार्स ने एक से बढ़कर एक यादगार नॉकआउट्स पेश किए।
वर्ल्ड टाइटल मैचों में एक हिट वाले नॉकआउट से लेकर हैरान कर देने वाले फिनिश फैंस को लंबे समय तक याद रहेंगे। पिछले 12 महीनों में दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर्स ने अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया।
यहां देखिए इस साल आए पांच सबसे यादगार नॉकआउट्स को।
#1 सुपरलैक ने हैगर्टी को ढेर किया
सितंबर महीने में अमेरिकी धरती पर हुए ब्लॉकबस्टर शो ONE 168 के मेन इवेंट में तब के दो-स्पोर्ट चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी ने अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ दांव पर लगाया।
कई हफ्तों के बिल्ड-अप के बाद दोनों के बीच मैच शुरु हुआ। लेकिन इसका अंत एक मिनट से भी कम समय में हो गया, जिसे देख हर कोई हैरान था।
सुपरलैक ने 49 सेकंड में ही एल्बो जड़कर हैगर्टी का काम तमाम कर दिया। ये सबसे चौंकाने वाले फिनिश में से एक रहा और वो भी साल के सबसे बड़े शो में से एक में।
#2 सुपरबोन ने नाटावट को पराजित किया
सुपरबोन ने अप्रैल महीने में मरात ग्रिगोरियन को मात देकर ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया और उसके पांच महीने बाद मॉय थाई में जाकर ONE Friday Fights 81 में खतरनाक प्रतिद्वंदी जो नाटावट का सामना किया।
फाइट से पहले ज्यादातर फैंस को लगा होगा कि ये फाइट लंबी चलेगी। पहले राउंड में सुपरबोन ने नाटावट को एल्बो जड़ी, जिसकी वजह से वो नीचे जा गिरे।
एल्बो का प्रभाव ऐसा था कि वो रेफरी के आठ काउंट का जवाब नहीं दे पाए और मैच वहीं खत्म हो गया। इस जीत ने सुपरबोन का तवनचाई पीके साइन्चाई के साथ जनवरी में होने वाले ONE 170 में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए मैच कंफर्म किया।
#3 टांग ने ली को रीमैच में पराजित किया
दो साल एक्शन से दूर रहने के बाद ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन टांग काई मार्च महीने में हुए ONE 166 में अंतरिम चैंपियन थान ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच में उतरे और वो साल के सबसे यादगार फिनिश में से एक बन गया।
दोनों ने शुरुआत धीमी रखी, लेकिन चीनी स्ट्राइकर ने तीसरे राउंड में लय पा ली और अपनी बॉक्सिंग व काउंटर स्ट्राइकिंग से दबाव बनाया।
उसी राउंड के अंत में टांग ने आगे बढ़कर जबरदस्त राइट हैंड लगाया, जो कि वियतनामी-अमेरिकी स्टार के जबड़े पर जा लगा। वहां से वर्ल्ड चैंपियन ने ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ वो फेदरवेट MMA डिविजन के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने और करियर की 15वीं जीत अपने नाम करने में सफल रहे।
#4 पिर्नी ने यू को ONE डेब्यू में चित किया
अगस्त में हुए ONE Fight Night 24 में सम्मानित स्कॉटिश स्टार एमी पिर्नी ने अपना बहुप्रतीक्षित ONE Championship डेब्यू यू यौ पुई के खिलाफ किया, जो संगठन में लगातार छह जीत अपने नाम कर चुकी थीं।
लेकिन उस रात यू के शानदार जीत के सिलसिले का अंत हुआ।
हांगकांग की स्ट्राइकर करीब आईं और पिर्नी ने एक बेहतरीन लेफ्ट हुक से यू को मैट पर जाने पर मजबूर कर दिया। मात्र 49 सेकंड में आए नॉकआउट ने एटमवेट मॉय थाई डिविजन में स्कॉटिश स्टार को बड़ा खतरा बना दिया।
#5 अब्दुलेव ने अपराजित अमीर का काम तमाम किया
अकबर अब्दुलेव 2023 में ONE में शामिल होने के बाद से शानदार नजर आए और उन्होंने अपराजित फाइटर हलील अमीर को फिनिश कर अगले ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया।
ONE Fight Night 22 में अब्दुलेव और अमीर ने दो राउंड तक डटकर एक दूसरे का सामना किया। इस दौरान अब्दुलेव ने आगे बढ़कर लेफ्ट हुक से वार कर अपने विरोधी को मैट पर भेज दिया।
किर्गिस्तानी फाइटर ने आगे बढ़कर एक और राइट हैंड से दे मारा, इसके बाद रेफरी हर्ब डीन ने मैच समाप्ति का इशारा कर दिया।
11-0 के अपराजित रिकॉर्ड के साथ अब्दुलेव ने 11 जनवरी को होने वाले ONE Fight Night 27 के मेन इवेंट में होने वाले वर्ल्ड टाइटल मैच में अपनी जगह बनाई।