5 बेहतरीन MMA फाइट्स जिन्हें साल 2021 में सभी फैंस देखना चाहेंगे

Demetrious Johnson Vs. Adriano Moraes

संघर्षपूर्ण साल 2020 के बाद 2021 के रूप में सभी को एक नई शुरुआत मिली है। इस साल एथलीट्स के साथ फैंस को भी पहले से धमाकेदार एक्शन देखने की उम्मीद होगी।

ONE Championship के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रैंक्स में इस साल कई दिलचस्प मुकाबले हो सकते हैं और एथलीट्स के अंदर जीत की भूख भी मैचमेकर्स के लिए मुकाबलों की बुकिंग को आसान बना रही है।

लेकिन सवाल ये है कि कौन से मुकाबले इस साल अपने-अपने डिविजन पर सबसे अधिक प्रभाव डालेंगे? यहां आप जान सकते हैं उन 5 मुकाबलों के बारे में जिन्हें 2021 में सभी देखने के इच्छुक हैं।

गैरी टोनन Vs. मार्टिन गुयेन

Garry Tonon and Martin Nguyen a potential showdown for 2021

दिसंबर में हुए ONE: BIG BANG में कोयोमी “मौशिगो” मत्सुशीमा को हराकर गैरी “द लॉयन किलर” टोनन एक बड़े वर्ल्ड टाइटल कंटेंडर के रूप में उभरकर सामने आए हैं।

अब पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन के खिलाफ एक बड़ी जीत से उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलना तय हो जाएगा।

गुयेन को अक्टूबर में हुए ONE: INSIDE THE MATRIX में थान ली के खिलाफ करीबी मुकाबले में अपने टाइटल को गंवाना पड़ा। उस हार के बावजूद गुयेन डिविजन के सबसे खतरनाक एथलीट्स में से एक बने हुए हैं।

अभी तक टोनन की वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग उन्हें ग्लोबल स्टेज पर लगातार 6 मैचों में जीत दिला चुकी है, जिनमें से 5 स्टॉपेज से आई हैं। लेकिन गुयेन भी कई ग्राउंड गेम स्पेशलिस्ट्स का सामना कर चुके हैं और उनकी जबरदस्त नॉकआउट पावर किसी को भी पस्त कर सकती है।

दोनों एथलीट्स ली के खिलाफ मैच हासिल करना चाहते हैं। इसलिए एक वर्ल्ड चैंपियनशिप बाउट से पहले 2 अलग स्टाइल्स की भिड़ंत को देखना भी दिलचस्प लम्हा होगा।

बोकांग मासूनयाने Vs. जोशुआ पैचीओ

Bokang Masunyane Vs. Joshua Pacio is a potential showdown for 2021

ONE: BIG BANG में रेने “द चैलेंजर””कैटलन को शानदार अंदाज में हराकर बोकांग “लिटल जायंट” मासूनयाने ने ONE स्ट्रॉवेट डिविजन के सभी एथलीट्स को सावधान कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीकी स्टार ने इससे पहले दिसंबर 2019 में अपने डेब्यू मुकाबले में रयूटो “ड्रैगन बॉय” सवाडा को रेसलिंग गेम की मदद से छकाया और उसके बाद अनुभवी फिलीपीनो एथलीट को अपनी गज़ब की नॉकआउट पावर से मात दी।

इतनी जल्दी कैटलन को कोई फिनिश नहीं कर पाया था, यहां तक कि मौजूदा चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ भी नहीं। इसलिए मासूनयाने Team Lakay के सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप मैच का दावा ठोक दिया है।

अप्रैल 2019 में दोबारा चैंपियन बनने के बाद पैचीओ लगातार 3 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन उनका सामना अभी तक “लिटल जायंट” जैसे एथलीट से नहीं हुआ।

क्या बागियो निवासी एथलीट एक बार फिर अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएंगे या मासूनयाने का आत्मविश्वास पैचीओ पर भारी पड़ेगा?



डेनिस ज़ाम्बोआंगा Vs. एंजेला ली

Denice Zamboanga vs. Angela Lee is a potential showdown for 2021

फरवरी में ONE: KING OF THE JUNGLE में पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मेई “V.V” यामागुची को हराकर डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा ने “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया था।

लेकिन ली की प्रेग्नेंसी की खबर ने ये सुनिश्चित किया कि इस चैंपियनशिप मैच का होना अभी संभव नहीं है।

अगस्त में हुए ONE: A NEW BREED में “द मेनेस” ने वट्सापिन्या “ड्रीम गर्ल” केउखोंग के खिलाफ जीत दर्ज की। लेकिन अब फैंस को शायद वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा।

ली और उनके पति ब्रूनो पुची अप्रैल में डिलीवरी की उम्मीद कर रहे हैं इसलिए उसके बाद ही उनकी सर्कल में वापसी संभव है।

उससे पहले ज़ाम्बोआंगा को एक और मैच मिल सकता है, जिससे वो एक्टिव रह सकें लेकिन इस मैच का इसी साल होना भी निश्चित है।

“द मेनेस” की स्ट्राइकिंग और “अनस्टॉपेबल” के वर्ल्ड-क्लास ब्राजीलियन जिउ-जित्सु गेम की भिड़ंत इस मैच को दिलचस्प बना रही है।

डिमिट्रियस जॉनसन Vs. एड्रियानो मोरेस

Demetrious Johnson and Adriano Moraes to fight on 24 February

ONE Championship के इतिहास के सबसे बड़े फ्लाइवेट कॉन्टेस्ट में एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस, डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे।

जॉनसन के ONE में आने के बाद से ही इस मैच की मांग की जा रही है और 24 फरवरी को ये सपना सच्चाई में बदलने जा रहा है।

“माइटी माउस” ने ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में लगातार 3 जीत दर्ज कर चैंपियनशिप मैच हासिल किया था। जॉनसन को दुनिया के सबसे महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिट्स में से एक माना जाता है और अब ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन बनकर वो इस बात को सच साबित कर सकते हैं।

मोरेस भी अमेरिकी सुपरस्टार के खिलाफ मैच की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और इस मैच के लिए ब्राजीलियाई एथलीट लंबे समय से खुद को तैयार करने में लगे हैं।

“मिकीन्यो” का ग्राउंड गेम जॉनसन के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है, लेकिन दोनों एथलीट्स के पास वर्ल्ड-क्लास स्किल्स हैं और यही चीज इस मुकाबले को दिलचस्प बना रही है।

लिएंड्रो अटाईडिस Vs. आंग ला न संग

Leandro Ataides vs. Aung La N Sang is a potential showdown for 2021

साल 2020 में ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर के 2 मैच हुए। फरवरी में लिएंड्रो “वुल्फ़” अटाईडिस को हराया और अक्टूबर में आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग को सबमिशन से हराकर नए चैंपियन बने।

दोनों एथलीट्स डी रिडर से बदला लेना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें एक-दूसरे से भिड़ना पड़ सकता है।

ये चौंकाने वाली बात है कि आंग ला और अटाईडिस कभी एक-दूसरे के खिलाफ सर्कल में नहीं उतरे हैं, फिर भी दोनों एक-दूसरे के मूव्स से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। अटाईडिस के पास ताकत और वर्ल्ड-क्लास BJJ स्किल्स हैं, वहीं “द बर्मीज़ पाइथन” ने Sanford MMA के साथ जुड़कर अपनी स्ट्राइकिंग को और भी बेहतर बनाया है।

“द डच नाइट” ने भी इस मैच के होने की सलाह दी थी, लेकिन अटाईडिस और आंग ला का मानना है कि वो डी रिडर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और वो जरूर चैंपियन के खिलाफ मैच हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें: 2021 के लिए उत्साहित हैं थान ली: ‘सभी चैंपियन बनना चाहते हैं’

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4
DC 7978
1838
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 35
Jarred Brooks Gustavo Balart ONE Fight Night 24 65
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 38