ONE Championship में दागेस्तानी एथलीट्स की 5 सबसे शानदार जीत

Dagestan-born kickboxing Jama Yusupov knocks out Yodsanklai IWE Fairtex

रूस हमेशा से दुनिया को टॉप लेवल एथलीट्स देता आ रहा है लेकिन दागेस्तान क्षेत्र अब देश के कॉम्बैट वॉरियर्स का नया गढ़ बनता जा रहा है।

दागेस्तान अभी तक दुनिया को कई ओलंपिक रेसलिंग चैंपियंस, मॉय थाई एथलीट्स और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स भी दे चुका है और इनमें से कुछ ने ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर भी काफी सफलता प्राप्त की है।

दागेस्तानी लगातार ONE में सफलता प्राप्त कर रहे हैं और हम इन्हीं एथलीट्स के 5 सबसे शानदार प्रदर्शन आपके सामने रख रहे हैं।

रामज़ानोव ने टॉपिच को 3 बार मैट पर गिराया

Alaverdi Ramazanov LIGHTS UP Ognjen Topic with thunderous strikes to score a first-round TKO! 💥

Alaverdi Ramazanov LIGHTS UP Ognjen Topic with thunderous strikes to score a first-round TKO! 💥📺: Check local listings for the global broadcast starting at 8:30PM (Bangkok time).🇹🇭 Thailand: สามารถรับชมได้ทางไทยรัฐทีวีช่อง 32 เวลา 21:30 น. วันที่ 16 สิงหาคมนี้🇺🇸 United States: Tune in to B/R LIVE at 9:30AM ET 👉 https://go.br.live/lgso68256🇯🇵 Japan: 8月16日 午後7時 AbemaTV 生中継 👉 http://bit.ly/2YKxYQw🇵🇭 Philippines: Tune in to ABS-CBN S+A at 9:30PM.🇸🇬 Singapore: Tune in to Toggle at 9:30PM or Mediacorp Channel 5 at 10PM.🇲🇾 Malaysia: Tune in to TV2 or Astro Arena at 9:30PM.🇮🇳 India: Tune in to Hotstar or Star Sports Select 2 at 3:30PM.🇻🇳 Vietnam: Theo dõi trên kênh HTV Thể Thao vào lúc 20h30.🇲🇲 Myanmar: Skynet Sports 3 မွာ ညေန ၈နာရီ အခ်ိန္တြင္ တိုက္႐ိုက္ထုတ္လႊင့္ျပသ သြားမွာ ျဖစ္ပါတယ္။📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp

Posted by ONE Championship on Friday, August 16, 2019

अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव ने ONE: DREAMS OF GOLD में शानदार प्रदर्शन किया था।

दागेस्तान के स्टार एथलीट का सामना ओग्येन टॉपिच से हुआ था और उन्होंने सर्बियाई-अमेरिकी एथलीट को एक ही राउंड में 3 बार नॉकडाउन कर अपने करियर की सबसे शानदार TKO (तकनीकी नॉकआउट) जीत में से एक दर्ज की थी।

रामज़ानोव ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी और शुरुआत में ही उन्होंने टीप (पुश किक) का शानदार तरीके से इस्तेमाल कर दूसरे अटैक्स को भी अंजाम दिया था।

पहले चेहरे पर टीप और फिर राइट हैंड्स की मदद से रामज़ानोव ने पहली बार टॉपिच को मैट पर गिराया। “बेबीफेस किलर” ने एक बार फिर दर्शाया कि वो पुश किक लगाने वाले हैं लेकिन उन्होंने किक के बजाय अपना फोकस साउथपॉ स्टांस में रहते अपने पैर को नीचे रखा और अगले ही पल दमदार लेफ्ट क्रॉस लगाकर सर्बियाई-अमेरिकी एथलीट को मैट पर गिरा दिया।

जैसे ही टॉपिच फिर से अपने पैरों पर खड़े हुए तभी दागेस्तानी स्ट्राइकर ने मैच को अंतिम रूप दिया। उन्होंने आगे आकर एक बार फिर टॉपिच को अपने मूव्स के झांसे में फंसाया और स्ट्रेट राइट लगाकर मैच को समाप्त किया।

युसुपोव ने “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” को दी शिकस्त

😱 WHAT AN UPSET 😱

😱 WHAT AN UPSET 😱 Jamal Yusupov makes a STATEMENT in his ONE Super Series debut, knocking out Thai legend Yodsanklai IWE Fairtex in Round 2!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEAODHOTW🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Saturday, November 16, 2019

जमाल “खेरौ” युसुपोव को नवंबर 2019 में कम दिनों के नोटिस पर मिली बाउट का जमकर फायदा उठाया।

ONE: AGE OF DRAGONS में थाई लैजेंड “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयारियों के लिए केवल 10 दिन मिलने के बाद भी उन्होंने फाइट के ऑफर को स्वीकार कर लिया था। अच्छी तैयारी ना करने के बावजूद दागेस्तानी स्टार ने धमाकेदार अंदाज में अपने प्रतिद्वंदी को नॉकआउट किया था।

इस मॉय थाई कैचवेट कॉन्टेस्ट के पहले राउंड में काफी कांटेदार टक्कर देखने को मिली लेकिन दूसरे राउंड में “खेरौ” ने बढ़त प्राप्त करनी शुरू कर दी थी।

योडसंकलाई ने साउथपॉ स्टांस में रहते हुए अटैक करने की कोशिश की लेकिन युसुपोव ने उन्हें क्लीन लेफ्ट क्रॉस लगाकर चौंका दिया था। इस स्ट्राइक से थाई लैजेंड अपने पैरों पर लड़खड़ाने लगे थे और मौके का फायदा उठाते हुए “खेरौ” ने कई दमदार लेफ्ट हैंड्स भी लगाए। जब योडसंकलाई ने अपने प्रतिद्वंदी की किक को पकड़ा तो ऐसा लगने लगा था कि वो पहले अटैक से उबर चुके हैं लेकिन युसुपोव ने उन्हें क्रॉस लगाते हुए नीचे गिरा दिया।

योडसंकलाई ने रेफरी के काउंट का जवाब तो दे दिया लेकिन वो ज्यादा देर तक मैच में बने रहने की स्थिति में नहीं थे। युसुपोव ने आगे आकर अपने प्रतिद्वंदी को बैकफुट पर धकेलना शुरू कर दिया और कुछ जैब-क्रॉस कॉम्बिनेशन लगाए। उसके बाद लेफ्ट हुक, जैब और क्रॉस ने मैच को अंतिम रूप दिया था।



अर्सलानअलीएव ने पहले राउंड में नास्तुकिन को नॉकआउट कर चौंकाया

सायिद “दाग़ी” हुसैन अर्सलानअलीएव लाइटवेट डिविजन के उभरते हुए स्टार्स में से एक रहे हैं लेकिन सितंबर 2018 में ONE: CONQUEST OF HEROES में उनके करियर को एक नई राह मिली थी।

अर्सलानअलीएव ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने हमवतन रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट टिमोफी नास्तुकिन की चुनौती का डटकर सामना किया था और जकार्ता कन्वेंशन सेंटर में बड़ा उलटफेर करते हुए जीत हासिल की थी।

अर्सलानअलीएव शुरुआत में अपने स्वाभाविक गेम से उलट ही प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। जब मैच शुरू होने के 20 सेकंड बाद ही उन्होंने किक लगाने की कोशिश की तो नास्तुकिन ने उन्हें दमदार ओवरहैंड राइट से खूब क्षति पहुंचाई, जो सटीक निशाने पर जाकर लैंड हुआ जिससे “दाग़ी” लड़खड़ाने लगे थे।

हालांकि, अर्सलानअलीएव अपने पैरों पर वापस खड़े होने में सफल रहे लेकिन उनके प्रतिद्वंदी का प्रहार पहले से भी अधिक प्रभावशाली साबित होता जा रहा था। उन्होंने क्लीन तरीके से राइट हुक्स लगाए और जैब-क्रॉस लगाते हुए “दाग़ी” को करीब-करीब मैट पर गिरा ही दिया था।

जल्द ही “दाग़ी” ने अपने गेम प्लान में बदलाव किया और हमवतन एथलीट के खिलाफ टेकडाउन का प्रयास किया, उनके एक पैर को पकड़ा और उन्हें सर्कल वॉल की तरफ धकेल दिया। नास्तुकिन ने डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन अर्सलानअलीएव ने उनके बाएं पैर को पकड़े रखा और दाएं पर किक से प्रहार किया।

जैसे ही नास्तुकिन अपने पैरों पर वापस खड़े हुए, उन्होंने अपना एक हाथ मैट पर रख दिया था जिससे उनका चेहरा अटैक को खुले तौर पर आमंत्रित कर रहा था। “दाग़ी” ने अपने प्रतिद्वंदी के बाएं पैर को पकड़े रखा और दूसरे हाथ से अपरकट लगाने शुरू कर दिए। इस अटैक से नास्तुकिन चौंक उठे थे और “दाग़ी” ने तब तक अटैक करना जारी रखा जब तक रेफरी ने मैच को समाप्त करने की घोषणा नहीं कर दी।

सादुलेव ने ट्रेडमार्क सबमिशन से जीत हासिल की

युसुप सादुलेव ने ONE: STATE OF WARRIORS में ONE Championship के इतिहास की सबसे शानदार सबमिशन जीतों में से एक हासिल की थी।

अक्टूबर 2016 में हुई इस बाउट में दागेस्तानी बेंटमवेट सुपरस्टार ने अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग स्किल्स का इस्तेमाल कर  ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंदी जॉर्डन “शोटाइम” लूकस पर बढ़त बनाई थी।

पहले राउंड में सादुलेव अपने प्रतिद्वंदी की लीड लेग पर प्रहार कर रहे थे और उन्होंने परफेक्ट तरीके से जैब-क्रॉस कॉम्बिनेशन लगाते हुए मैट पर भी गिराया था। सादुलेव बिना देरी किए लूकस की ओर कूद पड़े और उन्हें सर्कल वॉल की तरफ धकेल दिया। इसी बीच मैच में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला।

दागेस्तानी स्टार ने लूकस के गार्ड से निकलते हुए साइड कंट्रोल प्राप्त किया। जैसे ही “शोटाइम” ने इससे निकलने की कोशिश की तो सादुलेव ने अपने हाथों से ऑस्ट्रेलियाई स्टार की गर्दन पर पकड़ बनाई, सर्कल वॉल की तरफ धकेला और मौका मिलते ही रीयर-नेकेड चोक के लिए आगे बढ़े।

सादुलेव ने अपना कंधा लूकस की गर्दन के पीछे लाया और अपने शरीर को आगे किया जिससे वो अधिक दबाव बना सकें। इसी मूव के बलबूते उन्होंने पहले ही राउंड में चोक लगाते हुए जीत दर्ज की थी।

गफूरोव ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी को पहले ही राउंड में फिनिश किया

नवंबर 2015 में मरात “कोबरा” गफूरोव को मंगोलियाई लैजेंड नारनतुंगलाग जदंबा को सबमिशन से हराने में 4 राउंड तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। आखिर में उन्होंने रीयर-नेकेड चोक लगाया और अनडिस्प्यूटेड ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन बने।

ठीक एक साल बाद सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए ONE: DEFENDING HONOR में दागेस्तानी ग्रैपलर को जदंबा के खिलाफ रीमैच में अपना टाइटल डिफेंड करना था। इस बार भी उन्हें जीत मिली लेकिन खास बात ये रही कि इस बार उन्होंने केवल 1 ही राउंड में अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश कर दिया था।

मैच के शुरुआती समय में दोनों ने एक-दूसरे को दमदार किक्स लगाईं, इस बीच जदंबा ने ऐसे ओवरहैंड राइट भी लगाए जो अगर सटीक निशाने पर लैंड हुए होते तो मैच तुरंत फिनिश हो सकता था।

लेकिन 80 सेकंड गुजर जाने के बाद मैच का रुख गफूरोव की ओर जाने लगा। एक तरफ मंगोलियाई एथलीट ने आउटसाइड लेग किक लगाई और ठीक इसी समय “कोबरा” ने इनसाइड लेग किक लगाई जिससे अगले ही पल जदंबा मैट पर जा गिरे।

गफूरोव तुरंत अपने प्रतिद्वंदी की ओर भागे और जब जदंबा ने स्वीप करने की कोशिश की तो दागेस्तानी स्टार ने उनकी बैक को निशाना बनाया और अपने सिग्नेचर मूव यानी रीयर-नेकेड चोक को लगाने के लिए आगे बढ़े। जदंबा इसे डिफेंड कर सकते थे लेकिन “कोबरा” इस समय तक माउंट पोजिशन प्राप्त कर चुके थे और लगातार स्ट्राइक्स लगाना जारी रखा।

आखिर में मंगोलियाई स्टार अपने बचाव में अपनी बैक गफूरोव की तरफ कर बैठे। चैंपियन ने मौके का पूरा फायदा उठाया और रीयर-नेकेड चोक लगाकर जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: ONE Championship में मलेशियाई एथलीट्स की 5 सबसे शानदार जीत

विशेष कहानियाँ में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled
Johan Ghazali Nguyen Tran Duy Nhat ONE 167 84
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 112 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 52
superlek kade
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Kade Ruotolo Francisco Lo ONE Fight Night 21 15
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 65