ONE: BIG BANG की टॉप हाइलाइट्स
शुक्रवार, 4 दिसंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ ONE: BIG BANG उम्मीद के अनुसार धमाकेदार साबित हुआ।
इवेंट में 3 जबरदस्त नॉकआउट फिनिश देखे गए, किकबॉक्सर्स और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स की गज़ब की ताकत भी देखने को मिली। वहीं उभरते हुए स्टार्स ने वर्ल्ड टाइटल की ओर मजबूती से कदम आगे बढ़ाए और डेब्यू करने वाले एथलीट्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
धमाकेदार मैचों के बाद यहां आप ONE: BIG BANG की टॉप हाइलाइट्स को देख सकते हैं।
#1 ग्रिगोरियन का खतरनाक बॉडी शॉट
मरात ग्रिगोरियन ने अपने डेब्यू मैच में फैंस को निराश नहीं किया और इवान कोंद्रातेव को दूसरे राउंड में लीवर शॉट लगाकर फिनिश किया।
कोंद्रातेव ने शानदार शुरुआत की और पहले राउंड में पाउंड फोर पाउंड महान सुपरस्टार को राइट हुक लगाकर मैट पर भी गिराया।
Vityaz Fight Team के स्टार का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा था और दूसरे राउंड में भी उन्होंने शुरुआती बढ़त प्राप्त की। थोड़े समय बाद ग्रिगोरियन ने आक्रामक रुख अपनाना शुरू किया और वो जानते थे कि अब रूसी स्टार पर बढ़त बनाने के लिए उन्हें निरंतर दमदार शॉट्स लगाने होंगे।
Hemmers Gym के प्रतिनिधि ने अपने प्रतिद्वंदी को सर्कल वॉल की तरफ धकेलते हुए लेफ्ट जैब और शॉर्ट लेफ्ट अपरकट भी लगाया। कोंद्रातेव खुद को डिफेंड करने का प्रयास कर रहे थे इसलिए इस बार अर्मेनियाई स्टार ने अपने हाथों की दिशा को बदलते हुए लीवर पर खतरनाक लेफ्ट हुक लगाया।
अगले ही पल कोंद्रातेव नीचे जा गिरे और रेफरी के 10-काउंट पूरे होने के साथ ही मैच समाप्त हुआ।
इस जीत ने दर्शा दिया है कि ग्रिगोरियन वाकई में एक महान एथलीट हैं। इसके साथ ही उन्हें पहले ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन के खिलाफ मैच मिलने की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं।
- मुरात आयगुन ने करीबी मुकाबले में एंडरसन सिल्वा को हराया
- एंडी सावर ने वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग की मदद से झांग चुन्यू को हराया
- जिहिन राडज़ुआन ने बी गुयेन पर सर्वसम्मत जीत हासिल की
#2 “लिटल जायंट” का हेड किक नॉकआउट
बोकांग “लिटल जायंट” मासूनयाने ने अपने अपराजित प्रोफेशनल रिकॉर्ड को कायम रखा है। 37 सेकंड में आई नॉकआउट जीत के साथ ही उन्होंने स्ट्रॉवेट टाइटल की रेस में भी खुद को शामिल करवाया।
पहले राउंड में “लिटल जायंट” ने रेने “द चैलेंजर” कैटलन की बॉडी पर दमदार लेफ्ट नी स्ट्राइक लगाई। कैटलन द्वारा मासूनयाने के पैर को जकड़ने में असफल रहने के बाद उन्होंने बच निकलने की कोशिश की, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी स्टार ने शानदार अंदाज में अटैक किया।
मासूनयाने द्वारा लेफ्ट हाई किक की कैटलन को कोई उम्मीद नहीं थी इसलिए सटीक निशाने पर लैंड हुई इस स्ट्राइक के प्रभाव से वो मैट पर जा गिरे।
डिविजन के #3 रैंक के कंटेंडर को हराने के बाद मासूनयाने ने ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ को खुली चुनौती भी दी है।
#3 फोगाट का शानदार प्रदर्शन जारी
ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने पहले राउंड में जोमारी “द ज़ाम्बोआंगिनियन फाइटर” टोरेस को हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा है।
रेसलिंग सुपरस्टार ने पहले राउंड में दिखाया कि उन्होंने अपनी स्ट्राइकिंग में भी सुधार किया है। जैसे ही टोरेस ने काउंटर अटैक करना शुरू किया फोगाट ने शानदार टेकडाउन लगाया।
टोरेस का शुरुआत में डिफेंस काफी अच्छा रहा, लेकिन भारतीय एथलीट का दबाव सेकंड दर सेकंड बढ़ता जा रहा था। “द इंडियन टाइग्रेस” ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए निरंतर एल्बोज़ लगानी जारी रखीं, अंत में रेफरी को मैच समाप्ति की घोषणा करनी पड़ी।
फोगाट ने दर्शा दिया है कि वो साल 2021 की सबसे उभरती हुई स्टार्स में से एक साबित होंगी।
ये भी पढ़ें: मत्सुशीमा को हराकर टोनन ने अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा