ONE: REIGN OF DYNASTIES के स्टार्स के सबसे शानदार नॉकआउट्स

ONE Championship अक्टूबर महीने की शुरुआत ONE: REIGN OF DYNASTIES के साथ करने जा रही है। इस बात में जरा भी शक नहीं है कि कार्ड में शामिल सभी सुपरस्टार्स अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शो को हिट बना देंगे।
शुक्रवार, 9 अक्टूबर को इवेंट होने से पहले, आइए इसमें शामिल सुपरस्टार्स के सबसे शानदार नॉकआउट्स पर नजर डालते हैं।
डेडामरोंग ने “द स्पाइडर” को किया फिनिश
41 वर्षीय स्टार डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक ने पिछले साल नवंबर में हुए ONE: EDGE OF GREATNESS में अपना दम दिखाया।
अनुभवी मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार ने पहले दो राउंड में अपना अनुभव दर्शाया, उनकी किक्स से मुहम्मद “द स्पाइडर” इमरान की लय बिगड़ रही थी।
दोनों ही एथलीट्स ने तीसरे राउंड में एक दूसरे पर ताबड़तोड़ अटैक किया। लेकिन ये पाकिस्तानी स्टार के लिए सही नहीं साबित हुआ क्योंकि पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन की स्ट्राइक्स सही तरह से लैंड हो रही थीं।
जल्द ही डेडामरोंग ने विरोधी को क्लिंच में पकड़ा और इमरान के शरीर पर घुटनों से वार किया। थाई दिग्गज को अंदाजा था कि वो मैच खत्म करने के नजदीक आ गए हैं और ऐसे में उन्होंने शरीर और सिर पर घुटनों का वार जारी रखा।
सिर पर घुटना लगने की वजह से इमरान मैट पर जा गिरे। डेडामरोंग ने आगे आकर ग्राउंड एंड पाउंड अटैक किया और तुरंत रेफरी ने आकर मुकाबले को खत्म करने की घोषणा की।
थाई स्टार अब “वुल्फ ऑफ़ द ग्रासलैंड्स” हशीगटु के खिलाफ ऐसा ही दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
खान ने अपना नॉकआउट रिकॉर्ड बढ़ाया
मई 2018 में हुए ONE: UNSTOPPABLE DREAMS के मैच की पहली घंटी बजने के साथ ही अमीर खान पूरी लय में नजर आ रहे थे।
तेज-तर्रार पहले राउंड में खान का दक्षिण कोरियाई ग्रैपलर सुंग जोंग ली के साथ अच्छा एक्शन देखने को मिला और उन्होंने शानदार सबमिशन डिफेंस और तगड़ी स्ट्राइकिंग से फैंस को रूबरू करवाया।
दक्षिण कोरियाई दूसरे राउंड में सबमिशन की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिंगापुर के एथलीट ने अपना धैर्य नहीं खोया, खुद को सूझबूझ से बचाया और अपने प्रतिद्वंदी पर स्ट्राइक्स लगाईं।
ली हील हुक की कोशिश में नाकाम रहे, सिंगापुर के स्टार ने वापसी की और तगड़ा ग्राउंड एंड पाउंड अटैक किया। Evolve स्टार ने उसके बाद उनके शरीर पर बाएं घुटने से वार किया और कई सारे पंच लगाए। आखिर में रेफरी ने मुकाबले को रोक दिया।
सिंगापुर के स्टार एथलीट को स्टॉपेज के जरिए जीत हासिल हुई और उन्होंने ONE के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉकआउट करने के आंकड़े को 8 तक पहुंचाया।
ONE: REIGN OF DYNASTIES में उनका सामना अब भारतीय स्टार राहुल “द केरल क्रशर” राजू से होने वाला है।
- सैम-ए के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं जोश टोना
- 9 अक्टूबर को होने वाले ONE: REIGN OF DYNASTIES का पूरा बाउट कार्ड आया सामने
- जोश टोना को नॉकआउट करने की प्लानिंग कर रहे हैं सैम-ए गैयानघादाओ
टोना ने हाओसन को किया ढेर
इस साल फरवरी में हुए ONE: WARRIOR’S CODE में जोश “टाइमबॉम्ब” टोना ने शानदार हाइलाइट-रील जीत हासिल कर भविष्य में होने वाली ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल बाउट का टिकट कटाया।
पहले राउंड में उनके और पांच बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एंडी “पनिशर” हाओसन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दूसरे राउंड में जब ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने अपने प्रतिद्वंदी के शरीर पर बायां घुटना मारा तो यहीं से उन्हें बढ़त हासिल होना शुरु हुई।
जैसे ही राउंड खत्म होने के नजदीक था, टोना ने “पनिशर” को एक बेहतरीन राइट हुक लगाया।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने हाओसन का सिर सीधे हाथ से पकड़ा और बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हुए ब्रिटिश एथलीट के चेहरे पर घुटने से वार किया। “पनिशर” रेफरी के काउंट का जवाब देने में कामयाब रहे, लेकिन रेफरी ने पाया कि वो मुकाबला करने की हालत में नहीं हैं।
इस जीत की वजह से टोना ONE Super Series मॉय थाई स्ट्रॉवेट डिविजन के #1-रैंक के कंटेंडर बन गए और अब उन्हें वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल हुआ है।
सैम-ए का ऐतिहासिक नॉकआउट
सैम-ए गैयानघादाओ ने पहले ONE Super Series मॉय थाई स्ट्रॉवेट मुकाबले को बहुत यादगार बना दिया था। अक्टूबर 2019 में हुए ONE: CENTURY में उन्होंने डैरन रोलैंड को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया था।
पहले राउंड में दोनों ही एथलीट्स ने दमखम दिखाया। दरअसल पहले राउंड का सबसे तगड़ा वार पेरिस के एथलीट की तरफ से आया, जब उनका राइट हैंड लगने की वजह से थाई लैजेंड लड़खड़ा गए। हालांकि, सैम-ए तुरंत अपने पैरों पर खड़े हो गए थे।
रोलैंड ने दूसरे राउंड में मोमेंटम बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन Evolve एथलीट ने ऐसा नहीं होने दिया। इसके उलट उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी की सीधी टांग पर तेज लेफ्ट किक्स से वार किया।
एक बेहतरीन इनसाइड लेफ्ट लेग किक के बाद, रोलैंड ने लेफ्ट हुक-स्ट्रेट राइट कॉम्बिनेशन लगाया, लेकिन सिंगापुर में रहने वाले थाई एथलीट बच निकलने में कामयाब रहे। फिर दिग्गज का एक शॉर्ट लेफ्ट हैंड लगने के बाद फ्रेंच स्टार कैनवस पर जा गिरे।
रेफरी ने काउंट शुरु किया, रोलैंड ने अपने हाथ फैलाए लेकिन वो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाए। इस वजह से सैम-ए को शानदार जीत हासिल हुई।
ये भी पढ़ें: लंबे समय बाद वापसी कर मैकलेरन को सबमिशन से हराना चाहते हैं टोइवोनन