रीनियर डी रिडर की युवाओं को सलाह: ‘प्लेस्टेशन और इंस्टाग्राम के बाहर भी एक दुनिया है’
रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर मानते हैं कि अगली पीढ़ी तक मार्शल आर्ट्स को पहुंचाना उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ों में से एक है।
शुक्रवार, 25 फरवरी को ONE: FULL CIRCLE में डी रिडर को मौजूदा वेल्टरवेट किंग कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव के खिलाफ अपने मिडलवेट टाइटल को डिफेंड करना होगा और वो युवाओं तक मार्शल आर्ट्स को पहुंचाने में फक्र महसूस करते हैं।
डी रिडर नीदरलैंड्स के ब्रेडा नामक शहर में स्थित Combat Brothers जिम के सह-मालिक हैं। वो जिम को चलाने के साथ मौजूदा ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। इस कारण उन्हें दूसरी चीज़ें करने के लिए समय नहीं मिल पाता, लेकिन वो मार्शल आर्ट्स के प्रति अपने जुनून से अन्य लोगों को फायदा जरूर पहुंचा सकते हैं।
डी रिडर ने कहा:
“जिम में हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़कर उन्हें मार्शल आर्ट्स सिखाने की कोशिश करते हैं। ऐसा करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी तरह मैं अपने ज्ञान को दूसरों के साथ साझा कर सकता हूं। मेरे पास अन्य चीज़ें करने के लिए समय नहीं होता, लेकिन मैं बच्चों को मार्शल आर्ट्स में आने के लिए प्रेरित जरूर कर सकता हूं। ये मेरे लिए एक साधन की तरह है, जिससे मैं ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस खेल से जोड़ सकता हूं। ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है।”
“द डच नाइट” इस समय ग्लोबल स्टेज पर बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका रिकॉर्ड 14-0 का है और अपनी सफलता के दम पर लगातार ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाते रहेंगे।
आज कल लोग इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताते हैं, लेकिन 31 वर्षीय एथलीट इसके बावजूद मार्शल आर्ट्स के फायदों के बारे में लोगों को गिनवाते रहेंगे, जिससे उन्हें इस खेल में आने की प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा:
“मैं अपने जिम के लोगों को अच्छी चीज़ों के जरिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं। उन्हें दिखाना चाहता हूं कि प्लेस्टेशन और इंस्टाग्राम के बाहर भी एक दुनिया है। इससे मैं लोगों को उनके वास्तविक रूप में बनाए रख सकता हूं।”
क्या डी रिडर अपनी विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे?
रीनियर डी रिडर अगर अपनी विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें ONE: FULL CIRCLE में ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव पर हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।
हर बार की तरह इस बार भी डच स्टार को भरोसा है कि जीत उन्हें ही मिलेगी।
डी रिडर ने कहा:
“उनका स्टैमिना बहुत अच्छा है और बहुत अच्छे फाइटर हैं। मगर मेरा गेम उनसे अलग लेवल पर है और साबित करूंगा कि वाकई में मेरा गेम उनसे बेहतर है। मैं उन्हें कम नहीं आंक रहा, उनकी तकनीक शानदार है और चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं। मगर एक बार मैंने उनकी गर्दन को जकड़ा तो उनका बच पाना नामुमकिन हो जाएगा।”
“द डच नाइट” प्रोमोशन के कई बड़े एथलीट को अपना टारगेट बना रहे हैं, जिनके खिलाफ जीत दर्ज कर वो इतिहास के सबसे महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में शामिल हो सकते हैं।
उन्हें अपने अगले प्रतिद्वंदी के बारे में सोचकर कोई डर नहीं लग रहा। उन्होंने कई लैजेंड्स को अपना टारगेट बनाया हुआ है, जिससे वो साबित करना चाहते हैं कि वो दुनिया के बेस्ट MMA फाइटर हैं।
2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“मैं अर्जन भुल्लर से फाइट करना चाहता हूं। वो काफी समय से बचते फिर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें फाइटिंग के लिए आगे आ जाना चाहिए। उनके अलावा मैं ब्रेंडन वेरा का भी सामना करना चाहता हूं। अगर संभव हुआ तो मैं किसी भी वेट कैटेगरी में युशिन ओकामी या ‘सेक्सीयामा’ योशिहीरो अकियामा से भिड़ना चाहता हूं।”
ये भी पढ़ें: ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल मुकाबले से पहले डी रिडर पर हंसे अबासोव – ‘सपने देखते रहो’