ONE Championship में टॉप 5 बॉडी शॉट नॉकआउट्स

Rodtang Jitmuangnon defeats Jonathan Haggerty at ONE A NEW TOMORROW

ONE Championship में मैच कब फिनिश हो जाते हैं पता ही नहीं चलता, फिर भी एक परफेक्ट बॉडी शॉट के साथ मुकाबले में जीत दर्ज करना अपने आप में एक खास लम्हा होता है।

ये फिनिश आमतौर पर स्ट्राइक की ताकत पर निर्भर करते हैं, इसके लिए शानदार स्किल्स की जरूरत होती है और स्ट्राइक को सही समय पर और सही जगह पर लैंड कराने का अंदाजा होना चाहिए, जिससे आपका प्रतिद्वंदी एक ही शॉट में हार मान ले।

सटीक निशाने पर लगी स्ट्राइक डिफेंस करने की काबिलियत को कमजोर कर देती है और इसका प्रभाव ऐसा होता है जो मैच को कुछ ही देर में समाप्त कर सकता है।

यहां आप देख सकते हैं ग्लोबल स्टेज पर आए सबसे बेस्ट बॉडी शॉट नॉकआउट्स।

#1 रोडटंग द्वारा बॉडी पर पंचों से हारे हैगर्टी

🤖 "THE IRON MAN" IS STILL KING 👑

🤖 "THE IRON MAN" IS STILL KING 👑Rodtang Jitmuangnon 🇹🇭 rampages Jonathan Haggerty 🇬🇧 in an absolute striking showcase, winning by third-round TKO and retaining the ONE Flyweight Muay Thai World Title!📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, January 10, 2020

जनवरी में हुए ONE: A NEW TOMORROW में जब मौजूदा चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन और जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी के बीच ONE फ़्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप का रीमैच हुआ तो थाई सुपरस्टार ने ये साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी कि आखिर वो चैंपियन बने रहने के हकदार क्यों हैं।

अगस्त 2019 में इनके बीच पहला मैच 5 राउंड तक चला था लेकिन दूसरे मैच में “द आयरन मैन” को हैगर्टी की कमजोरी का पता चल चुका था।

रोडटंग ने पहले राउंड में लेफ्ट हुक लगाकर अपने विरोधी को झकझोर कर रख दिया। हालांकि, हैगर्टी मैच में वापसी करने में सफल रहे लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा थाई एथलीट मुकाबले पर अपनी पकड़ को और भी मजबूत करते जा रहे थे।

शानदार बॉक्सिंग स्किल्स का प्रदर्शन, बॉडी पर दमदार लेफ्ट और राइट हुक्स से “द जनरल” तीसरे राउंड में पहली बार मैट पर जा गिरे। उसके बाद सिर पर और भी दमदार हुक्स से रोडटंग ने दूसरी बार उन्हें नीचे गिराने में सफलता पाई।

राउंड का तीसरा और आखिरी नॉकडाउन तब आया, जब थाई एथलीट ने जोनाथन की बॉडी पर लेफ्ट हुक लगाया जिससे उनकी TKO (तकनीकी नॉकआउट) जीत पक्की हो चुकी थी और ये उनका लगातार दूसरा सफल टाइटल डिफेंस रहा था।

#2 बेलिंगोन की शानदार स्पिनिंग बैक किक

Kevin "The Silencer" Belingon put on the performance of a lifetime in front of a boisterous hometown crowd, scoring a breathtaking TKO at 1:27 of round 2!

Kevin ' The Silencer' Belingon put on the performance of a lifetime in front of a boisterous hometown crowd, scoring a breathtaking TKO at 1:27 of round 2!

Posted by ONE Championship on Friday, April 20, 2018

Team Lakay के वुशु स्पेशलिस्ट एथलीट्स को उनकी किकिंग के लिए ज्यादा जाना जाता है और अप्रैल 2018 में ONE: HEROES OF HONOR में केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन ने एंड्रयू लियोन को हराकर ये साबित भी कर दिया था।

पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन को शुरुआती राउंड में अच्छी बढ़त मिल चुकी थी और दूसरे राउंड में उनकी खतरनाक स्पिनिंग बैक किक सीधी लिवर वाले हिस्से से जा टकराई। इसका प्रभाव इतना था कि अमेरिकी एथलीट रिंग में इधर से उधर लड़खड़ाने लगे।

बेलिंगोन Bali MMA के प्रतिनिधि को बख्शने के मूड में नहीं थे और उन्होंने अगले ही पल पंच और नी स्ट्राइक्स (घुटनों का वार) की बरसात कर दी। रेफरी के पास मैच को समाप्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था और फिलीपींस के स्टार एथलीट को विजेता घोषित किया।

#3 जिओंग ने ली की बॉडी को पंच और किक्स से क्षतिग्रस्त किया

Xiong Jing Nan stops the "Unstoppable!" The 🐼 showcases her trademark power in a stunning TKO of Angela Lee at 1:37 of Round 5!

Xiong Jing Nan stops the "Unstoppable!" The 🐼 showcases her trademark power in a stunning TKO of Angela Lee at 1:37 of Round 5!Watch the full event on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp | TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Sunday, March 31, 2019

मार्च 2019 में ONE: A NEW ERA में ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन “द पांडा” जिओंग जिंग नान ने 5 राउंड तक चले जबरदस्त मुकाबले में एटमवेट क्वीन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था।

जिओंग को इस बीच चौथे राउंड में आर्मबार के कारण दर्द से कराहना पड़ा लेकिन पांचवें और आखिरी राउंड में उन्होंने जबरदस्त वापसी की क्योंकि उनकी प्रतिद्वंदी की एनर्जी जवाब देने लगी थी।

चीनी एथलीट ने मौके का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने ली के पेट और छाती के बीच के हिस्से पर स्ट्रेट राइट लगाया। ली ने जवाबी अटैक कर वापसी करने की कोशिश की लेकिन जिओंग का दबाव जस का तस बना हुआ था।

उनकी प्रतिद्वंदी सर्कल वॉल की ओर चली जा रही थीं, “द पांडा” ने हाई के साथ-साथ लो किक्स से भी ली की मुसीबतें बढ़ा दी थीं। आखिर में बॉडी किक्स के सामने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा था।

#4 किम की नुनेज के खिलाफ शानदार जीत

“The Fighting God” Kim Jae Woong 🇰🇷 notches a spectacular TKO victory over Rafael Nunes in his ONE debut!

“The Fighting God” Kim Jae Woong 🇰🇷 notches a spectacular TKO victory over Rafael Nunes in his ONE debut!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEMOFHTW🏨: Book your hotel 👉 hotelplanner.com📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, November 8, 2019

प्रोफेशनल बॉक्सिंग में 7-0 का परफेक्ट रिकॉर्ड दर्शाता है कि “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग के हाथों में एक अलग ही जादू है।

इसी तरह का प्रदर्शन उनके प्रोमोशनल डेब्यू यानी नवंबर 2019 में ONE: MASTERS OF FATE में देखने को मिला, जहाँ उन्होंने ब्राजीलियाई फेदरवेट कंटेंडर राफेल नुनेज को स्टॉपेज से हराया था।

शुरुआती राउंड में दक्षिण कोरियाई एथलीट ने अपने प्रतिद्वंदी को झकझोर कर रख दिया था लेकिन फिनिश तीसरे राउंड में आया जब बॉडी पर लगी दमदार स्ट्राइक के आगे नुनेज हार मान बैठे।

नुनेज जैब लगाने के लिए आगे आए लेकिन “द फाइटिंग गॉड” इससे बचने के लिए अपनी बाईं तरफ चले गए, बॉडी वेट लीड लेग (अगली टांग) पर था और इसी दौरान उन्होंने ताकत से भरा लेफ्ट हुक लगाया।

उन्हें काफी क्षति पहुंची थी और इससे बचाव में भी उन्होंने कुछ नहीं किया। किम ने बिना देरी किए उनके सिर पर लगातार नी स्ट्राइक्स लगानी शुरू कर दीं और आखिर में रेफरी को मुकाबले को समाप्त करना पड़ा।

#5 एनरिको केह्ल ने नोलन की बॉडी को झकझोरा

Enriko Kehl floors Liam Nolan with a devastating combination to win by knockout at 2:12 of Round 2!

Enriko "The Hurricane" Kehl floors Liam Nolan with a devastating combination to win by knockout at 2:12 of Round 2!Watch the full event on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp | TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Friday, March 8, 2019

मार्च 2019 में ONE: REIGN OF VALOR में जर्मन स्ट्राइकर एनरिको “द हरिकेन” केह्ल ने लियाम नोलन के खिलाफ अपना ONE Super Series डेब्यू किया था और एक ही मैच में उन्होंने दिखा दिया था कि वो फेदरवेट डिविजन पर छाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

केह्ल ने दूसरे राउंड में फिनिश हासिल करने के गेम प्लान पर काम किया और स्पिनिंग बैक किक लगाई जिससे ब्रिटिश स्टार को काफी क्षति पहुंची। उसके बाद उन्होंने बॉडी पर लेफ्ट और राइट हुक्स भी लगाए।

नोलन के चेहरे का रंग बता रहा था कि अब वो मुसीबत में फंस चुके हैं और “द हरिकेन” ने अगले ही पल उनके पेट और छाती के बीच के हिस्से पर प्रहार किया जिससे इंग्लिश स्टार घुटने टेकने पर मजबूर हो गए थे।

अपने प्रतिद्वंदी के आक्रामक रवैये का आभास करने के बाद जब नोलन अपने पैरों पर खड़े हुए तो भी केह्ल ने दबाव बनाए रखा था। उन्होंने आगे आकर राइट अपरकट और उसके तुरंत बाद लेफ्ट बॉडी हुक लगाया, आखिर में रिब्स पर शॉर्ट लेफ्ट नी से नोलन एक बार फिर नीचे जा गिरे।

इस बार नोलन रेफरी के काउंट का जवाब नहीं दे पाए और “द हरिकेन” ने पहले ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री में जगह बनाई।

ये भी पढ़ें: ONE Championship के इतिहास के सबसे शानदार वर्ल्ड टाइटल सबमिशन

विशेष कहानियाँ में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 928844
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 40
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 92
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 35
Jarred Brooks Gustavo Balart ONE Fight Night 24 65
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 38
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 150
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 30