साल 2019 के टॉप-5 स्टार एथलीट्स

The Netherlands' Regian Eersel pumps his first before his ONE Lightweight Kickboxing World Title bout

साल 2019 ONE Championship के नजरिए से काफी शानदार रहा है, कई नए चेहरे उभरकर सामने आए हैं और बेहतर ढंग से अलग-अलग डिविजन का भार अपने कंधों पर संभाल लिया है।

जिन एथलीट्स को पहले से ही स्टार का दर्जा प्राप्त है, उन्होंने भी इस साल बखूबी अपना किरदार निभाया है लेकिन जिन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग स्पेशलिस्ट एथलीट्स को जीत की भूख है, उन्होंने ONE में नए रंग भर दिए हैं।

कई ऐसे एथलीट भी रहे हैं, जो कुछ ही महीनों के अंदर बड़े स्टार बन गए हैं और अब घर-घर में उनका नाम लोकप्रिय हो चुका है।

अब जब साल समाप्त होने की कगार पर है तो हम आपको साल 2019 में 5 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले एथलीट्स से अवगत कराने वाले हैं।

#1 रेगिअन इरसल

रेगिअन इरसल “द इम्मोर्टल” ने साल 2019 की शुरुआत किकबॉक्सिंग के बड़े स्टार के रूप में की थी। वो अप्रैल 2018 में मिली ब्रैड “क्वेक” रिडल पर मिली जीत से ही अपनी जबरदस्त फॉर्म को जारी रखे हुए थे, जो ONE Super Series का सबसे पहला मैच रहा।

हालांकि किसी ने नहीं सोचा होगा कि 27 वर्षीय एथलीट इस दशक के अंत तक लाइटवेट डिविजन में जा चुके होंगे।

“द इम्मोर्टल” ने फरवरी 2019 में हुए ONE: CALL TO GREATNESS में एंथनी “द एसासिन” एंजोक्वानी को नॉकआउट से हराकर साल की शुरुआत की थी और इस एक जीत के सहारे उन्हें ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला था।

चैंपियनशिप के लिए मई में हुए ONE: ENTER THE DRAGON में उन्होंने डच स्ट्राइकिंग लैजेंड नीकी होल्ज़कन को चैलेंज किया था और अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बलबूते उन्हें इस स्पोर्ट का सबसे प्रतिष्ठित टाइटल अपने नाम किया।

दोनों के बीच पहला मैच धमाकेदार साबित हुआ था और होल्ज़कन को अक्टूबर में ONE: DAWN OF VALOR में रीमैच मिला और वो इरसल के साथ हिसाब बराबर करने को बेहद उत्सुक थे।

इस बार इरसल ने डिविजन के टॉप पर अपना स्थान पक्का कर लिया था क्योंकि इस बार उन्होंने पहले से भी बेहतर प्रदर्शन किया था। इन लगातार 3 जीत ने उन्हें उभरते हुए सितारे से दुनिया के बेस्ट एथलीट्स में शामिल कर दिया था।

#2 इलियास एनाहाचि

ONE के नए चेहरों में से एक इलियास एनाहाचि “ट्वीटी” के सामने पेचडम पेटयिंडी एकेडमी “द बेबी शार्क” के रूप में कड़ी चुनौती इंतज़ार कर रही थी। अगस्त में हुए ONE: DREAMS OF GOLD में उन्हें पेचडम के खिलाफ ONE फ़्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला।

डच-मोरक्कन एथलीट चैलेंज के लिए तैयार थे और जब उन्होंने तीसरे राउंड में थाई एथलीट को नॉकआउट से हराया तो पूरी दुनिया देखती ही रह गई।

फैंस 23 वर्षीय सेंसेशन को अधिक से अधिक देखने के लिए उत्सुक थे। नवंबर में हुए ONE: AGE OF DRAGONS में उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया और वांग वेंगफ़ेंग को हराकर अपनी पुरानी हार का भी हिसाब बराबर किया था।

एनाहाचि चाहे ONE Super Series में साल 2019 के आखिरी 6 महीने में नजर आए हों लेकिन कुछ ही समय में उन्होंने दर्शा दिया है कि वो फ़्लाइवेट डिविजन के सबसे बड़े स्टार हैं।

#3 गुयेन ट्रान ड्युए नट

🤯 EPIC KNOCKOUT 🤯

🤯 EPIC KNOCKOUT 🤯Nguyen Tran Duy Nhat 🇻🇳 notches another stunning finish against Yuta Watanabe!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEEOGHTW🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, November 22, 2019

सितंबर में हुए ONE: IMMORTAL TRIUMPH में वियतनाम के गुयेन ट्रान ड्युए नट बड़े और प्रसिद्ध स्टार्स में से एक रहे और अपने घरेलू फैंस के सामने उन्होंने जबरदस्त अंदाज में जीत दर्ज कर ग्लोबल फैंस को भी अपने नाम से अवगत कराया था।

ड्युए नट ने मलेशिया के अज़वान शे विल को नॉकआउट कर ये दर्शाया था कि उनके देश से आने वाले स्ट्राइकर्स बड़ी लीग्स के लायक हैं।

उन्होंने नवंबर में हुए ONE: EDGE OF GREATNESS में रिंग में वापसी की, जहाँ उन्हें जापान के युता वतनबे पर जीत मिली और अपने नाम एक और शानदार नॉकआउट जीत दर्ज की थी।

इस प्रदर्शन के सहारे वियतनामी स्ट्राइकर नेशनल से इंटरनेशनल स्टार बन चुके थे और साल 2020 में वर्ल्ड टाइटल जीतने के मौके तलाशने वाले हैं।

#4 थान ली

Thanh Le knocks out former ONE Lightweight World Champion Kotetsu Boku in the very first round!

👊 IT’S GOODNIGHT, IRENE 👊Thanh Le MMA knocks out former ONE Lightweight World Champion Kotetsu Boku in the very first round!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp

Posted by ONE Championship on Friday, August 16, 2019

थान ली ने मई में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था और अगस्त तक आते-आते वो ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल के टॉप कंटेंडर बन चुके थे।

वियतनामी-अमेरिकी स्टार को ONE: FOR HONOR में युसुप सादुलेव पर नॉकआउट से जीत मिली थी और फिर ONE: DREAMS OF GOLD में उन्होंने पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन कोटेट्सू बोकु “नो फेस” को मात्र 88 सेकेंड में हराते हुए सुर्खियाँ बटोरी थीं।

इन 2 लगातार फिनिश से उन्होंने अपना 100-प्रतिशत फिनिशिंग रेट कायम रखा था, जिनमें 9 नॉकआउट और 1 सबमिशन शामिल रहा और जल्द ही वो फेदरवेट डिविजन के अगले बड़े स्टार बनने की लाइन में शामिल हो गए थे।

ली बेसब्री से वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इसके साथ ही वो अपने भारवर्ग में बदलाव कर मौजूदा ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन गुयेन “द सीटू एशियन” को कभी भी चैलेंज करने के लिए तैयार हैं।

#5 अयाका मियूरा

Japanese 🇯🇵 phenom Ayaka Miura secures a stunning submission win over former ONE Strawweight World Title challenger Samara Santos!

Japanese 🇯🇵 phenom Ayaka Miura secures a stunning submission win over former ONE Strawweight World Title challenger Samara Santos!📺: Check local listings for global TV broadcast📱: Watch on the ONE Super App 👉http://bit.ly/ONESuperApp

Posted by ONE Championship on Friday, August 2, 2019

जापान की ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट अयाका मियूरा ने साल 2019 में 2 शानदार जीत दर्ज करते हुए ONE में अपना कद ऊंचा करने में सफलता पाई है।

The Tribe Tokyo MMA मेंबर अभी तक 2 पूर्व ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स को हरा चुकी हैं और वो साल 2020 में “द पांडा” जिओंग जिंग नान के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं।

फरवरी में हुए ONE: CALL TO GREATNESS में उन्होंने केवल 73 सेकेंड में लौरा बालिन “ला ग्लैडियाडोरा” को सबमिट किया था। उसके बाद अगस्त में हुए ONE: DAWN OF HEROES में उनके सामने समारा सेंटोस को दूसरे राउंड में टैप आउट करने पर मजबूर किया था।

उनकी प्रतिद्वंदियों को पहले से मालूम था कि अयाका किस रणनीति पर काम करने वाली हैं, इसके बावजूद उन्हें रोक पाना लगभग असंभव था और इसी चीज ने उनकी जीत को और भी खास बना दिया था। मियूरा का स्कार्फहोल्ड आर्मलॉक उनका जैसे ट्रेडमार्क मूव है और अभी तक अपने करियर में वो 5 मुकाबलों को फिनिश कर चुकी हैं। जाहिर है कि वो टॉप लेवल की सबसे प्रभावशाली एथलीट्स में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं।

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या आने वाले साल में जब उन्हें कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा तो क्या उनका सबमिशन काम आएगा। इस सफर की शुरुआत 10 जनवरी को होने वाले ONE: A NEW TOMORROW में माइरा मज़ार के साथ मुकाबले से हो रही है।

ये भी पढ़ें: बैंकॉक में पूजा तोमर को हराने के लिए स्टैम्प फेयरटेक्स का सिंपल प्लान

ONE Championship के साल 2020 के पहले लाइव इवेंट ONE: A NEW TOMORROW के लिए हो जाइए तैयार!

बैंकॉक | 10 जनवरी | टिकेट्सClick here  |  TV: भारत में दोपहर 3:30 बजे से देखें

विशेष कहानियाँ में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 112 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 52
superlek kade
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Kade Ruotolo Francisco Lo ONE Fight Night 21 15
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 65
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 46
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 39