ONE: FIRE & FURY की टॉप-5 हाइलाइट्स

Joshua Pacio defeats Alex Silva ONE FIRE FURY DC IMGL4710

2020 में ONE Championship की मॉल ऑफ एशिया एरीना में हुई साल की पहली ट्रिप ही यादगार साबित हुई, जहां एक के बाद एक कांटे की बाउट देखने को मिलीं।

इस शुक्रवार, 31 जनवरी को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ने कैलेंडर ईयर के अपने दूसरे इवेंट ONE: FIRE & FURY में स्थानीय फैंस और दुनियाभर के प्रशंसकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया।

इस दौरान नए दावेदार उभरकर आए, पुराने दिग्गजों ने अपने जीत के क्रम को जारी रखा और स्ट्रॉवेट डिविजन के किंग ने अपने टाइटल को फिर से बचा लिया।

इससे पहले कि हम अगले ब्लॉकबस्टर इवेंट का इंतजार करें, आइए जानते हैं फिलीपींस के मनीला में उस अद्भुत रात में हुए कुछ बेहतरीन मैचों के बारें में।

#1 पांच राउंड तक चले मैच में पैचीओ ने बरकरार रखा वर्ल्ड टाइटल

https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/2944003339046751/

ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ और पूर्व टाइटल होल्डर एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा के बीच हुए 25 मिनट के क्लासिक मैच का दुनियाभर के प्रशंसकों ने आनंद उठाया।

ये एक स्ट्राइकर बनाम ग्रैपलर की खासियत वाली बाउट थी, जो पूरे इवेंट में सबसे आकर्षण का केंद्र रही। इसमें दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे को पराजित करने के लिए बेहतरीन दांव दिखाए।

स्थानीय दर्शकों के लोकल हीरो ने अपने प्रतिद्वंदी को लो किक, घुटने और पंचेज के साथ चुनौती दी, जबकि ब्राजीलियन एथलीट ने टेकडाउंस से विरोधी को परास्त करने कोशिश की। “लिटल रॉक” पहले दो राउंड में कुछ ही हिट करने में सक्षम रहे लेकिन दूसरे राउंड के अंतिम क्षणों में वो हेड और आर्म चोक के साथ विरोधी के हौसलों को तोड़ने के लिए आगे आए।

तीसरे राउंड में पैचीओ को जब मौका मिला, तब उन्होंने अपनी बॉक्सिंग की आड़ में घुटनों से भी जोरदार प्रहार किए। फिर भी सिल्वा ने टेकडाउंस से स्कोर किया। उन्होंने गार्ड लेते हुए चौथे राउंड में नी-बार की मदद से विरोधी के मन में सबमिशन का खौफ बनाए रखा। इन सबके बावजूद फिलीपीनो एथलीट ने अपने डिफेंस को बनाए रखा और हमलों से बचने में हर बार वे सफल रहे।

“लिटल रॉक” ने पांचवें और आखिरी राउंड में ग्रैपलिंग क्षमता की मदद से मैच में पकड़ बनाए रखनी जारी रखी। हालांकि, Team Lakay के प्रतिनिधि मैच के दौरान कहीं से अपनी हार को लेकर हैरान या परेशान नजर नहीं आए।

आखिर में पैचीओ ने अपनी सबसे खतरनाक स्ट्राइकिंग और बेहतर किए गए ग्राउंड के खेल से ये निश्चित कर लिया था कि सर्वसम्मत निर्णय से आने वाले परिणाम में वो ही जीत हासिल करेंगे। इस जीत के साथ वो दो बार स्ट्रॉवेट के खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाले एकमात्र एथलीट बन गए।

#2 मनीला में बस्ट ने किया फोलायंग को अपसेट

https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/2500620573380976/

पीटर “द आर्केंजल” बस्ट ने महज दो हफ्ते के नोटिस पर ही लोकल हीरो और पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपयिन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग का सामना करने की चुनौती स्वीकार कर ली थी।

डचमैन ने कम समय में होने वाले मैच के बावजूद सारी बाधाओं को पार किया और लोकल हीरो की घर वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की।

शुरुआती दौर में बस्ट ने मैच शुरू होते ही विरोधी की सीमा में आकर हेड किक और एक राइट हुक की मदद से अपना प्रभाव छोड़ा। कुछ ही समय में उन्होंने गिलोटिन चोक पर ध्यान लगाया और दांव आजमा दिया। दूसरे दौर में Team Lakay के दिग्गज ने गार्ड लिया। इन चीजों ने “द आर्केंजल” को अपने सबसे फेवरेट दांव ट्रायंगल आर्मबार को दिखाने के लिए मजबूर किया।

फोलायंग तीसरे और आखिरी राउंड में आते-आते लड़खड़ाने लगे लेकिन बस्ट पूरे जोश में थे। उन्होंने एक और हेड किक जड़ दी। उन्होंने विरोधी के खिलाफ स्टैंडिंग गिलोटिन चोक का इस्तेमाल करते हुए खुद को मैच में मजबूत करने की कोशिश की। हालांकि, जब “लैंडस्लाइड” उनकी पकड़ से छूट गए और उन्होंने खुद को अगले क्लिंच के लिए बचा लिया, तभी डचमैन ने अपने विरोधी की सीमा में जाकर उन पर और अधिक दबाव बनाना शुरू कर दिया।

फिर भी Team Lakay के प्रतिनिधि ने बाउट को शानदार हमले करते हुए मैच को बराबरी पर रखने की कोशिश की लेकिन वे कुछ भी हासिल नहीं कर पाए। “द आर्केंजल” मैच के दौरान पूरे नियंत्रण में दिखे और उन्होंने इसके परिणास्वरूप विभाजित निर्णय की बदौलत विरोधी के घर पर ही उन्हें पराजित कर दिया।

#3 शोको साटो का लगातार छठवां फिनिश

https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/623424054866814/

जापानी सुपरस्टार शोको साटो ने अपने बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एनकाउंटर के पहले राउंड में “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को ढेर करते हुए लगातार छठवीं बार फिनिश के जरिए जीत हासिल की।

इस डिविजन में 50 से ज्यादा जीत हासिल करने वाले Shooto बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन साटो ने 24 वर्षीय साउथ कोरियन स्ट्राइकिंग स्पेशलिस्ट को हराकर एक बार फिर खुद को अजेय रखने की काबिलियत जाहिर कर दी।

टोक्यो के एथलीट एक पंच से नीचे झुके लेकिन वो तुरंत ही विरोधी पर डबल लेग टेकडाउन के लिए बढ़ गए और वो उन्हें सर्कल वॉल तक ले जाने में सक्षम हो गए। उन्होंने “प्रीटी बॉय” को मात देने के लिए उनकी पीठ पर अपना नियंत्रण बनाया और पैरों से कैंची फंसाते हुए उन्हें नीचे गिरा दिया।

जापानी स्टार ने बॉडी फिगर फोर से विरोधी को जकड़ लिया और उसके सिर पर घूंसे मारे। क्वोन ने खड़े होकर दूर होने की कोशिश की लेकिन जब तक वो ऐसा कर पाते, इससे पहले ही साटो ने उनकी गर्दन को बुरी तरह जकड़ लिया था।

साटो ने तुरंत ही विरोधी की ठोड़ी के नीचे से अपना हाथ डालते हुए रियर-नेकेड चोक की कोशिश की और उन्हें टैप आउट होने के लिए मजबूर कर दिया।

#4 बिजली की रफ्तार से आक्रमण करते दिखे आदिवांग

https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/2507268809383018/

लिटो “थंडर किड” आदिवांग ने स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट के शुरुआती क्षणों में ही बिजली की रफ्तार से पोंगसिरी “द स्माइलिंग असासिन” मिटसाटिट पर प्रहार करने शुरू कर दिए थे।

26 वर्षीय Benguet के रहने वाले एथलीट ने अपने थाई विरोधी पर जबरदस्त पंचेज से प्रहार करते हुए उन्हें मैच के दौरान बैक फुट पर रखा। मैच के पहले मिनट में ही उन्होंने लेफ्ट हुक की मदद से विरोधी को गिरा दिया। वो पूरी तरह से विरोधी पर चढ़ गए और उन पर हेवी ग्राउंड स्ट्राइक्स की बौछार कर दी। हालांकि, “द स्माइलिंग असासिन” उनके हमलों से मुक्त होने में सफल रहे।

आदिवांग ने अपना दबदबा बनाए रखा और बाउट को ग्रैपलिंग बैटल में तब्दील कर दिया। एक वक्त पर मिटसाटिट ने अपनी पीठ को बचा लिया था लेकिन “थंडर किड” ने उनके हाथ को पकड़ लिया और कैनवस पर रोल हो गए।

फिलीपीनो एथलीट ने आखिरकार आधे गार्ड में रहने की स्थिति को पलट दिया। उन्होंने अपने दाहिने पैर के साथ विरोधी के सिर को जकड़ लिया और पावरफुल किमूरा में पकड़ लिया।

पहले राउंड में करीब दो मिनट शेष रहने और बचने का कोई रास्ता न होने के कारण “द स्माइलिंग असासिन” को टैप आउट होने के लिए मजबूर होना पड़ा।

#5 रोडलैक का आखिरी वक्त में नॉकडाउन

https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/807647326307879/

रोडलैक पी.के. साइन्चेमॉयथाईजिम और क्रिस शॉ ONE Super Series मॉय थाई बेंटमवेट क्लैश के दौरान बराबरी से एक-दूसरे के खिलाफ चुनौती पेश करते रहे। हालांकि, मैच के अंत तक ये साफ हो गया था कि थाई स्टार ही इस बाउट में विजयी होंगे।

Channel 7 Muay Thai वर्ल्ड चैंपियन ने शुरुआती दो राउंड में स्कॉटिश एथलीट के शरीर पर लेफ्ट हुक, दाएं हाथ से सिर और किक्स से पैर पर हमले किए।

फिर भी क्रिस शॉ मैच में पीछे नहीं हटे। वो पहले दौर में बार-बार जैब की कोशिश करते रहे और अगले राउंड में कोहनी और घुटनों की मदद से क्लिंच करने में व्यस्त नजर आए। इस तरह यूरोपियन एथलीट ने अपने विरोधो को मैट पर गिरा दिया।

आखिरी दौर में ग्लासगो के एथलीट ने विरोधी को अपरकट नी के जरिए काफी नुकसान पहुंचाया लेकिन रोडलैक अपने आक्रामक मोर्चे से पीछे नहीं हटे और उन पर लगातार हमले करते रहे।

जैसे ही अंतिम क्षण करीब आने वाले थे थाई एथलीट ने अपने विरोधी पर दाएं हाथ से जबरदस्त वार किए। फिर भी रौडलेक के फॉलोअप राइट लुक को ब्लॉक कर दिया गया लेकिन उनका लेफ्ट हुक उनकी चिन पर जाकर लग गया, जिसने उन्हें कैनवस पर गिरा दिया। इस प्रहार ने उनकी सर्वसम्मत निर्णय से होने वाली जीत को पक्का कर दिया।

ये भी पढ़ें: ब्रेंडन वेरा के अगले ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल डिफेंस की घोषणा

जकार्ता | 7 फरवरी | ONE: WARRIOR’S CODE | टिकेट्सयहां क्लिक करें  

*ONE Championship की ऑफिशियल मर्चेंडाइज़ के लिए यहां हमारी शॉप पर आएं

विशेष कहानियाँ में और

Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 54
IMG 0460
Janet Todd Phetjeeja Lukjaoporongtom ONE Fight Night 20 17 1
Rodtang Takeru Faceoff 165PressCon scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 55
Nieky Holzken Arian Sadikovic ONE Fight Night 11 43
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 54
Jeremy Pacatiw Tial Thang ONE 164 1920X1280 60
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 20