ONE: KING OF THE JUNGLE के टॉप-5 हाइलाइट्स

ONE Atomweight Kickboxing World Champion Janet Todd punches Stamp Fairtex

28 फरवरी को ONE Championship ने एक धमाकेदार इवेंट का आयोजन किया जिसने जाहिर तौर पर दुनिया भर के फैंस के मनोरंजन करने में सफलता पाई है।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE: KING OF THE JUNGLE का आयोजन हुआ और बाउट कार्ड में शामिल 11 मुकाबलों के दौरान कई लम्हें ऐसे रहे जो लोगों के लिए यादगार साबित हुए हैं।

2 एलीट लेवल के सुपरस्टार्स ने ONE Super Series वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती, 2 नए वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स उभर कर सामने आए और कुछ टैलेंटेड स्टार्स ने जबरदस्त अंदाज में जीत हासिल कर इस इवेंट को अपने लिए यादगार बनाया।

ONE एक और शानदार इवेंट का आयोजन कर उससे पहले हम ONE: KING OF THE JUNGLE के टॉप-5 हाइलाइट्स से अवगत कराने वाले हैं।

#1 मेन इवेंट में टॉड की स्टैम्प पर बड़ी जीत

Janet Todd 🇺🇸 edges out Stamp Fairtex 🇹🇭

American striking star Janet Todd 🇺🇸 edges out Stamp Fairtex 🇹🇭 by split decision to become the new ONE Atomweight Kickboxing World Champion! 🏆📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, February 28, 2020

जेनेट “JT” टॉड ने कहा था कि वो 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ रीमैच में ज्यादा आत्मविश्वास के साथ उतर रही हैं और यही आत्मविश्वास उन्हें ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला है

अमेरिकी एथलीट को अच्छी शुरुआत मिली और उन्होंने अपनी तेजी, बॉक्सिंग और लो किक्स से मैच के पहले 2 राउंड में अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी। यहाँ तक कि उन्होंने डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को हाई किक भी लगाई जो सीधी उनके जबड़े पर जाकर लगी थी।

हालांकि, स्टैम्प भी मैच में बने रहने की पूरी कोशिश कर रही थीं। Fairtex टीम की मेंबर ने चैलेंजर की लीड लेग पर प्रहार किया और अगले 2 राउंड में उन्हें दमदार राइट हैंड से भी खासी अच्छी बढ़त मिली थी।

थाई सुपरस्टार आखिरी राउंड में बेहद ज्यादा आक्रामक रुख अपना चुकी थीं लेकिन “JT” के पास इतनी एनर्जी बची थी कि वो अपनी बॉक्सिंग और किकिंग स्किल्स की मदद से मैच अपने नाम करने में सफल साबित हुईं।

आखिरी राउंड बेहद करीबी रहा लेकिन टॉड ने धैर्य नहीं खोया और विभाजित निर्णय से जीत हासिल कर वर्ल्ड चैंपियन बनीं।

#2 सैम-ए की मास्टरक्लास 

Sam-A Gaiyanghadao 🇹🇭 puts on a striking clinic

Sam-A Gaiyanghadao 🇹🇭 puts on a striking clinic against Rocky Ogden to become the inaugural ONE Strawweight Muay Thai World Champion! 🏆📺: How to watch 👉 http://bit.ly/KOTJWatch📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, February 28, 2020

सैम-ए गैयानघादाओ ने एक बार फिर इतिहास दिया है। लैजेंड सुपरस्टार ने 5 राउंड तक चले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई स्टार रॉकी ओग्डेन को हराकर पहला ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया है।

एक तरफ ओग्डेन ने आक्रामक शुरुआत की और लगातार अपने प्रतिद्वंदी को पीछे धकेलने की रणनीति पर काम कर रहे थे लेकिन वो थाई लैजेंड के वर्ल्ड-क्लास डिफेंस को भेद पाने में सफल नहीं हो पा रहे थे।

सैम-ए ने ना केवल अपना बचाव किया बल्कि लेग किक्स, बॉडी किक्स और स्ट्रेट लेफ्ट हैंड से अपने युवा प्रतिद्वंदी पर अटैक करना भी जारी रखा।

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने तीसरे राउंड में अच्छी शुरुआत की और यहाँ तक कि थाई सुपरस्टार को क्लिंचिंग पोजिशन से स्वीप करने में भी सफलता पाई। लेकिन इस राउंड के दूसरे चरण में सैम-ए ने जबरदस्त वापसी की और लेफ्ट एल्बो, नी और दूसरी लेफ्ट एल्बो लगाकर राउंड का अंत किया।

सैम-ए ने आखिरी राउंड्स में ज्यादा आक्रामक रुख अपनाया और लगातार अटैक करना जारी रखा। इसके साथ उन्होंने रॉकी के सिर पर कुछ क्लीन शॉट्स भी लगाए थे और कई बार अपने प्रतिद्वंदी को नीचे गिरने में भी सफलता प्राप्त की।

लैजेंड एथलीट की ओर से आए इस मास्टरक्लास प्रदर्शन ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई। अब वो ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के साथ-साथ मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन भी हैं।

#3 एटो ने खान को 99 सेकेंड में सबमिशन से हराया

OWS winner Kimihiro Eto 🇯🇵 submits Amir Khan 🇸🇬

OWS winner Kimihiro Eto 🇯🇵 submits Amir Khan 🇸🇬 via rear-naked choke just 99 seconds into the first round! ⏱📺: How to watch 👉 http://bit.ly/KOTJWatch📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, February 28, 2020

किमिहीरो एटो ने होमटाउन हीरो अमीर खान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केवल 99 सेकेंड में मैच अपने नाम कर लिया था।

इस लाइटवेट कॉन्टेस्ट में जापानी ग्रैपलर लगातार टेकडाउन का प्रयास कर रहे थे लेकिन उनके पूर्व पार्टनर ने बेहद अच्छा डिफेंस किया, क्लिंचिंग पोजिशन में आए और उन्हें फेंस की तरफ धकेला।

एटो जल्द ही उस पोजिशन में आ गए जिसमें कुछ सेकेंड पहले खान थे और इस बार उन्होंने सिंगापुर के एथलीट को मैट पर गिराने में सफलता पाई और फिनिश का प्रयास किया।

खान ने अपने प्रतिद्वंदी के चंगुल से बाहर निकलने की कोशिश की और इस दौरान वो अपनी बैक एटो की तरफ कर बैठे। जापानी एथलीट को मैच को फिनिश करने के लिए जो पोजिशन चाहिए थी वो उन्हें मिल चुकी थी।

उन्होंने बिना देरी किए अपना हाथ Evolve टीम के एथलीट की चिन के नीचे घुसाया और रीयर-नेकेड चोक लगाकर मैच अपने नाम किया।

#4 अकियामा का परफेक्ट राइट हुक

Yoshihiro Akiyama 🇯🇵🇰🇷 drops Sherif Mohamed 🇪🇬

Martial arts legend Yoshihiro Akiyama 🇯🇵🇰🇷 drops Sherif Mohamed 🇪🇬 with a DEVASTATING right hook for the first-round knockout!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/KOTJWatch📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, February 28, 2020

केवल 3 मिनट में योशिहीरो “सेक्सी यामा” अकियामा ने बता दिया कि आखिर उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक क्यों माना जाता है।

इस वेल्टरवेट कॉन्टेस्ट में शरीफ “द शार्क” मोहम्मद ने आक्रामक शुरुआत की और अकियामा पर पंचों की बरसात कर दी थी। इससे जापानी-दक्षिण कोरियाई लैजेंड नीचे भी गिर पड़े थे लेकिन बिना कोई समय गंवाए वो वापस अपने पैरों पर आ खड़े हुए।

हालांकि, मिस्र के स्टार उनपर लगातार पंचों से दबाव बना रहे थे लेकिन अकियामा ने भी काउंटर स्ट्राइकिंग करनी शुरू कर दी। अपने प्रतिद्वंदी को क्षति पहुंचाने के लिए उन्होंने राइट हैंड और दमदार लेग किक्स का इस्तेमाल किया।

आखिर में 44 वर्षीय जापानी स्टार की तरफ से सही समय पर और सटीक निशाने पर स्ट्राइक लैंड हुई जिससे मैच को अंतिम रूप भी मिला।

जैसे ही मोहम्मद ने आगे आकर अटैक करने की कोशिश की, तभी अकियामा ने उन्हें राइट हुक लगाते हुए नीचे गिरा दिया। इसके बाद राइट हैंड ने मैच को अंतिम रूप दिया।

#5 टियो को तीसरे राउंड में स्टॉपेज से जीत

Tiffany "No Chill" Teo 🇸🇬 FINISHES Ayaka Miura 🇯🇵

Tiffany "No Chill" Teo 🇸🇬 FINISHES Ayaka Miura 🇯🇵 to earn a shot at Xiong Jing Nan's ONE Strawweight World Title!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/KOTJWatch📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, February 28, 2020

टिफनी “नो चिल” टियो ने अयाका मियूरा के ग्रैपलिंग अटैक से पार पाते हुए तीसरे राउंड में स्टॉपेज से जीत दर्ज की और ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट भी हासिल कर लिया है।

टीम Highlight Reel की प्रतिनिधि ने पहले राउंड में आर्म-ट्रायंगल चोक और कई स्कार्फ होल्ड अमेरिकाना से भी बेहतरीन अंदाज में बचाव किया।

लेकिन आखिरी 2 राउंड में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मियूरा के टेकडाउन के प्रयासों को विफल किया, पंच और लीड लेग पर किक्स लगाईं, जिससे उनकी प्रतिद्वंदी थकी हुई नजर आने लगी थीं।

इस सब के बाद आखिरी राउंड के आखिरी क्षणों में उन्होंने अनोखे अंदाज में फिनिश का प्रयास किया।

जब जापानी एथलीट टेकडाउन का प्रयास कर रही थीं, टियो ने आसानी से उनके खिलाफ अपना बचाव किया। जैसे ही मियूरा सिंगल लेग टेकडाउन के लिए आगे आईं सिंगापुर की स्टार ने आगे आकर उनकी बॉडी पर पंचों और एल्बोज़ की बरसात कर दी। मैच को समाप्त होने में केवल 15 सेकेंड बाकी थे तभी रेफरी ने मैच को रोक दिया।

ये भी पढ़ें: ONE: KING OF THE JUNGLE के विजेताओं का सामना किन एथलीटों के साथ हो सकता है?

हमारे सर्वे में हिस्सा लेकर VVIP अनुभव जीतें!

विशेष कहानियाँ में और

Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 45 scaled
Sage Northcutt Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 10 33
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 67
Kang Ji Won Buchecha WINTERWARRIORS 1920X1280 14
Shinji Suzuki Han Zi Hao ONE 166 5 scaled
Danny Kingad Yuya Wakamatsu ONE 165 19 scaled
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 6 scaled
Saemapetch Fairtex Mohamed Younes Rabah ONE Fight Night 19 1 scaled
Oumar Kane Patrick Schmid ONE on TNT I 6
Amy Pirnie Shir Cohen ONE Fight Night 25 51
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 48
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 4