ONE: FIRE AND FURY के स्टार्स के टॉप-5 नॉकआउट

Eduard Folayang knocks out Shinya Aoki in SIngapore

यदि आप स्ट्राइकिंग के फैन हैं तो ONE: FIRE & FURY आपके लिए एकदम सही इवेंट है जहाँ आपको पंच, नी, किक्स और एल्बोज भी देखने को मिलेंगी।

शुक्रवार, 31 जनवरी को फिलीपींस की राजधानी मनीला में मॉय थाई और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सबसे बेहतरीन एथलीट्स सर्कल में एंट्री लेने वाले हैं। इन एथलीट्स के पिछले मैचों के प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि ये अपनी फिनिशिंग की काबिलियत से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

मॉल ऑफ एशिया एरीना में किस तरह के मैच आपको देखने को मिलेंगे, ये बताने के लिए इस आर्टिकल में हम ONE: FIRE & FURY के स्टार्स के टॉप-5 नॉकआउट आपके सामने रख रहे हैं।

#1 पैचीओ का नॉकआउट ऑफ द ईयर

जोशुआ “द पैशन” पैचीओ ने जब पिछले साल जनवरी में योसूके “द निंजा” सारूटा के खिलाफ अपना पहला मैच लड़ा था तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 4 महीने बाद ही हुए ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल रीमैच में वो पहले ही सोचकर आए थे कि उन्हें जजों द्वारा निर्णय नहीं चाहिए।

ONE: ROOTS OF HONOR में हुए इस मैच के चौथे राउंड में पैचीओ ने जीत हासिल की थी। जैसे ही सारूटा ओवरहैंड लगाने के लिए आगे बढे तभी पैचीओ ने नीचे झुककर जबरदस्त लेफ्ट हैंड लगाया।

उसके तुरंत बाद “द पैशन” आगे बढ़े और शानदार राइट हेड किक लगाई और ये किक सटीक निशाने पर जाकर लगी और अगले ही पल मैच रोक दिया गया। उनका ये मूव साल 2019 का नॉकआउट ऑफ द ईयर भी साबित हुआ और इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर टाइटल भी अपने नाम किया था।

ONE: FIRE & FURY में अब पैचीओ को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा के खिलाफ मेन इवेंट में अपना टाइटल डिफेंड करना है।

#2 फोलायंग का शानदार प्रदर्शन

साल 2016 में हुए ONE: DEFENDING HONOR में एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग ने शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी को चौंकाते हुए ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।

फोलायंग ने पहले 2 राउंड में डिफेंसिव रणनीति अपने रखी थी लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने जापानी एथलीट पर फ़्लाइंग नी लगाकर टेकडाउन किया। एओकी ने आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन तब तक उन्हें क्षति पहुंच चुकी थी और फोलायंग ने इसी दौरान उन्हें एक और दमदार नी लगाई।

फोलायंग ने पंच लगाने जारी रखे और फेंस की ओर धकेलते हुए एओकी को एक और नी लगाई। जापानी स्टार वापसी की स्थिति में नहीं थे और फोलायंग की ओर से आ रहे लगातार राइट हैंड्स के सामने डिफेंस करने में वो नाकाम रहे और तीसरे राउंड में 41 सेकेंड गुजर जाने के बाद मैच समाप्त हो गया।

#3 पेचडम की लेफ्ट किक को रोक पाना नामुमकिन

ONE Super Series में “द बेबी शार्क” पेचडम पेटयिंडी एकेडमी द्वारा ONE: PURSUIT OF POWER में जोश “टाइमबॉम्ब” टोना के खिलाफ किया गया ऐसा फिनिश कम ही देखने को मिलता है।

टोना ने कई बार पेचडम की लेफ्ट राउंडहाउस किक का सामना किया और दूसरे राउंड में वो उसे पकड़ने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन वो उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई थी।

थाई स्टार बेहद तेजी से आगे बढ़कर अपनी ट्रेडमार्क स्ट्राइक लगा रहे थे और उनके प्रतिद्वंदी के पास इस अटैक का शायद ही कोई जवाब मौजूद था। “द बेबी शार्क” की शिन उनके प्रतिद्वंदी की बॉडी को काफी क्षति पहुंचा रही थी, उसके बाद उनकी नी सीधे टोना के जबड़े से जा टकराई और टोना नीचे गिर पड़े। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन एथलीट रेफरी के काउंट का जवाब नहीं दे पाए।

#4 मोमोटारो ने तोड़ा रिकॉर्ड

⏱ 41 SECONDS ⏱ Momotaro records the FASTEST KNOCKOUT in ONE Super Series history with a ferocious finish of Muay Thai World Champion Singtongnoi!

⏱ 41 SECONDS ⏱Momotaro records the FASTEST KNOCKOUT in ONE Super Series history with a ferocious finish of Muay Thai World Champion Singtongnoi!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, September 6, 2019

पिछले साल सितंबर में हुए ONE: IMMORTAL TRIUMPH में मोमोटारो को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मिली थी, जब उन्होंने लैजेंड एथलीट को ONE Super Series के इतिहास में सबसे तेज नॉकआउट का शिकार बनाया था।

इस सब की शुरुआत स्पिनिंग बैक फिस्ट से हुई, जिससे सिंगटोंगनोई पोर टेलाकुन लडखडाने लगे और उसके बाद उनपर पंच, नी और एल्बोज की बरसात कर दी। थाई स्टार डटे रहने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इस दौरान वो अपनी चिन (ठोड़ी)  को छुपा नहीं पाए और मोमोटारो ने इसी मौके जा फायदा उठाते हुए जबरदस्त लेफ्ट हैंड जड़ दिया।

सिंगटोंगनोई किसी तरह अपने पैरों पर खड़े होने में सफल रहे लेकिन एक राइट हुक ने उन्हें एक बार फिर नीचे गिरा दिया और मात्र 41 सेकेंड में जीत दर्ज की।

मोमोटारो का सामना 31 जनवरी को इस हाई-प्रोफाइल मॉय थाई मैच में पेचडम से होने वाला है।

#5 क्वोन का धमाकेदार डेब्यू

Kwon Won Il scores an emphatic TKO in his ONE debut, taking out Anthony Engelen at 1:07 of Round 1!

Kwon Won Il scores an emphatic TKO in his ONE debut, taking out Anthony Engelen at 1:07 of Round 1!Watch the full event LIVE & FREE on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp | TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Saturday, January 19, 2019

पिछले कुछ सालों में कम ही मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट ऐसे रहे हैं जिन्होंने ग्लोबल स्टेज पर खुद को साबित किया है और क्वोन वोन इल “प्रीटी बॉय” उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने ONE: ETERNAL GLORY में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

दक्षिण कोरिया के उभरते हुए सितारे को एंथनी एंगलेन को नॉकआउट करने में करीब 1 मिनट का ही समय लगा था। उन्होंने इंडोनेशियन स्टार की चिन पर दमदार स्ट्रेट राइट हैंड लगाया था।

क्वोन वोन ने इसके बाद ग्रांड एंड पाउंड अटैक किया और रेफरी को मात्र 67 सेकेंड बाद मैच रोकना पड़ा था।

क्वोन का सामना अब Shooto बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन शोको साटो से होने वाला है और इस मैच के विजेता को बेंटमवेट डिविजन के टॉप पर पहुंचने का एक मौका मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें: ONE FIRE AND FURY के स्टार्स के टॉप-5 सबमिशन

मनीला | 31 जनवरी | ONE: FIRE & FURY | टिकेट्सयहां क्लिक करें  

*ONE Championship की ऑफिशियल मर्चेंडाइज़ के लिए यहां हमारी शॉप पर आएं

विशेष कहानियाँ में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 112 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 52
superlek kade
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Kade Ruotolo Francisco Lo ONE Fight Night 21 15
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 65
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 46
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 39