साल 2019 में आखिरी 3 महीने के ONE Super Series के टॉप-5 प्रदर्शन
ONE चैंपियनशिप के एथलीट्स हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं लेकिन पिछले 3 महीने कई मायनों में खास और यादगार साबित हुए हैं।
अक्टूबर से लेकर दिसंबर का वक्त काफी दिलचस्प साबित हुआ है और इसी दौरान हमें ONE Super Series में कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं।
इस आर्टिकल में हम ONE Super Series में हुए साल 2019 के आखिरी 3 महीने के टॉप-5 प्रदर्शन से अवगत कराने वाले हैं।
#1 पेट्रोसियन का ऑल-राउंड प्रदर्शन
🥊 THE GREATEST OF ALL TIME 🥊Giorgio Petrosyan defeats Samy Sana via unanimous decision to claim the ONE Featherweight Kickboxing World Grand Prix Championship and US$1 million! 💰📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019
मौजूदा समय में जियोर्जियो पेट्रोसियन “द डॉक्टर” दुनिया के सबसे बेहतरीन फेदरवेट किकबॉक्सर्स में से एक हैं। ONE: CENTURY PART II में उन्होंने इस बात को साबित भी कर दिया था।
ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रांप्री फाइनल मुकाबले में उन्होंने सैमी सना “AK 47” को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।
यह भी पढ़ें: साल 2019 में आखिरी 3 महीने के टॉप-5 नॉकआउट
पूरी बाउट के दौरान पेट्रोसियन राइट हुक-स्ट्रेट लेफ्ट कॉम्बिनेशन लगाने के प्रयास करते रहे लेकिन जब सैमी ने काउंटर अटैक करने की कोशिश की तो पेट्रोसियन का डिफेंस देखने वाला लम्हा रहा।
इसके बाद “द डॉक्टर” ने अपने प्रतिद्वंदी को अपरकट भी लगाए और लगातार किक्स से प्रहार भी करते रहे, आखिरकार तीन राउंड के कड़े संघर्ष के बाद उन्हें जीत हासिल हुई थी।
#2 नोंग-ओ ने बताया कि उन्हें महान फाइटरों की सूची में शामिल क्यों किया जाता है
🔥 BOUT OF THE NIGHT 🔥Nong-O Gaiyanghadao knocks out Saemapetch Fairtex with a MASSIVE right hand to remain the one and only ONE Bantamweight Muay Thai World Champion!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEEOGHTW🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, November 22, 2019
ONE: EDGE OF GREATNESS में नोंग-ओ ग्यांगडाओ को सैमापेच फेयरटेक्स के खिलाफ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना था जिसमें वो सफल भी साबित हुए।
4 राउंड के जबरदस्त एक्शन के बीच हमें नोंग-ओ के बेहतरीन पंच, एल्बो, नी और किक्स भी देखने को मिली थीं।
यह भी पढ़ें: साल 2019 में आखिरी 3 महीने के टॉप-5 प्रदर्शन
दूसरे राउंड में चैंपियन ने सैमापेच को अपरकट लगाते हुए 2 बार हारने की स्थिति में ला खड़ा किया था लेकिन सैमापेच ने हिम्मत ना हारते हुए दोनों बार रेफरी के काउंट का जवाब देकर आगे लड़ना जारी रखा।
हालांकि तीसरे और चौथे राउंड में ज्यादा समय फेयरटेक्स, नोंग-ओ पर हावी रहे लेकिन चैंपियन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए नॉकआउट के जरिए इस मुकाबले में जीत हासिल की थी।
#3 पूरे मुकाबले के दौरान इरसल, होल्ज़कन पर हावी रहे
🤜 WHAT A REMATCH 🤛In another five-round battle between the Netherlands' 🇳🇱 best strikers, Regian "The Immortal" Eersel outstrikes Nieky "The Natural" Holzken to successfully defend the ONE Lightweight Kickboxing World Title!📺: How to watch 👉 bit.ly/ONEDAWNVALOR🏨: Book your hotel 👉 hotelplanner.com📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, October 25, 2019
ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन नीदरलैंड्स के रेगिअन इरसल का सामना ONE: DAWN OF VALOR में हमवतन नीकी होल्ज़कन से हुआ था। मुकाबले के दौरान उनकी स्ट्राइकिंग स्किल्स के सामने होल्ज़कन संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे।
शुरुआत से ही इरसल ने बाउट को डोमिनेट करना शुरू कर दिया था और पहले ही राउंड में उन्हें अपने प्रतिद्वंदी को नॉकडाउन करने में भी सफलता मिली।
इस बीच होल्ज़कन ने काउंटर अटैक किया और जब लगने लगा कि वो पूरी तरह वापसी कर चुके हैं तभी इरसल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बाकी मुकाबले पर अपना वर्चस्व कायम रखा था।
ताकतवर पंच से लेकर जबरदस्त कॉम्बिनेशन के सामने होल्ज़कन टिक नहीं पाए और आखिर में उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया।
#4 सैम-ए का ऐतिहासिक प्रदर्शन
🏆 ONE STRAWWEIGHT KICKBOXING WORLD CHAMPION 🏆
🏆 ONE STRAWWEIGHT KICKBOXING WORLD CHAMPION 🏆In a back-and-forth five-round thriller, Muay Thai legend Sam-A Gaiyanghadao 🇹🇭 earns a unanimous decision victory over Wang Junguang!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEMOGHowToWatch🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, December 6, 2019
सैम-ए गैयानघादाओ का नाम मॉय थाई के महान फाइटर्स में शुमार किया जाता है लेकिन नए नियमों के साथ तालमेल बैठाना कभी भी आसान नहीं होता।
ONE: MARK OF GREATNESS में उन्हें वांग जनगुआंग “गोल्डन बॉय” के खिलाफ ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना था।
चैंपियन के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि “गोल्डन बॉय” को धमाकेदार शुरुआत मिली थी जिससे सैम-ए पर दबाव बढ़ रहा था।
इस बीच सैम-ए ने जिस तरह की डिफेंसिव रणनीति अपनाई उससे उन्हें पूरी दुनिया से वाहवाही मिली। एक समय लगने लगा था कि सैम-ए की इस मुकाबले में हार तय है लेकिन काउंटर अटैक करते हुए उन्होंने आखिरी राउंड्स में मुकाबले का रुख अपनी ओर कर लिया था जिससे उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली।
#5 डेब्यू बाउट में ही नाइटो बने बड़े स्टार
In the only ONE Super Series Muay Thai bout of the night, Taiki Naito stops Alexi Serepisos with a Round 3 knockout!📺: How to watch 👉 bit.ly/ONEDAWNVALOR🏨: Book your hotel 👉 hotelplanner.com📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, October 25, 2019
जापान के टाईकी नाइटो “साइलेंट स्निपर” ने ONE: DAWN OF VALOR में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था जहाँ उनका सामना अलेक्सी सेरपिसोस “फेट” से हुआ।
नाइटो जो शूट बॉक्सिंग सुपर बेंटमवेट चैंपियन रहे हैं, उन्होंने पहले राउंड में जबरदस्त लेग किक्स से अपने प्रतिद्वंदी को चोट पहुंचाने की कोशिश की। इन किक्स से दूसरे राउंड में अलेक्सी को अपने स्टांस में बदलाव करना पड़ा लेकिन नाइटो ने फिर वही रणनीति अपनाई और लेग किक्स लगाना जारी रखा।
तीसरे राउंड में आखिरकार राइट हैंड्स और नी के तुरंत बाद राइट हुक से अलेक्सी बच नहीं पाए और नीचे गिर पड़े।
इसके बावजूद अलेक्सी रेफरी के काउंट का जवाब देने में सफल रहे लेकिन नाइटो ने बिना समय गंवाए पहले अपरकट लगाया और उसके तुरंत बाद नी से अलेक्सी उबर पाने में असफल रहे।
यह भी पढ़ें: साल 2019 में आखिरी 3 महीने के टॉप-5 सबमिशन