ONE: MARK OF GREATNESS के सितारों के टॉप-5 सबमिशन

Jihin Radzuan submits Jomary Torrest with a triangle choke

6 दिसंबर को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित होने वाले ONE: MARK OF GREATNESS इवेंट में दुनिया के कई बेहतरीन स्ट्राइकर्स और यहाँ तक कि एक से बढ़कर एक ग्रैपलर्स भी हिस्सा ले रहे हैं।

फाइट कार्ड में शामिल ऐसे कई योद्धा हैं जिन्हें सब्मिशन में जैसे महारथ हासिल है। इसलिए यहाँ हम आपको ONE: MARK OF GREATNESS के सितारों के टॉप-5 सबमिशन दिखाने वाले हैं।

#1 जिहिन राड़ज़ुआन के ट्रायंगल से निकल पाना मुश्किल

ONE: MASTERS OF DESTINY में जिहिन राड़ज़ुआन “शैडो कैट” ने अपने घरेलू फैंस के सामने जोमारी टॉरेस को पहले ही राउंड में हरा दिया था।

जिहिन ने पहले तो अपनी प्रतिद्वंदी पर आर्मबार लगाया लेकिन किसी तरह जोमारी आर्मबार के चंगुल से निकलने में सफल रहीं। आर्मबार से तो वो निकल चुकी थीं लेकिन कुछ समय बाद ही वो ट्रायंगल में जा फंसी, वो जितना इससे निकलने की कोशिश कर रही थीं उतना ही इसमें फंसती चली गईं और 3 मिनट से कुछ सेकेंड ज्यादा चली इस फाइट में उन्हें हार मिली।

ONE: MARK OF GREATNESS में उनका सामना डेनिस ज़ाम्बोआंगा का सामना करना है।

यह भी पढ़ें: अलावेर्दी रामज़ानोव जानते हैं चेंगलोंग को हराने का रास्ता

#2 अगिलान थानी ने अमितेश चौबे को सबमिट किया

ONE: VISIONS OF VICTORY में अगिलान थानी “एलीगेटर” की बेहतरीन ग्रैपलिंग स्किल्स के आगे अमितेश चौबे की एक ना चली।

एक समय लग रहा था कि अमितेश को पहले ही राउंड में यहाँ एकतरफा हार मिलने वाली है लेकिन किसी तरह वो दूसरे राउंड में प्रवेश करने में सफल रहे। ब्रेक के बाद भी अमितेश की मुश्किलें खत्म नहीं हुईं और दूसरे राउंड के पहले ही मिनट में उन्हें हार मिली थी।

मलेशियाई अगिलान थानी ने अपने प्रतिद्वंदी को हाई-क्रोच टेकडाउन कर अगले ही पल अमितेश के बाएं हाथ को निशाना बनाया, इससे भारतीय फाइटर बाहर नहीं निकल पाए और अंत में टैप आउट कर दिया। 6 दिसंबर को अगिलान का सामना डांटे शिरो से होना है।

#3 रीस मक्लारेन का डी’आर्स चोक

ब्राजीलियन जिउ-जित्सू ब्लैक बेल्ट होल्डर रीस मैकलेरन ने ONE: LEGENDS OF THE WORLD में अनाटपोंग बनराड पर जबरदस्त टेकडाउन के बाद जोरदार पंच बरसाने शुरू कर दिए।

फाइट शुरू होने के आधे ही मिनट के अंदर मैकलेरन जीत की स्थिति में जा पहुंचे थे। जैसे ही उन्हें डी’आर्स चोक लगाने का मौका मिला उन्होंने अनाटपोंग पर सबमिशन लगाया और जीत भी हासिल की।

मैकलेरन को अब ONE: MARK OF GREATNESS में भारतीय स्टार एथलीट गुरदर्शन मंगत “सेंट लॉयन” की चुनौती से पार पाना है।

#4 आइमान ने चेन लेई को ट्रायंगल और चोक लगाया

ONE: BEYOND THE HORIZON में मुहम्मद आइमान ने दूसरे राउंड में चेन लेई को हराते हुए पूरी दुनिया को अपने स्किल और मूव सेट से अवगत कराया था।

मलेशियाई स्ट्राइकर आइमान ने पहले तो अपने प्रतिद्वंदी को जोरदार लेफ्ट बॉडी किक लगाई और इसके तुरंत बाद टेकडाउन कर चोक लगाया। साथ ही साथ वो ट्रायंगल लगाने में भी सफल रहे, इससे चेन लेई बाहर नहीं निकल पाए और दूसरे राउंड में सब्मिशन के जरिए बाउट गंवा बैठे।

अगर अब वो चेन रुई के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो इससे वो अपने अगले प्रतिद्वंदियों के सामने खुली चुनौती रख देंगे।

#5 सवादा को 69 सेकेंड में मिली जीत

⏱ 69 SECONDS ⏱

⏱ 69 SECONDS ⏱That was all Ryuto "Dragon Boy" Sawada needed to submit Aziz Calim in his ONE debut! 🐉📺: Check local listings for the global broadcast starting at 8:30PM (Bangkok time).🇹🇭 Thailand: สามารถรับชมได้ทางไทยรัฐทีวีช่อง 32 เวลา 21:30 น. วันที่ 16 สิงหาคมนี้🇺🇸 United States: Tune in to B/R LIVE at 9:30AM ET 👉 https://go.br.live/lgso68256🇯🇵 Japan: 8月16日 午後7時 AbemaTV 生中継 👉 http://bit.ly/2YKxYQw🇵🇭 Philippines: Tune in to ABS-CBN S+A at 9:30PM.🇸🇬 Singapore: Tune in to Toggle at 9:30PM or Mediacorp Channel 5 at 10PM.🇲🇾 Malaysia: Tune in to TV2 or Astro Arena at 9:30PM.🇮🇳 India: Tune in to Hotstar or Star Sports Select 2 at 3:30PM.🇻🇳 Vietnam: Theo dõi trên kênh HTV Thể Thao vào lúc 20h30.🇲🇲 Myanmar: Skynet Sports 3 မွာ ညေန ၈နာရီ အခ်ိန္တြင္ တိုက္႐ိုက္ထုတ္လႊင့္ျပသ သြားမွာ ျဖစ္ပါတယ္။📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp

Posted by ONE Championship on Friday, August 16, 2019

ONE: DREAMS OF GOLD में रयूटो सवादा “ड्रैगन बॉय” ने अज़ीज़ कालिम को बाउट के शुरुआती मिनटों में ही मैट पर गिराने में सफलता पाई और पूरी ताकत से ग्राउंड और पाउंड लगाकर अज़ीज़ के मनोबल को नीचे गिराने में सफलता पाई।

अभी फाइट को शुरू हुए 69 सेकेंड ही हुए थे तभी द इवॉल्व टीम के मेंबर ने बेहद असाधारण तरीके से चोक लगाकर जीत हासिल की।

जापान के सवादा को 6 दिसंबर के दिन अब दक्षिण अफ्रीका के बोकांग मासूनयाने “लिटल जायंट” की चुनौती से पार पाना है।

यह भी पढ़ें: जिहिन राड़ज़ुआन ने ज़ाम्बोआंग के खिलाफ की फिनिश की भविष्यवाणी

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Ok Rae Yoon Alibeg Rasulov ONE Fight Night 23 57
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 34
Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 68
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 112
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Adriano Moraes Danny Kingad ONE 169 50
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 40
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43
AnatolyMalykhin ReugReugOumarKane Faceoff 1920X1280