ONE: MARK OF GREATNESS के सितारों के टॉप-5 सबमिशन

6 दिसंबर को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित होने वाले ONE: MARK OF GREATNESS इवेंट में दुनिया के कई बेहतरीन स्ट्राइकर्स और यहाँ तक कि एक से बढ़कर एक ग्रैपलर्स भी हिस्सा ले रहे हैं।
फाइट कार्ड में शामिल ऐसे कई योद्धा हैं जिन्हें सब्मिशन में जैसे महारथ हासिल है। इसलिए यहाँ हम आपको ONE: MARK OF GREATNESS के सितारों के टॉप-5 सबमिशन दिखाने वाले हैं।
#1 जिहिन राड़ज़ुआन के ट्रायंगल से निकल पाना मुश्किल
ONE: MASTERS OF DESTINY में जिहिन राड़ज़ुआन “शैडो कैट” ने अपने घरेलू फैंस के सामने जोमारी टॉरेस को पहले ही राउंड में हरा दिया था।
जिहिन ने पहले तो अपनी प्रतिद्वंदी पर आर्मबार लगाया लेकिन किसी तरह जोमारी आर्मबार के चंगुल से निकलने में सफल रहीं। आर्मबार से तो वो निकल चुकी थीं लेकिन कुछ समय बाद ही वो ट्रायंगल में जा फंसी, वो जितना इससे निकलने की कोशिश कर रही थीं उतना ही इसमें फंसती चली गईं और 3 मिनट से कुछ सेकेंड ज्यादा चली इस फाइट में उन्हें हार मिली।
ONE: MARK OF GREATNESS में उनका सामना डेनिस ज़ाम्बोआंगा का सामना करना है।
यह भी पढ़ें: अलावेर्दी रामज़ानोव जानते हैं चेंगलोंग को हराने का रास्ता
#2 अगिलान थानी ने अमितेश चौबे को सबमिट किया
ONE: VISIONS OF VICTORY में अगिलान थानी “एलीगेटर” की बेहतरीन ग्रैपलिंग स्किल्स के आगे अमितेश चौबे की एक ना चली।
एक समय लग रहा था कि अमितेश को पहले ही राउंड में यहाँ एकतरफा हार मिलने वाली है लेकिन किसी तरह वो दूसरे राउंड में प्रवेश करने में सफल रहे। ब्रेक के बाद भी अमितेश की मुश्किलें खत्म नहीं हुईं और दूसरे राउंड के पहले ही मिनट में उन्हें हार मिली थी।
मलेशियाई अगिलान थानी ने अपने प्रतिद्वंदी को हाई-क्रोच टेकडाउन कर अगले ही पल अमितेश के बाएं हाथ को निशाना बनाया, इससे भारतीय फाइटर बाहर नहीं निकल पाए और अंत में टैप आउट कर दिया। 6 दिसंबर को अगिलान का सामना डांटे शिरो से होना है।
#3 रीस मक्लारेन का डी’आर्स चोक
ब्राजीलियन जिउ-जित्सू ब्लैक बेल्ट होल्डर रीस मैकलेरन ने ONE: LEGENDS OF THE WORLD में अनाटपोंग बनराड पर जबरदस्त टेकडाउन के बाद जोरदार पंच बरसाने शुरू कर दिए।
फाइट शुरू होने के आधे ही मिनट के अंदर मैकलेरन जीत की स्थिति में जा पहुंचे थे। जैसे ही उन्हें डी’आर्स चोक लगाने का मौका मिला उन्होंने अनाटपोंग पर सबमिशन लगाया और जीत भी हासिल की।
मैकलेरन को अब ONE: MARK OF GREATNESS में भारतीय स्टार एथलीट गुरदर्शन मंगत “सेंट लॉयन” की चुनौती से पार पाना है।
#4 आइमान ने चेन लेई को ट्रायंगल और चोक लगाया
ONE: BEYOND THE HORIZON में मुहम्मद आइमान ने दूसरे राउंड में चेन लेई को हराते हुए पूरी दुनिया को अपने स्किल और मूव सेट से अवगत कराया था।
मलेशियाई स्ट्राइकर आइमान ने पहले तो अपने प्रतिद्वंदी को जोरदार लेफ्ट बॉडी किक लगाई और इसके तुरंत बाद टेकडाउन कर चोक लगाया। साथ ही साथ वो ट्रायंगल लगाने में भी सफल रहे, इससे चेन लेई बाहर नहीं निकल पाए और दूसरे राउंड में सब्मिशन के जरिए बाउट गंवा बैठे।
अगर अब वो चेन रुई के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो इससे वो अपने अगले प्रतिद्वंदियों के सामने खुली चुनौती रख देंगे।
#5 सवादा को 69 सेकेंड में मिली जीत
ONE: DREAMS OF GOLD में रयूटो सवादा “ड्रैगन बॉय” ने अज़ीज़ कालिम को बाउट के शुरुआती मिनटों में ही मैट पर गिराने में सफलता पाई और पूरी ताकत से ग्राउंड और पाउंड लगाकर अज़ीज़ के मनोबल को नीचे गिराने में सफलता पाई।
अभी फाइट को शुरू हुए 69 सेकेंड ही हुए थे तभी द इवॉल्व टीम के मेंबर ने बेहद असाधारण तरीके से चोक लगाकर जीत हासिल की।
जापान के सवादा को 6 दिसंबर के दिन अब दक्षिण अफ्रीका के बोकांग मासूनयाने “लिटल जायंट” की चुनौती से पार पाना है।
यह भी पढ़ें: जिहिन राड़ज़ुआन ने ज़ाम्बोआंग के खिलाफ की फिनिश की भविष्यवाणी