साल 2019 के आखिरी 3 महीने के टॉप-5 सबमिशन

Angela Lee defeats Xiong Jing Nan at ONE CENTURY YK 8780

साल 2019 के आखिरी 3 महीने ONE चैंपियनशिप के फैंस के लिए काफी दिलचस्प साबित हुए हैं। धमाकेदार बाउट्स से लेकर बेहतरीन सबमिशन स्किल्स भी हमें देखने को मिली हैं।

अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक 7 ONE इवेंट आयोजित हुए और सभी योद्धाओं ने अपने बेस्ट देने की कोशिश की, इनमें कुछ को हार मिली तो कुछ को जीत।

इन 7 इवेंट्स में से हम आपको 5 सबसे बेहतरीन सबमिशन दिखाने वाले हैं जिन्होंने पूरी दुनिया के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फैंस का दिल जीत लिया है।

#1 एंजेला ली ने लिया जिओंग जिंग नान से बदला

एंजेला ली “अनस्टॉपेबल” ने अक्टूबर में आयोजित हुए ONE: CENTURY PART I में जिओंग जिंग नान को हराते हुए अपना बदला पूरा किया था।

आखिरी राउंड में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी प्रतिद्वंदी को चारों खाने चित कर सबमिशन के जरिए हराया था।

यह भी पढ़ें: ONE के 9 एथलीट जिनके माता-पिता मार्शल आर्टिस्ट थे

ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जिओंग अपनी ताकत के सहारे जीत दर्ज करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन एंजेला ली ने जोरदार पंच लगाना जारी रखा और अंत में अपना हाथ जिओंग की ठोड़ी/चिन के नीचे डालकर चोक लगाया।

बाउट खत्म होने में केवल 12 सेकेंड बचे थे तभी जिओंग ने एंजेला के चोक के सामने हार मान ली।

#2 पैचीओ ने आर्म-ट्रायंगल चोक लगाकर डिफेंड किया टाइटल

ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ “द पैशन” ने नवंबर में आयोजित हुए ONE: MASTERS OF FATE इवेंट में रेने कैटलन “द चैलेंजर” के खिलाफ सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड किया था।

शुरुआत में कैटलन ने अपनी प्रतिद्वंदी को अटैक करने का कोई मौका नहीं दिया लेकिन दूसरे राउंड में पैचीओ ने धमाकेदार वापसी की थी।

पैचीओ ने एक बार अपने प्रतिद्वंदी पर पकड़ बनाने के बाद उसे अटैक करने का कोई मौका ही नहीं दिया। लगातार हमले के बाद उन्होंने दूसरे राउंड में ही आर्म-ट्रायंगल चोक लगाते हुए कैटलन पर जेट दर्ज की थी।

#3 रीस मैकलेरन की गुरदर्शन मंगत पर पहले राउंड की जीत

ONE: MARK OF GREATNESS में रीस मैकलेरन “लाइटनिंग” ने अपनी बेहतरीन ब्राजीलियन जिउ-जित्सू स्किल्स का इस्तेमाल करते हुए भारत के गुरदर्शन मंगत “सेंट लॉयन” पर जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया के मैकलेरन ने पहले राउंड की शुरुआत से ही मंगत पर दबाव बनाए रखा था। इतने में भारतीय एथलीट को संभालने का मौका मिल पाता तभी मैकलेरन ने गुरदर्शन पर और भी तेज प्रहार करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: अली मोटामेड का ONE में आने तक का मुश्किलों भरा सफर

मैकलेरन शुरुआत से ही मंगत की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थे और मौका मिलते ही उन्होंने रीयर-नेक्ड चोक से “सेंट लॉयन” को टैप-आउट करने पर मजबूर कर दिया।

#4 सिल्वा के नाम एक और आर्म-बार फिनिश

ONE: EDGE OF GREATNESS में ब्राजील के एलेक्स सिल्वा “लिटल रॉक” ने चीन के पेंग ज़ू वेन की रैसलिंग स्किल्स को पस्त करते हुए दूसरे राउंड में जीत दर्ज की थी।

दूसरे राउंड के अंतिम सत्र में पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन ने अपने प्रतिद्वंदी को संभलने का मौका ही नहीं दिया।

दूसरा राउंड समाप्त होने ही वाला था कि तभी सिल्वा ने पेंग ज़ू के दायें हाथ को निशाना बनाया। चीनी एथलीट इस सबमिशन मूव से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सिल्वा ने इस मूवमेंट का फायदा उठाते हुए आर्म-बार लगाया और जीत हासिल की।

#5 इत्सुकी हिराटा का दुर्लभ सबमिशन

जापान की इत्सुकी हिराटा “स्ट्रॉन्ग हार्ट फाइटर” को ONE CENTURY PART I में रिका इशिगे “टाइनी डॉल” पर हेड सिजर चोक के जरिए जीत मिली थी, एक ऐसा मूव जिसका प्रयोग कभी-कभार ही देखा जाता है।

हर चीज में इत्सुकी अपनी प्रतिद्वंदी रिका से बेहतर साबित हुईं और दूसरे राउंड में उन्होंने दुर्लभ हेड सिजर चोक लगाकर जीत हासिल की।

जापान की फाइटर को फिगर-फॉर-ग्रिप मिल चुकी थी और इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने लेग्स से इशिगे के सिर को जकड़ लिया जिसके कारण इशिगे को मजबूरन टैप-आउट करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: मार्शल आर्ट्स के 5 तरीके जो आपको हर तरीके से बेहतर बनाते हैं

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled