MMA सुपरस्टार जॉन लिनेकर ने घोड़ों के प्रति अपने प्यार और जुनून के बारे में बताया

John Lineker Kim Jae Woong ONE Fight Night 13 98

जॉन लिनेकर का घातक स्टाइल उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर्स में से एक बनाता है, लेकिन सर्कल के बाहर पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन का व्यक्तित्व कुछ अलग ही नजर आता है।

ONE Fight Night 14: Stamp vs Ham में टॉप रैंक के बेंटमवेट MMA कंटेंडर्स के एक अहम मुकाबले में स्टीफन लोमन के खिलाफ वापसी कर रहे “हैंड्स ऑफ स्टोन” को जानवरों से खासा लगाव है।

30 सितंबर को अपनी फाइट के लिए वो ज्यादातर समय इन दिनों जिम में बिता रहे हैं, लेकिन जब लिनेकर ट्रेनिंग नहीं कर रहे होते तो उन्हें अपने घोड़ों के साथ समय व्यतीत करना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।

33 वर्षीय स्टार को घोड़ों के प्रति खास लगाव है जो कि कभी खत्म नहीं होता।

लिनेकर ने बताया:

“मुझे 8 साल की उम्र से ही घोड़े पसंद हैं। मुझे उस उम्र से इनसे प्यार होने लगा था, सिर्फ घोड़ों से ही नहीं बल्कि सभी जानवरों से। मैं उनके साथ जुड़ाव महसूस करता था। घोड़े बहुत ही समझदार जानवर होते हैं, जिनसे बहुत शांति और आनंद मिलता है।”

ऐसे में सिर्फ घोड़ों के साथ रहना ही युवा लिनेकर के लिए काफी नहीं था।

बचपन से ही साहसी और जोखिम लेने के आदी रहे “हैंड्स ऑफ स्टोन” ने घुड़सवारी करना सीख लिया था।

American Top Team के प्रतिनिधि ने कहा:

“मैंने 8 साल की उम्र में घुड़सवारी शुरु कर दी थी। मैं काफी एक्टिव बच्चा था और मुझे एडवेंचर बहुत पसंद था। इसी वजह से मैंने बहुत जल्दी घुड़सवारी सीख ली थी। मैं हमेशा खुद से कहीं आगे निकलना चाहता था और मुझे सबसे बहादुर घोड़े की सवारी करना अच्छा लगता था।

“आजकल इतना घुड़सवारी नहीं करता हूं। कभी-कभी घुड़सवारी करने जाता हूं, लेकिन मेरे घोड़े रेस वाले हैं। मुझे उन्हें भागते हुए देखना पसंद है, लेकिन जॉकी (घुड़सवार) उन्हें ट्रेनिंग और मुकाबलों के लिए उनकी सवारी करते हैं।

“मैं जब अपने घोड़ों को रेस करते हुए देखता हूं तो मेरे अंदर जो जोश आता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मुझे फाइट से ज्यादा चिंता तब होती है, जब वो घोड़े रेस में होते हैं। इसे बताया नहीं जा सकता।”

लिनेकर का मानना है कि उनके घोड़े फाइट कैम्प के दौरान तनाव को कम कर देते हैं

किसी बाहरी व्यक्ति के लिए घोड़े रखना और एक वर्ल्ड क्लास नॉकआउट आर्टिस्ट होने का कनेक्शन समझना भले ही आसान ना हो, लेकिन जॉन लिनेकर को अपने जानवरों से काफी कुछ हासिल होता है।

अपनी फाइट के लिए खुद को ट्रेनिंग सेशंस में पूरी तरह से झोंकने के बाद “हैंड्स ऑफ स्टोन” को जानवरों के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस होता है।

ब्राजीलियाई स्टार ने कहा:

“जब मैं ट्रेनिंग कैम्प में होता हूं तो उनके साथ होने का ज्यादा प्रयास करता हूं, जिससे मेरे मन को शांति मिलती है। अपने घोड़ों के साथ होने पर बहुत अच्छा लगता है। वो मुझे तनाव मुक्त कर देते हैं। ये मुझे काफी मदद करता है। मुझे जानवरों के साथ रहना बहुत पसंद है।”

लिनेकर की तरह ही उनके घोड़े बड़ी प्रतियोगिताओं को जीत चुके हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को अलविदा कहने के बाद “हैंड्स ऑफ स्टोन” खुद को पूरी तरह से अपने जानवरों के प्रति समर्पित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा:

“समय के साथ जानवरों को लेकर मेरे लगाव में बढ़ोतरी हुई है। इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।

“जब मैं किम जे वूंग से मुकाबला कर रहा था तो मेरा घोड़ा मेरे शहर कुरीतिबा के पास टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा था।

“उसने शनिवार को रेस कर फाइनल में जगह बनाई और रविवार को टूर्नामेंट के चैंपियन बन गए। हमने जीत को बड़े खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

EK 4554
2120
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 78
Ok Rae Yoon Alibeg Rasulov ONE Fight Night 23 57
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 34
Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 68
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 112
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Adriano Moraes Danny Kingad ONE 169 50