Transformation Tuesday: जिहिन राडज़ुआन बनीं सुपरहीरो
जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन के शानदार स्किल सेट ने उन्हें अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर में नई ऊंचाइयों को छूने में बहुत मदद की है।
हालांकि, मलेशियाई एटमवेट एथलीट का मानना है कि स्किल्स ही वो चीज नहीं हैं जिनसे उन्हें हर बड़ी से बड़ी चुनौती को पार करने की प्रेरणा मिलती है।
हर चुनौती से पहले 21 वर्षीय सुपरस्टार Ultimate MMA Academy में ट्रेनिंग के दौरान एक सुपरहीरो की कॉस्ट्यूम पहनना पसंद करती हैं।
इससे उन्हें एहसास होता है जैसे उन्होंने अपने अंदर छिपी हुई ताकतों को एक बार फिर से पा लिया हो, उदाहरण के तौर पर सुपरवुमेन पंच एक मूव है जिसका अक्सर वो सर्कल में किसी मुकाबले के दौरान उपयोग करती हैं।
मलेशियाई स्टार ने बताया, “मैं ट्रेनिंग के दौरान सिंपल कॉस्ट्यूम पहनना पसंद करती हूँ।”
“मेरे कोच मेल्विन योह अक्सर मुझसे इन कॉस्ट्यूम्स को पहनने का आग्रह करते हैं। जिससे मुझे अपने असली कैरेक्टर का एहसास हो सके और अब कई सालों तक इसका प्रयोग करते हुए मुझे एहसास होने लगा है कि वाकई में ट्रेनिंग के दौरान इन कॉस्ट्यूम्स का मेरे मूड पर फर्क पड़ता है।
“हालांकि, इनसे मुझे कोई असली सुपरपावर नहीं मिलती लेकिन मुझे अपने कैरेक्टर और भावनाओं पर काबू रखने में जरूर मदद मिलती है।”
ट्रांसफॉर्मेशन ट्यूस्डे के लिए यहाँ आप देख सकते हैं “शैडो कैट” द्वारा किए जाने वाले सुपरहीरो ट्रेनिंग सेशंस।
कैप्टन मार्वल
स्पाइडर-वुमेन
- ONE Championship के सबसे अच्छे पल, जब एथलीट्स फेमस किरदारों की पोशाक पहने नजर आए
- शेनन विराचाई के 10 सबसे बेहतरीन कॉस्ट्यूम
- क्रिश्चियन ली ने अपनी टॉप 5 मार्वल सुपरहीरो फिल्मों के बारे में बताया
आयरन मैन
बैटवुमेन
वंडर वुमेन
ये भी पढ़ें: जिहिन राडज़ुआन की नजरें बी गुयेन से यादगार मुकाबले पर टिकीं