Transformation Tuesday: जिहिन राडज़ुआन बनीं सुपरहीरो

Malaysian superhero Jihin Radzuan

जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन के शानदार स्किल सेट ने उन्हें अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर में नई ऊंचाइयों को छूने में बहुत मदद की है।

हालांकि, मलेशियाई एटमवेट एथलीट का मानना है कि स्किल्स ही वो चीज नहीं हैं जिनसे उन्हें हर बड़ी से बड़ी चुनौती को पार करने की प्रेरणा मिलती है।

हर चुनौती से पहले 21 वर्षीय सुपरस्टार Ultimate MMA Academy में ट्रेनिंग के दौरान एक सुपरहीरो की कॉस्ट्यूम पहनना पसंद करती हैं।

इससे उन्हें एहसास होता है जैसे उन्होंने अपने अंदर छिपी हुई ताकतों को एक बार फिर से पा लिया हो, उदाहरण के तौर पर सुपरवुमेन पंच एक मूव है जिसका अक्सर वो सर्कल में किसी मुकाबले के दौरान उपयोग करती हैं।

मलेशियाई स्टार ने बताया, “मैं ट्रेनिंग के दौरान सिंपल कॉस्ट्यूम पहनना पसंद करती हूँ।”

“मेरे कोच मेल्विन योह अक्सर मुझसे इन कॉस्ट्यूम्स को पहनने का आग्रह करते हैं। जिससे मुझे अपने असली कैरेक्टर का एहसास हो सके और अब कई सालों तक इसका प्रयोग करते हुए मुझे एहसास होने लगा है कि वाकई में ट्रेनिंग के दौरान इन कॉस्ट्यूम्स का मेरे मूड पर फर्क पड़ता है।

“हालांकि, इनसे मुझे कोई असली सुपरपावर नहीं मिलती लेकिन मुझे अपने कैरेक्टर और भावनाओं पर काबू रखने में जरूर मदद मिलती है।”

ट्रांसफॉर्मेशन ट्यूस्डे के लिए यहाँ आप देख सकते हैं “शैडो कैट” द्वारा किए जाने वाले सुपरहीरो ट्रेनिंग सेशंस।

कैप्टन मार्वल

स्पाइडर-वुमेन



आयरन मैन

Jihin Radzuan hits mitts at Ultimate MMA Academy

बैटवुमेन

Jihin Radzuan as Batwoman

वंडर वुमेन

Jihin Radzuan wins gold as Wonder Woman

ये भी पढ़ें: जिहिन राडज़ुआन की नजरें बी गुयेन से यादगार मुकाबले पर टिकीं

विशेष कहानियाँ में और

Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 40
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 92
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 35
Jarred Brooks Gustavo Balart ONE Fight Night 24 65
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 38
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 150
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 30
Cole3