टाय रुओटोलो Vs. मागोमेद अब्दुलकादिरोव: सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में जीत के 4 तरीके
ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade के को-मेन इवेंट में इतिहास रचा जाएगा, जब पहले ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए रूसी ग्रैपलर मागोमेद अब्दुलकादिरोव और अमेरिकी सनसनी टाय रुओटोलो का आमना-सामना होगा।
शनिवार, 4 नवंबर को होने वाले मुकाबले में दोनों के पास अपनी स्किल्स दिखाते हुए इस खेल के सबसे बड़े खिताब को अपने नाम करने का मौका होगा।
इससे पहले कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में दोनों ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) ब्लैक बेल्ट्स की टक्कर हो, आइए नजर डालते हैं इस मुकाबले में जीत की कुंजी क्या होगी।
#1 अब्दुलकादिरोव की रेसलिंग
रुओटोल ये बात जाहिर कर चुके हैं कि हर बार मुकाबला करते हुए उनका गेम प्लान एक जैसा ही रहता है और वो है रेसलिंग के जरिए टेकडाउन करना, गार्ड पास करते हुए सबमिशन हासिल करना।
हालांकि, अब्दुलकादिरोव उनके गेम प्लान पर अपने फ्रीस्टाइल रेसलिंग के अनुभव और टेकडाउन की प्रतिभा के कारण पानी फेर सकते हैं।
रूसी ग्रैपलर के पास कई तरह की रेसलिंग तकनीकें हैं, जिसमें आर्म ड्रैग, ट्रिप्स और क्लासिक डबल लेग टेकडाउन शामिल हैं। अगर वो इन मूव्स का इस्तेमाल करते हुए विरोधी की कमर पर निशाना साध पाए तो उलटफेर करते हुए खिताब जीत सकते हैं।
#2 रुओटोलो का चर्चित डार्स चोक
रुओटोलो का चर्चित डार्स चोक किसी भी विरोधी के खिलाफ उनका महत्वपूर्ण हथियार है, लेकिन वो अब्दुलकादिरोव के खिलाफ एक खास रोल निभाएगा।
अपने लंबे हाथों और सालों की प्रैक्टिस के चलते 20 वर्षीय Atos टीम के प्रतिनिधि कई सारी पोजिशंस से डार्स चोक लगा सकते हैं, लेकिन ये तब और भी ज्यादा कारगर होता है, जब टेकडाउन लगाने का प्रयास करते हैं।
डार्स चोक की वजह से रूसी स्टार उनके खिलाफ रेसलिंग का इस्तेमाल बहुत ही संभलकर करेंगे।
रुओटोलो ने साथी BJJ सुपरस्टार और पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर गैरी टोनन के खिलाफ डार्स चोक लगाकर जीत हासिल करते हुए अपनी काबिलितय दिखाई थी।
#3 अब्दुलकादिरोव की निरंतर आक्रामकता
32 वर्षीय दागेस्तानी स्टार ने साबित किया है कि वो सबमिशन लगाने का लगातार प्रयास करते रहते हैं और वो शनिवार को यही साबित करने रिंग में उतरेंगे।
ONE के ग्लोबल सबमिशन ग्रैपलिंग नियमों के तहत स्कोर करने का मापदंड होता है कि किसने कितने अधिक वैध सबमिशन के प्रयास किए हैं, जिन्हें कैच बोला जाता है।
अब्दुलकादिरोव इस बात से वाकिफ हैं कि उनका सामना एक तगड़े प्रतिद्वंदी से हो रहा है, जिन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड सबमिशन ग्रैपलर्स में से एक माना जाता है। ऐसे में तेज फिनिश की संभावना थोड़ी कम नजर आती है।
वो अमेरिकी स्टार की स्किल्स पर काबू पाने के लिए अपने आक्रामक रवैये का इस्तेमाल कर सबमिशन के मौके तलाश सकते हैं। अगर वो रुओटोलो को रक्षात्मक रवैया अपनाने पर मजबूर कर पाए तो निर्णय और सबमिशन से जीत मिल सकती है।
#4 रुओटोलो के गार्ड पास करने की बेहतरीन काबिलियत
युवा स्टार को सबमिशन ग्रैपलिंग में गार्ड पास करने की सबसे अच्छी काबिलियत की वजह से जाना जाता है और अगर वो टॉप पोजिशन हासिल कर पाए तो उन्हें इस स्किल को साबित कर दिखाना होगा।
रुओटोलो ने माना है कि अब्दुलकादिरोव बहुत ही कम गलतियां करते हैं। इस कारण उन्हें शुरुआत से ही प्रभावशाली पोजिशन हासिल करनी होगी, जैसे कि साइड या माउंट पोजिशन और उसके बाद सबमिशन के लिए जा सकते हैं।
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सनसनी अपनी ट्रेडमार्क गार्ड पासिंग तकनीकी जैसे लेग पिन और नी-कट पास के जरिए विरोधी के खिलाफ प्रभावशाली पोजिशन हासिल करने का प्रयास करेंगे।