ONE Fight Night 14 में कई टॉप फीमेल फाइटर्स के साथ इवेंट का हिस्सा बनने से खुश हैं स्मिला संडेल

Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 116

फीमेल एथलीट्स को मार्शल आर्ट्स की दुनिया में पुरुष फाइटर्स जितना सम्मान नहीं मिला है, लेकिन स्मिला संडेल का मानना है कि अब स्थिति बदल चुकी है।

मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन संडेल शनिवार, 30 सितंबर को एटमवेट मॉय थाई क्वीन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करेंगी। उनका मानना है कि ONE Championship के कारण फैंस अब महिला एथलीट्स को गंभीरता से लेने लगे हैं।

ONE ने कई फीमेल फाइटर्स को बड़ा सुपरस्टार बनाया है, जो यूएस प्राइमटाइम पर प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 14 को हेडलाइन करने वाली हैं।

संडेल vs. रोड्रीगेज़ मैच के अलावा स्टैम्प फेयरटेक्स और हैम सिओ ही ONE अंतरिम एटमवेट MMA बेल्ट के लिए भिड़ेंगी। वहीं सबसे पहले ONE एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में डेनियल केली और जेसा खान आमने-सामने होंगी और अंत में स्ट्रॉवेट स्पेशल रूल्स स्ट्राइकिंग मैच में जिओंग जिंग नान के सामने नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक की चुनौती होगी।

संडेल एक ऐसे फाइट कार्ड का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं, जिसमें कई टॉप फीमेल फाइटर्स परफॉर्म कर रही होंगी।

उन्होंने onefc.com से कहा:

“ONE Championship ने बहुत अच्छा फैसला लिया है। ये खासतौर पर लड़कियों के लिए प्रेरणादायक इवेंट होगा, जिससे अन्य लड़कियों को पता चल सके कि वो भी इस मुकाम तक पहुंच सकती हैं।

“लोग अब फीमेल फाइटर्स के मैचों के प्रति उत्साह दिखाने लगे हैं। मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज मिलते रहते हैं, जिनमें लिखा होता है कि, ‘ये फीमेल फाइटर्स अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं,’ ऐसी बातें सुनकर मेरा उत्साह बढ़ जाता है।”

एंजेला ली, जिओंग जिंग नान और स्टैम्प फेयरटेक्स के अलावा स्मिला संडेल भी इस विमेंस मार्शल आर्ट्स मूवमेंट को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दे रही हैं। हालांकि उन्हें बात करना अधिक पसंद नहीं है, लेकिन रिंग में अपनी स्ट्राइक्स के जरिए बहुत कुछ बयां कर देती हैं।

संडेल अपनी फाइट्स से युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने में खुशी महसूस करती हैं और वो इस बात का सबूत हैं कि कॉम्बैट खेल आपको कई तरीकों से फायदा पहुंचा सकते हैं।

18 वर्षीय स्टार ने कहा:

“मैं चाहती हूं कि लड़कियां मुझे ऐसे देखें, जिससे उन्हें पता चल सके कि कड़ी मेहनत करते हुए आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं।

“मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और बहुत ताकतवर महसूस कर रही हूं। हालांकि मुझे लोगों से ज्यादा बात करना पसंद नहीं है, लेकिन मॉय थाई के कारण मेरा आत्मविश्वास बहुत बढ़ा है।”

स्मिला संडेल ने युवा लड़कियों से मॉय थाई के साथ जुड़ने का आग्रह किया – ‘निराश मत होना’

अन्य कॉम्बैट खेलों की तुलना में मॉय थाई में बहुत कम फीमेल फाइटर्स हैं। वहीं स्मिला संडेल को अब पुरुष वर्ल्ड चैंपियन एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है और वो समझती हैं कि लोग ऐसा करने से क्यों घबराते हैं।

खुद से ताकतवर और साइज़ में बड़े स्पारिंग पार्टनर्स के साथ ट्रेनिंग करते हुए चोटिल होने की संभावना और ट्रेनिंग के लिए कम महिला एथलीट्स के होने के कारण जिम में पहला कदम रखना बहुत मुश्किल होता है।

हालांकि ये अनुभव डरावना हो सकता है, लेकिन स्वीडन की एथलीट मानती हैं कि ऐसी स्थिति को आसान करने के भी कई तरीके हैं।

संडेल ने बताया:

“मुझे लगता है कि पहली बार जिम में आपको किसी दोस्त के साथ जाना चाहिए। मेरे साथ मेरा परिवार मौजूद था। मैंने अपनी बहन के साथ मार्शल आर्ट्स में आगे बढ़ना जारी रखा। ऐसी स्थिति में आपको किसी दोस्त या ऐसे व्यक्ति को साथ ले जाना चाहिए जिसके साथ आप अच्छा महसूस करें।

“आपको अभ्यास करना ही होगा और अगर आपको इसमें मजा नहीं आ रहा तो कम से कम एक या 2 घंटों तक ट्रेनिंग करनी चाहिए। एक घंटे के सेशन के बाद निराश मत होना क्योंकि हो सकता है कि आपका सेशन खराब रहा हो।

“अगर आपको जगह पसंद नहीं तो दूसरा जिम तलाश कीजिए। शायद आप सही जगह पर अपने टैलेंट को जान पाएं।”

व्यक्तिगत तौर पर, सुधार के अलावा संडेल इस बात से भी खुश हैं कि मॉय थाई उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों पर भी अच्छा प्रभाव डाल रहा है। इस वजह से वो अन्य युवा लड़कियों को भी इस खेल में आने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं।

उन सबका लक्ष्य अलग-अलग होगा। कोई फिटनेस, कोई सेल्फ-डिफेंस, कोई कॉम्पिटिशन और कुछ लोग केवल इंजॉय करने यहां आएंगे। मगर स्वीडिश स्टार के अनुसार, अगर वो पहली चुनौती को पार कर पाए तो मॉय थाई उन सबको फायदा पहुंचाएगा।

उन्होंने कहा:

“मैंने देखा है कि मेरे दोस्त, परिवार के लोग भी मॉय थाई का अभ्यास कर रहे हैं। उन्हें भी ये खेल पसंद आया है। उन्हें लगता है कि ये खेल उन्हें फिट रखता है और खुद के बारे में अच्छा भी महसूस करते हैं।

“मुझे लगता है कि मॉय थाई का अभ्यास करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, आप ज्यादा फिट और स्वस्थ महसूस करेंगे। चूंकि आपको अपनी बॉडी को मूव करना होता है इसलिए इस खेल की ट्रेनिंग से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।”

मॉय थाई में और

Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 16
Kade Ruotolo Blake Cooper ONE 167 68
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 15
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
Rodtang Jitmuangnon Denis Puric ONE 167 101
Yodlekpet Or Atchariya Komawut FA Group ONE Friday Fights 68 46
Ayaka Miura Meng Bo ONE Fight Night 16 34 scaled
Muangthai PK Saenchai Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 84 10
Muangthai and Kongsuk
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 55
Jacob Smith Denis Puric ONE Fight Night 21 18