ONE Fight Night 10 में मुकाबला करने वाली 4 जबरदस्त फीमेल फाइटर्स

Stamp Fairtex Anna Jaroonsak ONE Fight Night 6 1920X1280 75

ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III के लिए 11 धमाकेदार बाउट्स की घोणा की गई है। इनमें दो रोमांचक विमेंस फाइट भी शामिल हैं, जो शनिवार, 6 मई को फैंस का उत्साह दोगुना कर देंगी।

कोलोराडो के 1stBank सेंटर में टॉप रैंक की एटमवेट MMA कंटेंडर स्टैम्प फेयरटेक्स और अमेरिकी सनसनी अलीस एंडरसन आपस में भिड़ेंगी। उनके बीच होने वाले मैच का नतीजा वर्ल्ट टाइटल फाइट पर गहरी छाप छोड़ेगा।

इससे पहले इवेंट वाली रात में फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार जैकी बुंटान स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर डियांड्रा मार्टिन का सामना करेंगी।

उत्तर अमेरिका में होने वाले ONE Championship के ऐतिहासिक डेब्यू पर बहुत से लोगों की निगाहें होंगी। ऐसे में चारों विमेंस फाइटर भी बड़े पैमाने पर दर्शकों के सामने अपनी स्किल्स दिखाने को बेताब होंगी।

इस बहुप्रतीक्षित शो से पहले हम इन चारों फीमेल फाइटर्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

स्टैम्प फेयरटेक्स

3-स्पोर्ट सुपरस्टार स्टैम्प फेयरटेक्स सर्वगुण संपन्न हैं।

ज्यादा वक्त मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को देने वाली 25 साल की थाई एथलीट इससे पहले ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन थीं।

फिर MMA में प्रभावशाली नतीजों के बाद स्टैम्प ने डिविजन का खिताब जीतने का मौका पाने के लिए ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री जीती।

भले वो लंबे समय से डिविजन क्वीन एंजेला ली से मुकाबले में कम नज़र आई हों, लेकिन उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन करके दिखाया है। अब जीत की राह पर वापस लौट चुकीं Fairtex टीम की प्रतिनिधि निकट भविष्य में फिर से टाइटल मैच का मौका पाने की कोशिश में लगी हैं।

मॉय थाई के साथ पली-बढ़ीं स्टैम्प खतरनाक स्ट्राइकर हैं। रेसलिंग और सबमिशन स्किल्स के साथ उन्होंने बड़े पैमाने पर खुद को विकसित किया है। इसकी बदौलत वो हर क्षेत्र की एक जबरदस्त फाइटर बन गई हैं।

इसके साथ ही पटाया निवासी एथलीट अपने फेमस ‘स्टैम्प डांस’ और मजेदार व्यक्तित्व की वजह से दुनिया भर के फैंस की पसंदीदा फाइटर हैं। उन्होंने रोस्टर की लोकप्रिय फाइटर्स में से एक बनने के लिए कई बड़ी एथलीट्स का सामना किया है।

अलीस एंडरसन

उधर, एंडरसन को #1 रैंक की स्टैम्प से कमतर आंका जा रहा, लेकिन तब भी वो जब सर्कल में प्रवेश करेंगी तो उन्हें अमेरिकी फैंस का भरपूर समर्थन मिलेगा।

28 साल की मिशिगन निवासी एथलीट ने पिछली बार आशा रोका के खिलाफ पहली प्रोमोशनल जीत हासिल की थी। ऐसे में इस बार उनके पास खुद को एटमवेट MMA डिविजन की टॉप कंडेंटर के रूप में स्थापित करने का बेहतरीन मौका है।

एंडरसन इस वेट क्लास में लंबी रेंज वाली फाइटर हैं, जो स्टैम्प की स्ट्राइकिंग के सामने मुश्किल खड़ी कर सकती हैं, लेकिन उनकी जीत का सबसे अच्छा जरिया ग्राउंड ही होगा।

American Top Team में बड़े स्तर की कुछ रेसलर्स के साथ ट्रेनिंग करने वाली “लिल सैवेज” निश्चित रूप से अपनी प्रतिद्वंदी को कैनवास पर ले जाएंगी, जहां उन्होंने पहले भी शानदार सबमिशन स्किल्स दिखाई थीं।

उन्हें इसके लिए घरेलू दर्शकों के समर्थन से प्रेरणा मिल सकती है। ऐसे में उनका दमदार प्रदर्शन ये साबित करेगा कि दिग्गज एथलीट के खिलाफ अपने घर पर मुकाबला करके उन्होंने सही किया।

जैकी बुंटान

6 मई को एक और अमेरिकी फैंस की फेवरेट फाइटर का मैच होगा। इसमें डियांड्रा मार्टिन से जैकी बुंटान का मुकाबला कार्ड की शुरुआत करेगा।

25 साल की कैलिफोर्निया की एथलीट ने 3 प्रभावशाली जीत दर्ज करके ग्लोबल स्टेज पर धमाका किया और स्मिला संडेल के खिलाफ पहला ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का मौका हासिल किया।

हालांकि, वो स्वीडिश फाइटर से मैच में निर्णय के जरिए हार गई थीं, लेकिन बुंटान पिछले मैच में एम्बर “AK 47” किचन पर जीत के साथ वापसी कर चुकी हैं।

Boxing Works टीम की प्रतिनिधि अपनी टीम की साथी और वर्तमान ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड के साथ तैयारी में जुटी हैं। ऐसे में वो अच्छी तरह से जानती हैं कि टॉप पर पहुंचने के लिए क्या करना पड़ता है। 

बुंटान के पास सफल होने के सभी पैंतरे मौजूद हैं। अगर उन्हें वो कोलोराडो में एक साथ लाने में सक्षम रहीं तो वो वर्ल्ड टाइटल रीमैच के करीब पहुंच सकती हैं।

डियांड्रा मार्टिन

ऑस्ट्रेलिया की उभरती हुई एथलीट डियांड्रा मार्टिन ने अपने अब तक के सफर में हिम्मत और प्रतिभा दोनों का परिचय दिया है।

MuayU टीम की प्रतिनिधि ने स्मिला संडेल के साथ कठिन मुकाबले से डेब्यू किया था, जहां उन्होंने कई हमले झेले, लेकिन फिर भी सामने से मुकाबला करके दिखा दिया कि वो शारीरिक रूप से कितनी मजूबत हैं।

आखिरकार उन्हें स्ट्रॉवेट मॉय थाई क्वीन के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने किचन के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत दर्ज करके वापसी की।

वो लंबे हाथ-पैरों के साथ एक तेज़ स्ट्राइकर हैं। वो अपनी पहुंच का इस्तेमाल प्रतिद्वंदी पर प्रभाव डालने के लिए करती हैं। हालांकि, वो सभी तरह की रेंज में बहुत मजबूत हैं और उनके पास एक प्रभावशाली क्लिंच गेम भी है।

किचन पर जीत हासिल करने के बाद मार्टिन ने बुंटान को ललकारा है और वो इस ऐतिहासिक इवेंट की महत्वपूर्ण बाउट में अपना दबदबा दिखाने के लिए प्रोत्साहित हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 15
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
ChristianLee AlibegRasulov 1200X800
Yodlekpet Or Atchariya Komawut FA Group ONE Friday Fights 68 46
Ayaka Miura Meng Bo ONE Fight Night 16 34 scaled
Muangthai PK Saenchai Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 84 10
Muangthai and Kongsuk
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7
Sage Northcutt Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 10 33
Panrit Lukjaomaesaiwaree Superball Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 83 23