5 MMA स्टार्स जो सबमिशन ग्रैपलिंग में आ सकती हैं
ONE Championship दुनिया के सबसे बेहतरीन ग्राउंड फाइटर्स के साथ तेजी से अपने सबमिशन ग्रैपिलंग डिविजन को विस्तार दे रहा है।
बीते सितंबर माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची को सबसे पहला ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन का ताज हासिल करने को मौका मिला था। उसके एक महीने बाद 19 साल के प्रतिभाशाली केड रुओटोलो भी ऐसा ही करते हुए पहले ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल हासिल करने में कामयाब रहे थे।
इसके साथ ही विमेंस रोस्टर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस महीने ADCC वर्ल्ड चैंपियन बियांका बैसिलियो ONE 163 में अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू पूरा करेंगी जबकि BJJ सनसनी डेनियल केली दूसरी बार अपनी प्रोमोशनल उपस्थिति दर्ज करवाते हुए ONE Fight Night 4 में प्रदर्शन करेंगी।
केली की पहली बाउट जापानी MMA दिग्गज मेई यामागुची के खिलाफ मार्च में ONE X में हुई थी। ऐसे में अगर यामागुची जैसी फाइटर अपने ग्राउंड गेम को परखने के लिए बेस्ट एथलीट के खिलाफ आ सकती थीं तो इस कतार में अगली एथलीट कौन हो सकती हैं?
ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 फीमेल MMA सुपरस्टार्स के बारे में, जो भविष्य में इसमें आ सकती हैं।
#1 एंजेला ली
“अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ना केवल मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं बल्कि वो एक BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर और MMA की सबसे खतरनाक सबमिशन आर्टिस्ट्स में से भी एक हैं।
सर्कल के अंदर 8 सबमिशन जीत हासिल कर चुकीं ली सभी तरह से एक प्रतिभाशाली ग्रैपलर हैं, जिनके पास टॉप पोजिशन और कमर के बल भी अटैक करने की काबिलियत है।
चीजें तब और दिलचस्प हो जाती हैं, जब 26 साल की एथलीट के पास फाइट करने के लिए एक तैयार प्रतिद्वंदी मौजूद हो। वो और केली जुबानी जंग में शामिल हो चुकी हैं, जिसमें दोनों ब्लैक बेल्ट एथलीट्स को भरोसा है कि वो एक-दूसरे को सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में टैप करवा सकती हैं।
#2 मिशेल निकोलिनी
सबमिशन ग्रैपलिंग की एक और एथलीट हैं, जिनको लेकर दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होगी। वो हैं 13 बार की ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन मिशेल निकोलिनी।
उन्हें अपने समय की सबसे बेहतरीन फीमेल जिउ-जित्सु फाइटर्स में से एक के तौर पर जाना जाता है। इस ब्राजीलियाई एथलीट ने अपने पिछले कुछ साल पूरी तरह से MMA करियर पर फोकस करते हुए बिताए हैं। अब तक उनके पास सर्कल में तीन पहले राउंड की सबमिशन जीत हैं, जिससे उनकी शानदार ग्रैपलिंग स्किल्स को हर कॉम्बैट स्पोर्ट्स में साफ तौर पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा निकोलिनी ने 2019 में एटमवेट क्वीन ली के खिलाफ MMA जीत हासिल की हुई है, जिसके चलते इन दोनों एथलीट्स के बीच सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबला काफी दिलचस्प विकल्प के तौर पर उभर सकता है।
#3 इत्सुकी हिराटा
ONE Championship के एटमवेट डिविजन में माहिर जापानी एथलीट इत्सुकी हिराटा सबसे अच्छे स्किल्स वाली बेहतरीन MMA फाइटर्स में से एक हैं। इसके साथ ही वो एक अच्छी ग्रैपलर भी हैं।
जूडो ब्लैक बेल्ट से सुसज्जित 23 साल की एथलीट के पास कई सारे थ्रोज़ और टेकडाउन तकनीक हैं, जिससे वो फाइट को कैनवास पर ला सकती हैं। ऐसे में जब एक बार फाइट मैट पर आ जाती है तो हिराटा अपनी प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाने में जुट जाती हैं। उनके पास विरोधी पर हावी होने के लिए कई तरह की सबमिशन तकनीक मौजूद हैं।
इस एथलीट को “एंड्रॉइड 18” के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने अपने ONE Championship करियर की शुरुआत एक शानदार अंदाज में की थी। इसमें उन्होंने अपनी शुरुआती दो बाउट में सबमिशन के जरिए ही जीत हासिल की थी। इससे ये साबित होता है कि उनका ग्राउंड गेम सच में विश्वस्तरीय है।
#4 अयाका मियूरा
पूर्व ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा सच में एक माहिर सबमिशन स्पेशलिस्ट हैं।
वो ताकतवर होने के साथ-साथ बेहद खतरनाक भी हैं। जूडो ब्लैक बेल्ट एथलीट के पास वर्ल्ड क्लास टेकडाउंस और टॉप पोजिशन से तगड़ा प्रेशर बनाने वाली तकनीक मौजूद हैं। इसके अतिरिक कई BJJ वाली ग्रैपलर्स हैं, जो कई तरह की पोजिशंस से हमला करती हैं। वहीं, मियूरा के पास काफी सीमित लेकिन बेहद असरदार सबमिशन गेम है और उन्होंने अपनी सभी ONE Championship जीत स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना के माध्यम से हासिल की हैं।
जापानी सुपरस्टार का अनोखा ग्राउंड गेम किसी भी ग्रैपलर के साथ मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना सकता है।
#5 एल्योना रसोहायना
आखिर में यूक्रेनियाई सनसनी एल्योना रसोहायना भी एक शानदार सबमिशन ग्रैपलिंग एथलीट के तौर पर दिखाई देती हैं। उन्होंने अपनी 13 प्रोफेशनल MMA जीत में से 10 बेहतरीन तरीके से आर्मबार के जरिए हासिल की हैं।
32 साल की एथलीट फरवरी 2021 में दुनिया के सामने तब आई थीं, जब ONE: UNBREAKABLE III में उन्होंने थाई सुपरस्टार स्टैम्प फेयरटेक्स को सबमिट कर दिया था। हालांकि, वो रीमैच विभाजित निर्णय के जरिए हार गई थीं, लेकिन रसोहायना ने पहले ही ये सबित कर दिया है कि वो एक गजब की सबमिशन एथलीट हैं।
अपनी शानदार आक्रामकता के साथ यूक्रेनियाई एथलीट को ग्लोबल सबमिशन ग्रैपलिंग रूल सेट के अनुसार मुकाबला करना पसंद आएगा, जिसमें वो किसी भी दूसरी चीज की जगह सबमिशन के प्रयासों पर सबसे ज्यादा ध्यान देंगी।