ONE Fight Night 2 में फाइट करने वाली 6 फीमेल स्टार्स पर एक नजर
ONE Fight Night 2: Xiong vs. Lee III विमेंस कॉम्बैट स्पोर्ट्स के लिए बहुत खास इवेंट होगा।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को जिओंग जिंग नान और एंजेला ली की ट्रायलॉजी वर्ल्ड टाइटल बाउट शो को हेडलाइन करेगी और इसके अलावा भी इवेंट में कई बड़े स्टार्स परफॉर्म कर रहे होंगे।
यहां जानिए ONE Fight Night 2 में फाइट करने वाली सभी 6 फीमेल फाइटर्स के बारे में।
जिओंग जिंग नान
मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जिओंग जिंग नान 2018 में टाइटल जीतने के बाद से ही इस डिविजन को डोमिनेट करती आई हैं।
वो ONE Championship में 6 बार अपने टाइटल को डिफेंड करने के अलावा 8-1 का रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी हैं।
इस दौरान “द पांडा” ने अपनी बेहतरीन स्ट्राइकिंग की मदद से 4 फाइट्स को स्टॉपेज से जीता है।
हालांकि पिछली कुछ बाउट्स के बाद उनका फिनिशिंग रेट कमजोर पड़ा है, लेकिन जिओंग का वर्चस्व अभी भी कायम है। वहीं रेसलर्स और ग्रैपलर्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन में सुधार देखा गया है।
वो अभी तक अपने डिविजन में हारी नहीं हैं और उनकी ONE में एकमात्र हार तब आई, जब उन्होंने एटमवेट डिविजन में जाकर एंजेला ली को टाइटल के लिए चैलेंज किया था।
17-2 के MMA रिकॉर्ड के साथ चीनी स्टार ONE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जीते वाली फीमेल एथलीट बन चुकी हैं और ट्रायलॉजी बाउट में ली के खिलाफ जीत उन्हें ONE इतिहास की सबसे महान फीमेल फाइटर के रूप में स्थापित कर सकती है।
एंजेला ली
हालांकि जिओंग ने पिछले कुछ सालों में ज्यादा फाइट्स की हैं, लेकिन ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन ली भी प्रोमोशन की टॉप फाइटर्स में से एक बनी रही हैं।
उनका रिकॉर्ड 11-2 का है, एटमवेट डिविजन में कभी नहीं हारी और मई 2016 में सबसे पहली ONE एटमवेट विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 5 बार बेल्ट को डिफेंड कर चुकी हैं।
“अनस्टॉपेबल” ने अधिकांश मौकों पर अपने शानदार सबमिशन गेम की मदद से अपने विरोधियों को टैप आउट करने पर मजबूर किया है। वो अपने करियर में 9 फाइट्स को सबमिशन से जीत चुकी हैं, जिनमें जिओंग के खिलाफ आखिरी भिड़ंत में आई जीत भी शामिल है।
26 वर्षीय स्टार ने अपनी स्ट्राइकिंग और रेसलिंग में भी सुधार किया है और “द पांडा” के खिलाफ ट्राइलॉजी बाउट में कुछ नई चीज़ें दिखाने का दावा किया है।
ली अगर जिओंग को हराकर नई चैंपियन बन पाईं तो वो ONE में 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली फीमेल एथलीट होंगी और साथ ही सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के मामले में जिओंग की बराबरी भी कर लेंगी।
स्टैम्प फेयरटेक्स
स्टैम्प फेयरटेक्स का ONE Championship का सफर शानदार रहा है और अपने नाम नई उपलब्धियां जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने स्ट्राइकिंग आर्ट्स से शुरुआत की, जहां वो ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन भी बनीं।
MMA में 5-0 का रिकॉर्ड कायम करने के बाद थाई मेगास्टार को एल्योना रसोहायना से हार मिली, लेकिन उन्होंने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में लगातार 3 जीत दर्ज कर शानदार लय वापस प्राप्त की।
उस टूर्नामेंट को जीतने के बाद स्टैम्प ने सिल्वर बेल्ट जीती और ली को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया।
Fairtex टीम की स्टार को चैंपियनशिप फाइट में हार मिली, लेकिन इस समय वो #1 रैंक की MMA कंटेंडर हैं और ONE Fight Night 2 में जीत उन्हें दोबारा ली के खिलाफ मैच दिला सकती है।
जिहिन राडज़ुआन
#5 रैंक की एटमवेट MMA कंटेंडर जिहिन राडज़ुआन का रिकॉर्ड 8-2 का है और डिविजन की सबसे अच्छी परफॉर्मर्स में से एक रही हैं।
मलेशियाई स्टार ने पहली बार 2018 में सर्कल में कदम रखा और उन्हें जब भी हार मिली, तब उन्होंने पहले से बेहतर अंदाज में वापसी की है।
अभी तक जिहिन की सफलता का राज उनकी ग्रैपलिंग रही है और इस समय 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक ने उन्हें डिविजन की टॉप कंटेंडर्स में से एक बना दिया है।
स्टैम्प ने भी काफी फेम हासिल किया है, लेकिन “शैडो कैट” के पास शानदार मोमेंटम है और अगर वो स्टैम्प को हरा पाईं तो रैंकिंग्स में काफी ऊपर पहुंच सकती हैं।
अनीसा मेक्सेन
दुनिया में मौजूद स्ट्राइकिंग आर्ट्स के फैंस अनीसा मेक्सेन से अच्छी तरह वाकिफ हैं। फ्रेंच स्टैंड-अप स्पेशलिस्ट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई के इतिहास की सबसे सफल एथलीट्स में से एक हैं और उनका रिकॉर्ड 102-5 का है।
ONE में आने के बाद मेक्सेन अपनी दोनों प्रतिद्वंदियों को मात दे चुकी हैं और जेनेट टॉड की एक कठिन चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आई हैं।
मेक्सेन के शानदार स्टाइल और अनुभव के कारण ऐसी बहुत कम एथलीट्स होंगी, जो उन्हें कड़ी टक्कर दे पाएंगी।
7 बार की किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जानती हैं कि इस मुकाबले में एक यादगार जीत उन्हें आठवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बना सकती है, जिसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं।
डांगकोंगफाह बंचामेक
ONE में अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहीं डांगकोंगफाह बंचामेक को चाहे ग्लोबल स्टेज पर ज्यादा लोग ना जानते हों, लेकिन मॉय थाई के खेल में उन्होंने काफी सफलता प्राप्त की है।
WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं बंचामेक, थाईलैंड की सबसे उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं और कई टॉप लेवल की फाइटर्स को मात दे चुकी हैं।
डांगकोंगफाह इससे पहले मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को 2 बार हरा चुकी हैं।
वो अगर इस महीने मेक्सेन को हरा पाईं तो थाई स्टार रोड्रीगेज़ या अंतरिम एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन टॉड को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने के एक कदम करीब पहुंच जाएंगी।
डांगकोंगफाह का स्टाइल आक्रामक है और उनके पंचों में गज़ब की ताकत है, जिसके जरिए वो मेक्सेन को बढ़त बनाने से रोक सकती हैं और यही चीज़ उनकी भिड़ंत को क्लासिक बना रही होगी।