कैसे जो नाटावट अपने शहर अटलांटा में मॉय थाई को बढ़ावा दे रहे हैं – ‘इसकी पहुंच बहुत ऊपर तक हो जाएगी’
ONE Championship में अपने कार्यकाल के दौरान मनमोहक स्टाइल और घातक पंचों की वजह से “स्मोकिन” जो नाटावट की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता में जबरदस्त बढोत्तरी हुई है।
34 वर्षीय स्टार ONE 167: Stamp vs. Zamboanga में कामयाबी के शिखर पर पहुंच सकते हैं, अगर वो ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में तवनचाई पीके साइन्चाई को हरा दें।
नाटावट की इस लोकप्रियता की वजह से उनके स्थानीय निवास अमेरिका के अटलांटा शहर में मॉय थाई के विकास पर बहुत सकारात्मक असर पड़ा है।
अगर 8 जून को उन्हें जीत मिली तो इसका फायदा उन्हें और वहां की पूरी मॉय थाई कम्यूनिटी को होगा।
नाटावट ने onefc.com से बात करते हुए ONE Championship के प्रभाव और भविष्य के बारे में बात की:
“जो भी ONE की स्ट्राइकिंग फाइट्स देखता है, उसे प्यार हो जाता है। अगर वो मेरी फाइट है तो सभी इसका आनंद लेते हैं और मेरे स्टाइल को पसंद करते हैं। इससे खेल के विकास में फायदा होगा।
“अटलांटा में मॉय थाई का विकास हो रहा है। यकीनन, ONE Championship की वजह से ये बढ़ता जा रहा है। हर कोई इसे देखता है और मॉय थाई की ट्रेनिंग भी करते हैं।
“अगले 10 सालों में मॉय थाई, MMA की तरह बड़ा बन सकता है क्योंकि ये दिलचस्प है और लोगों को मजा आता है। अगर ONE अगले पांच या दस साल ऐसे ही चलता रहे तो इसकी पहुंच बहुत ऊपर तक हो जाएगी।”
बीते दशक में अपने शहर में मॉय थाई की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से वो अपना जिम खोलकर मॉय थाई कोच की भूमिका निभाना चाहते हैं:
“अटलांटा मेरा घर है। मैं यहां रहता हूं। मेरे सभी दोस्त, काम और सब चीजें यहां हैं। ये मेरे लिए घर है और यहां जिम खोलना आसान है।
“आपको एक अच्छी नींव रखनी होती है। अगर मैं जिम खोलता हूं तो मुझे पूरे सिस्टम का अच्छा आइडिया है।”
अटलांटा में होने वाले ONE 170 में मुकाबला करना चाहते हैं ‘स्मोकिन’ जो
इस साल के अंत में दुनिया का सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन अटलांटा में इवेंट का आयोजन करेगा।
शनिवार, 9 नवंबर को स्टेट फार्म एरीना में ONE 170 का आयोजन किया जाएगा और जो नाटावट का मानना है कि ये कम्यूनिटी के लिए अहम पल होगा।
उन्होंने बताया:
“इससे बहुत प्रभाव पड़ेगा, लोग लाइव देख पाएंगे। यकीनन, जितने ज्यादा लोग देखेंगे, उतने लोग मॉय थाई के बारे में जानेंगे। इससे मॉय थाई का विकास होगा। सपना यही है कि ये बॉक्सिंग और MMA जितना लोकप्रिय हो।”
अपने शहर में होने वाले इवेंट के कार्ड में शामिल होना “स्मोकिन” जो के लिए बहुत बड़ी बात होगी और इससे वो अपने इलाके के लोगों के लिए रोल मॉडल बन जाएंगे।
उन्होंने कहा:
“अटलांटा में होने वाले इवेंट में शामिल होना बहुत अच्छा रहेगा। ये मेरे दोस्तों के लिए भी अच्छा होगा और वो मुझे कम से कम एक बार लाइव देख पाएंगे। मैं यहां दस साल से रह रहा हूं और उन्हें मुझे घर पर फाइट का मौका नहीं मिला।”