एंडी हाओसन के रूप में लियाम हैरिसन के पास एक भाई हैं – ‘हम एक-दूसरे की बहुत मदद करते हैं’

British Muay Thai World Champion Liam Harrison walks to the ring in his punisher shirt

लियाम “हिटमैन” हैरिसन और एंडी “द पनिशर” हाओसन कज़िन भाई हैं। वो इंग्लैंड में एकसाथ पले-बढ़े और दोनों मॉय थाई के खेल में वर्ल्ड चैंपियन बने हैं।

अब 36 साल की उम्र में हैरिसन ONE: Eersel vs. Sadikovic में जीत दर्ज कर ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट के कररीब पहुंचना चाहेंगे। उनके हाओसन के साथ संबंध आज भी बहुत अच्छे हैं।

शुक्रवार, 22 अप्रैल को मुआंगथाई पीके.साइन्चाई के खिलाफ अपने मुकाबले से पूर्व “हिटमैन” ने बताया कि किस तरह उनकी हाओसन के साथ दोस्ती गहराती गई है।

उन्होंने कहा:

“एंडी मेरे भाई की तरह हैं क्योंकि हम दोनों अपने माता-पिता के अकेले बच्चे हैं। उनकी मां, मेरी मां की बहन हैं इसलिए हम कज़िन हैं। मगर हम एक-दूसरे को भाई मानते हैं और मैं हमेशा उन्हें भाई का दर्जा देता आया हूं।”

हैरिसन और हाओसन मार्शल आर्ट्स में भी एक-दूसरे का साथ देते आए हैं और उनका ये संबंध शायद कभी नहीं बदलेगा।

वो Bad Company Gym में ट्रेनिंग करते हैं और “हिटमैन” का कहना है कि वो 5 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पर निर्भर रह सकते हैं और फाइट कैम्प के दौरान उन्हीं के साथ स्पारिंग करते हैं।

हैरिसन ने कहा:

“(एंडी) हमेशा मेरी मदद करते हैं और मैं भी फाइट के लिए उनकी मदद करता हूं। ये जानकर अच्छा लगता है कि एंडी जैसे टॉप लेवल के एथलीट हमेशा मेरा साथ देने के लिए मेरे पास मौजूद रहेंगे।

“हम भाई हैं, हमें एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद है और साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। जैसे कुछ महीने पहले ही वो एक बेटी के पिता बने हैं और वो अपने पिता के साथ जिम आती है। इसलिए ट्रेनिंग के दौरान हम एक-दूसरे को फैमिली टाइम भी दे पाते हैं।”

बचपन में पराजय झेलने का अब फायदा हो रहा

लियाम हैरिसन का टॉप ट्रेनिंग पार्टनर होना अच्छा है, लेकिन इसके नुकसान भी हैं।

6 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जब ट्रेनिंग नहीं कर रहे होते, तब वो एक बड़ी ट्रेनिंग वेबसाइट पर काम कर रहे होते हैं और एंडी हाओसन उनकी मदद करते हैं।

फैंस को उनकी अनोखी दोस्ती को देखना और हैरिसन द्वारा “द पनिशर” पर लगाए गए स्वीप्स और थ्रोज़ देखना पसंद है।

मगर आप हैरिसन से पूछेंगे तो बचपन में की गई कड़ी मेहनत का फल उन्हें अब मिल रहा है।

“हिटमैन” ने कहा:

“3 साल से लेकर 14 साल की उम्र तक मैं हर रोज हारता था क्योंकि हम हर समय WWE देखते रहते थे। वहीं हमेशा मुझे सुपलेक्स, स्लैम या पावरबॉम्ब का शिकार बनना पड़ता था। इसलिए अब बड़े होने के बाद उस समय पराजय झेलने से मुझे अच्छा करने का प्रोत्साहन मिलता है।

“मैं सच कहूं तो हम एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। वो मेरे साथ ट्रेनिंग करते हैं और रिचर्ड (Bad Company जिम के हेड कोच) के अलावा वो मेरे मुख्य ट्रेनर हैं।”

हैरिसन और हाओसन मॉय थाई के खेल को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने को लेकर उत्साहित हैं।

ONE: Eersel vs. Sadikovic में “हिटमैन” के मुआंगथाई पीके.साइन्चाई के खिलाफ मैच के बाद दोनों भाई उत्तर अमेरिका जाकर मॉय थाई से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन, ट्रेनिंग और उनका मनोरंजन करेंगे।

मॉय थाई से जुड़े लोगों के लिए ये सेशन बहुत अच्छा रहेगा और हाओसन का ज्ञान जरूर लोगों को फायदा पहुंचाएगा।

हैरिसन ने कहा:

“हम जॉइंट सेमिनार करते हैं और लोग उनके द्वारा मुझे मैट पर गिराने की वीडियो को देखते हैं। उन्हें जितना ज्ञान है वो उतना ही लोगों के साथ शेयर करते हैं।

“मुझे अलग-अलग जिम में जाकर लोगों से मिलना और उन्हें नई सीख देना अच्छा लगता है और सेमिनार को देखने काफी लोग आते हैं। मेरा जल्द ही कनाडा और अमेरिका में सेमिनार होने वाला है और कुछ समय बाद यूके में भी होगा। इसलिए मैं अपने प्लान को लेकर उत्साहित हूं।”

मॉय थाई में और

Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Saemapetch Fairtex Abdulla Dayakaev ONE Fight Night 31 30 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 104 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 26 scaled