ONE: REIGN OF DYNASTIES II के बड़े विजेताओं का अब किन एथलीट्स से सामना हो सकता है?

Ryuto Sawada Miao Li Tao mixed martial arts 1920X1278 6

ONE Championship ने सिंगापुर में धमाकेदार इवेंट के आयोजन के साथ REIGN OF DYNASTIES इवेंट सीरीज का समापन किया।

16 अक्टूबर को ONE: REIGN OF DYNASTIES II का आयोजन हुआ, जिसमें एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले।

एक नया बेंटमवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर उभरकर सामने आया, मॉय थाई लैजेंड की शानदार अंदाज में वापसी हुई और कई उभरते हुए स्टार्स ने जीत हासिल कर ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर एक कदम मजबूती से आगे बढ़ाया है।

यहां आप देख सकते हैं कि ONE: REIGN OF DYNASTIES II के बड़े विजेताओं का अब किन एथलीट्स से सामना हो सकता है।

सागेटडाओ पेपायाथाई

🎥 TRIFECTA: A special look at Sagetdao's long-awaited return to action against Zhang Chunyu!

🎥 TRIFECTA: A special look at Sagetdao's long-awaited return to action against Zhang Chunyu!

Posted by ONE Championship on Friday, October 16, 2020

मॉय थाई से करीब 6 साल दूर रहने के बाद 7 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सागेटडाओ “डेडली स्टार” पेपायाथाई ने धमाकेदार अंदाज में अपने पसंदीदा स्पोर्ट में वापसी की।

ONE: REIGN OF DYNASTIES II के को-मेन इवेंट में सागेटडाओ ने WPMF मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “बैम्बू स्वॉर्ड” झांग चुन्यू को लेफ्ट किक्स, पंच और क्लिंचिंग गेम में भी मात देते हुए सर्वसम्मत निर्णय से हराया

इस जीत के साथ थाई लैजेंड ने ONE Super Series मॉय थाई फेदरवेट डिविजन को सचेत रहने के संकेत दिए। अगर वो 1 या 2 और बड़ी जीत हासिल कर लेते हैं तो उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट भी मिल सकता है।

लेकिन उससे पहले उन्हें किसी टॉप कंटेंडर का सामना करना होगा। अगले मैच में “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स उनकी कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।

योडसंकलाई #5-रैंक के कंटेंडर हैं और दुनिया के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक हैं। हाल ही में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी को करीब-करीब हरा ही दिया था।

सागेटडाओ को नी स्ट्राइक्स लगाना काफी पसंद है और योडसंकलाई के खिलाफ उनका मैच संभव ही एक्शन से भरपूर होगा। इसके अलावा 2 लैजेंड एथलीट्स की भिड़ंत भी इस मुकाबले को खास बना सकती है।

वहीं, 4 औंस के ग्लव्स भी इस मैच को खास बना सकते हैं। योडसंकलाई के पंचों में गज़ब की ताकत है, लेकिन “डेडली स्टार” ने भी अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैचों में पंचों का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया और लगातार 3 मैचों में नॉकआउट से जीत दर्ज की थी।



टांग काई

🎥 TRIFECTA: Tang Kai's impressive showing against Keanu Subba from three different angles!

🎥 TRIFECTA: Tang Kai's impressive showing against Keanu Subba from three different angles! #ReignOfDynasties2

Posted by ONE Championship on Friday, October 16, 2020

चीनी स्टार टांग काई ने वापसी करने वाले किआनू सूबा को हराने में सफलता पाई।

24 वर्षीय स्टार ने मलेशियाई फेदरवेट स्टार के ग्रैपलिंग अटैक को ब्लॉक किया, उन्हें बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर किया और खतरनाक स्ट्राइक्स लगाते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की।

ये चीनी स्टार के प्रोफेशनल करियर की 11वीं और ONE Championship में लगातार तीसरी जीत रही।

टांग को हराना अभी तक किसी के लिए आसान नहीं रहा है और संभव ही उन्हें जल्द ONE एथलीट रैंकिंग्स में जगह मिल सकती है। अगले मैच में मंगोलियाई मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट नारनतुंगलाग “तुंगा” जदंबा उनकी कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।

जदंबा पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, उनकी ग्रैपलिंग स्किल्स बेहतरीन हैं, अपने प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाना पसंद करते हैं और नॉकआउट करने की काबिलियत भी रखते हैं। उनके पास हर तरह के मूव्स हैं और अच्छा खासा अनुभव भी प्राप्त है।

मंगोलियाई एथलीट टांग काई की स्किल्स की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं। लेकिन अगर चीनी एथलीट नॉकआउट से जीत हासिल करने में सफल रहते हैं तो वो फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए टॉप कंटेंडर बन सकते हैं।

रयूटो सवाडा

🎥 TRIFECTA: Ryuto Sawada's POWERFUL performance over Miao Li Tao!

🎥 TRIFECTA: Ryuto Sawada's POWERFUL performance over Miao Li Tao! #ReignOfDynasties2

Posted by ONE Championship on Friday, October 16, 2020

रयूटो “ड्रैगन बॉय” सवाडा को ONE: REIGN OF DYNASTIES II में अपने प्रोफेशनल करियर की 13वीं जीत प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।

जापानी स्टार 3 राउंड तक चले इस मुकाबले में मियाओ ली ताओ को सर्वसम्मत निर्णय से हराने के लिए अपनी ग्रैपलिंग स्किल्स पर ही निर्भर थे।

सवाडा टॉप रैंक के अपने हमवतन एथलीट्स और पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियंस योशिताका “नोबिता” नाइटो और योसूके “द निंजा” सारूटा के खिलाफ मैच की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। लेकिन उससे पहले उन्हें कुछ और मैचों में जीत की जरूरत है।

इसलिए स्टेफ़र “द लॉयन” रहार्डियन उनके लिए बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।

रहार्डियन ONE इंंडोनेशिया फ्लाइवेट टूर्नामेंट चैंपियन रह चुके हैं और ये उपलब्धियां उन्हें इंडोनेशिया के टॉप मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक बनाती हैं।

Bali MMA टीम के मेंबर को पंच लगाना और ग्राउंड एंड पाउंड अटैक करना बहुत पसंद है, लेकिन इसी बीच अपनी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्किल्स का फायदा उठाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते। खास बात ये है कि उन्होंने अपने करियर के आधे से ज्यादा मैचों में सबमिशन से जीत हासिल की है।

रहार्डियन और सवाडा की भिड़ंत जरूर ग्रैपलिंग फैंस के लिए एक यादगार लम्हा साबित हो सकती है। वहीं, जीतने वाले एथलीट को स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप सबमिशन स्पेशलिस्ट्स में से एक होने का दर्जा भी प्राप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: ONE: REIGN OF DYNASTIES II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, अकिमोटो vs झांग

विशेष कहानियाँ में और

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 45 scaled
Sage Northcutt Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 10 33
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 67
Kang Ji Won Buchecha WINTERWARRIORS 1920X1280 14
Shinji Suzuki Han Zi Hao ONE 166 5 scaled
Danny Kingad Yuya Wakamatsu ONE 165 19 scaled
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 6 scaled
Saemapetch Fairtex Mohamed Younes Rabah ONE Fight Night 19 1 scaled
Oumar Kane Patrick Schmid ONE on TNT I 6
Amy Pirnie Shir Cohen ONE Fight Night 25 51
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 48