क्या चीजें अयाका मियूरा को स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना की क्वीन बनाती हैं

Japan's Ayaka Miura makes her way to the ring inside the Mall Of Asia Arena

अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा हर बार सर्कल में एक ही मानसिकता के साथ उतरती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें हराना आसान है।

20 वर्षीय ग्रैपलिंग स्टार शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL में वापसी कर रही हैं, जहां उनका सामना हयानी बास्तुस से होगा। वो अपने सिग्नेचर मूव स्कार्ड-होल्ड अमेरिकाना की बदौलत #4 रैंक की विमेंस स्ट्रॉवेट कंटेंडर बन चुकी हैं।

उनके अपराजित ब्राजीलियाई स्टार के खिलाफ मुकाबले से पहले यहां जानिए वो सबमिशन क्वीन कैसे बनी हैं।

जूडो से बहुत लगाव है

टोक्यो निवासी एथलीट के जूडो करियर की शुरुआत युवावस्था में हो गई थी। उन्हें स्टैंड-अप गेम और ग्राउंड ग्रैपलिंग के मिश्रण से बने इस खेल से तुरंत लगाव हो गया था।

आगे चलकर वो इस खेल में ब्लैक बेल्ट होल्डर बनीं और कुछ समय बाद ही उन्होंने ग्राउंड गेम को भी बहुत बेहतर बनाया।

जूडो में मैट पर रहते पिन और सबमिशन से जीत दर्ज की जाती है और इस खेल के सबसे लोकप्रिय मूव्स में से एक Kesa Gatame भी है, जिसे स्कार्फ होल्ड भी कहा जाता है।

जब ग्राउंड गेम में किसी एथलीट के विरोधी को टॉप पोजिशन भी प्राप्त हो, तो भी वो नीचे रहकर सबमिशन लगा सकता है, खासतौर पर इस पोजिशन में जॉइंट लॉक्स ज्यादा लगते देखे जाते हैं।

मियूरा भी उस पोजिशन में रहकर Ude Garami (आर्मलॉक) लगाना बहुत अच्छे से जानती हैं।

MMA में सफलता पाई

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने के बाद “ज़ोम्बी” ने अपने जूडो बैकग्राउंड की मदद से बहुत सफलता पाई, खासतौर पर ग्राउंड गेम में।

उन्होंने अपने डेब्यू में सबमिशन से जीत प्राप्त की और तीसरी जीत स्कार्फ-होल्फ अमेरिकाना लगाकर दर्ज की थी।

ONE Championship में आने से पहले मियूरा इसी मूव से 2 अन्य एथलीट्स को फिनिश कर चुकी थीं। लेकिन वेट मिस करने के कारण उनके एक मुकाबले को नो-कॉन्टेस्ट भी करार दिया गया था।

फिर भी ये स्पष्ट हो चला था कि उनकी सभी प्रतिद्वंदियों को उनके ट्रेडमार्क मूव से सावधान रहने की जरूरत है।



ग्लोबल स्टेज पर भी उन्हें रोक पाना मुश्किल

Japanese mixed martial artist Ayaka Miura submits Maira Mazar

रीज़नल लेवल के मैचों में लगातार आर्मलॉक लगाकर जीत हासिल करना अलग बात है, लेकिन ONE Championship में अन्य वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स “ज़ोम्बी” की कड़ी परीक्षा लेने वाली थीं।

फरवरी 2019 में ONE: CALL TO GREATNESS में उन्होंने पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर लौरा “ला ग्लैडियाडोरा” बालिन को स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना लगाकर केवल 73 सेकंड में फिनिश कर दिया था।

उसके बाद उनकी प्रतिद्वंदियों को आभास हो चुका था कि मियूरा का गेम प्लान क्या होता है, इसके बावजूद उन्हें इस सबमिशन मूव को लगाने से रोकना बहुत मुश्किल है।

ONE: DAWN OF HEROES में उनका सामना एक और वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर समारा सेंटोस से हुआ, जिसमें उन्होंने ब्राजीलियाई स्टार को दूसरे राउंड में 39 सेकंड बाद फिनिश कर दिया था।

Tribe Tokyo MMA टीम की स्टार ने जनवरी 2020 में ONE: A NEW TOMORROW में माइरा मज़ार को भी स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना लगाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

शानदार रिकॉर्ड

Japanese mixed martial artist Ayaka Miura locks up her trademark submission

मियूरा ने अपनी 50 प्रतिशत जीत स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना से दर्ज की हैं। नो-कॉन्टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने 10 में से 5 जीत इसी सबमिशन मूव को लगाकर हासिल की हैं।

ONE Championship में सभी को चौंकाते हुए उन्होंने सभी 3 जीत इसी सबमिशन मूव को लगाकर दर्ज की हैं।

दूसरी ओर उनकी प्रतिद्वंदी बास्तुस ने अपने डिफेंस और काउंटर अटैक्स पर बहुत ध्यान दिया है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं कि वो मियूरा के खतरनाक मूव से बच पाएंगी।

क्या 15 मई को “ज़ोम्बी” उसी रणनीति के साथ उतरेंगी या फिर जापानी स्टार की ओर से अलग गेम देखने को मिलेगा। उनके धमाकेदार मैच को देखने के लिए ONE: DANGAL को देखना ना भूलिएगा।

ये भी पढ़ें: ONE: DANGAL के सुपरस्टार्स द्वारा किए गए सबसे शानदार नॉकआउट्स

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 92
Pakorn PK Saenchai Fabio Reis ONE Friday Fights 78 15
Muay Thai fighters Jonathan Haggerty and Superlek Kiatmoo9
Pakorn and Fabio Reis faceoff before ONE Friday Fights 79
Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 50
Adrian Lee Antonio Mammarella ONE 167 46
Jonathan Haggerty Felipe Lobo ONE Fight Night 19 122 scaled
Stamp Fairtex Ham Seo Hee ONE Fight Night 14 21 scaled
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 12 scaled
Jihin Radzuan Chihiro Sawada ONE Fight Night 20 33
Pakorn PK Saenchai Rafi Bohic ONE Friday Fights 68 11
Shamil Erdogan 1