ONE: DANGAL में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी

Brandon “The Truth” Vera

ONE Championship की “ONE on TNT” सीरीज में लगातार 4 हफ्तों तक तगड़ा एक्शन देखा गया। अब एक छोटे ब्रेक के बाद प्रोमोशन अगले बड़े इवेंट को भी धमाकेदार बनाने की तैयारियों में जुट गया है।

शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL का प्रसारण सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से किया जाएगा और बाउट कार्ड में शामिल 5 मैचों में एथलीट्स के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा होगा।

2 हेवीवेट एथलीट्स वर्ल्ड टाइटल के लिए भिड़ेंगे, एक मॉय थाई सुपरस्टार अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाहेगा, प्रतिभाशाली एथलीट्स अच्छी लय प्राप्त करना चाहेंगे और कई भारतीय स्टार्स बड़ी जीत दर्ज कर अपने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा करना चाहेंगे।

यहां जानिए ONE: DANGAL में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी।

ब्रेंडन वेरा और अर्जन भुल्लर

इस शनिवार प्रोमोशन के इतिहास का सबसे बड़ा हेवीवेट मुकाबला होने वाला है।

मौजूदा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा डिविजन के सबसे सफल एथलीट रहे हैं। फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार अभी तक अपने सभी हेवीवेट विरोधियों को पहले राउंड में नॉकआउट कर चुके हैं, चैंपियन बने और आज भी बने हुए हैं।

वेरा अपनी पहले राउंड में नॉकआउट जीत की स्ट्रीक को कायम रखना चाहेंगे, लेकिन उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। क्योंकि उनका सामना ऐसे एथलीट से हो रहा है, जिसे अभी तक अपने प्रोफेशनल करियर में एक ही हार मिली है।

अर्जन “सिंह” भुल्लर भी इस शनिवार अपने एक बड़े सपने को सच करना चाहेंगे।

अगर वो चैंपियन को हराने में सफल रहे तो भुल्लर भारत के सबसे पहले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे।

तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम और शॉन क्लेंसी

Tawanchai PK.Saenchai Muaythaigym fights Sean Clancy at ONE: DANGAL in the co-main event

अगर को-मेन इवेंट 6 सेकंड में आई नॉकआउट से फिनिश नहीं हुआ, फिर ना तो तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम और ना ही शॉन “क्लबर” क्लेंसी रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा पाएंगे।

तवनचाई को थाईलैंड के स्टेडियम सर्किट में सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड मॉय थाई एथलीट्स में से एक माना जाता है और अब वो ग्लोबल स्टेज पर भी छाने को तैयार हैं।

21 वर्षीय स्टार अपने प्रोमोशनल डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे और एक यादगार जीत उन्हें तुरंत ONE एथलीट रैंकिंग्स में प्रवेश दिला सकती है।

दूसरी ओर, क्लेंसी बदले के भाव से सर्कल में उतरेंगे।

तवनचाई के टीम मेंबर्स के खिलाफ आयरिश स्टार अभी तक संघर्ष करते नजर आए हैं। इस दौरान उन्हें साइन्चे, कोंगसक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम और पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम के खिलाफ हार मिल चुकी है।

तवनचाई को हराकर क्लेंसी ना केवल जीत की लय प्राप्त कर लेंगे बल्कि वर्ल्ड-फेमस जिम के एथलीट्स से अपना बदला भी पूरा कर लेंगे।



बी गुयेन और ऋतु फोगाट

शो के विमेंस एटमवेट कॉन्टेस्ट में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा।

अपराजित स्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट को रेसलिंग की मदद से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में काफी सफलता मिली है। अभी तक लगातार 4 जीत दर्ज कर चुकी हैं और ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में भी उनका मैच तय हो चुका है।

मगर ग्रां प्री में उनका स्थान इस मैच में दांव पर लगा होगा। ONE: DANGAL में फोगाट इतिहास के सबसे बड़े विमेंस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं।

उन्हें बी “किलर बी” गुयेन की चुनौती से पार पाना होगा, जो अपने पिछले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों में संघर्ष करती नजर आई हैं।

वियतनामी-अमेरिकी एथलीट इस बात से भी खुश नहीं हैं कि इसे वर्ल्ड ग्रां प्री से पहले फोगाट की “वॉर्मअप फाइट” के रूप में देखा जा रहा है इसलिए वो भारतीय स्टार के बड़े प्लांस को विफल करने को प्रतिबद्ध हैं।

अयाका मियूरा और हयानी बास्तोस

Ayaka Miura fights Rayane Bastos at ONE: DANGAL

58.25 किलोग्राम कैचवेट बाउट में दोनों एथलीट्स के लिए अहम होगा।

अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा ने ग्लोबल स्टेज पर अपने पहले 3 मैचों में स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना सबमिशन मूव लगाकर जीत दर्ज की और #4 रैंक की विमेंस स्ट्रॉवेट कंटेंडर भी बनीं।

#1 रैंक की कंटेंडर टिफनी “नो चिल” टियो के खिलाफ एक हार ने उनके मोमेंटम को बिगाड़ दिया है, लेकिन एक बड़ी जीत से वो एक बार फिर अच्छी लय प्राप्त कर सकती हैं। एटमवेट और स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचने के लिए मियूरा को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है।

दूसरी ओर, हयानी बास्तोस डेब्यू मैच में सोवनाह्री “द स्वीट सैवेज” एम के खिलाफ आई जीत के बाद अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगी। “ज़ोम्बी” को हराकर वो स्ट्रॉवेट डिविजन की टॉप कंटेंडर्स में से एक बन सकती हैं।

गुरदर्शन मंगत और रोशन मैनम

शो की शुरुआत 65 किलोग्राम कैचवेट बाउट में 2 भारतीय एथलीट्स की भिड़ंत से होगी, दोनों ही बेहतरीन फ्लाइवेट एथलीट्स हैं और दोनों ही सफलता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत का ONE में अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन #5 रैंक के कंटेंडर रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन ने कनाडाई-भारतीय स्टार के मोमेंटम को अपनी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्किल्स की मदद से बिगाड़ दिया था।

उस हार से मंगत ने सबक भी लिया है और उसी अनुभव के कारण उन्हें फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप की ओर मजबूती से कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिला है।

लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें एक समय पर अपने शिष्य रहे रोशन मैनम की चुनौती से पार पाना होगा।

मैनम अपने डेब्यू के बाद से ही शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग के दम पर ONE में लगातार 3 सबमिशन जीत अपने नाम कर चुके हैं। अब वो अपने बड़े भाई समान मंगत को हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: अर्जन भुल्लर को भरोसा है कि प्यार और समझ नस्लवाद को खत्म कर सकती है

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 15
Stamp Ritu Phogat WINTERWARRIORS 1920X1280 52
heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4
DC 7978
1838
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 35