ONE: FIRST STRIKE में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी
ONE Championship अपने सबसे पहले किकबॉक्सिंग कार्ड के धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार है।
शुक्रवार, 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE का आयोजन सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होगा और मुकाबलों में फाइटर्स के लिए बहुत कुछ पाने और खोने के लिए होगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी होगी, 8 टॉप कंटेंडर्स 2021 ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे और 2 हेवीवेट स्ट्राइकर्स अपने डिविजन के टाइटल शॉट के करीब पहुंचना चाहेंगे।
इसलिए यहां जानिए ONE: FIRST STRIKE में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी।
जियोर्जियो पेट्रोसियन Vs. सुपरबोन
मेन इवेंट में 2 एलीट लेवल के एथलीट्स सबसे पहले ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने होंगे।
जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन को इतिहास के सबसे महान किकबॉक्सर की संज्ञा दी जाती है। 2019 ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग ग्रां प्री के चैंपियन का रिकॉर्ड 104-2-2 (2 नो कॉन्टेस्ट) का है और ONE में अभी तक अपराजित रहे हैं।
वहीं थाई स्टार सुपरबोन मानते हैं कि अर्मेनियाई-इटालियन लैजेंड उनसे बचने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि पेट्रोसियन ने उनकी पिछली चुनौती को स्वीकार नहीं किया था।
सुपरबोन KLF किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट चैंपियन रहे हैं और अभी शानदार मोमेंटम हासिल है। उनका रिकॉर्ड 111-34 का है, 10 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और पिछले मैच में अपने पुराने प्रतिद्वंदी सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग को मात दी थी।
सुपरबोन अपनी स्ट्रीक को बेहतर करते हुए पेट्रोसियन के शानदार रिकॉर्ड में एक और हार को जोड़ते हुए चैंपियन बनना चाहेंगे। दूसरी ओर, “द डॉक्टर” वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने आलोचकों का मुंह हमेशा के लिए बंद करना चाहेंगे।
मरात ग्रिगोरियन Vs. एंडी सावर
को-मेन इवेंट में 2021 ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री का बड़ा क्वार्टरफाइनल मैच होगा। इस मैच में पता चलेगा कि क्या एक लैजेंड का करियर खत्म होने वाला है या फिर एक उभरता हुआ स्टार अपने शानदार मोमेंटम को जारी रखेगा।
पेट्रोसियन एक महान किकबॉक्सर हैं, वहीं कई एक्सपर्ट्स मरात ग्रिगोरियन को दुनिया का सबसे बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड फाइटर मानते हैं।
ग्रिगोरियन 3 बार के Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट हैं और पिछले साल दिसंबर में जबरदस्त वापसी करते हुए इवान कोंद्रातेव को नॉकआउट किया था।
उस यादगार फिनिश से 30 वर्षीय स्टार खुश नहीं थे क्योंकि उसी बाउट में उन्हें भी नॉकडाउन होना पड़ा था। इसलिए अब वो पहले से बेहतर प्रदर्शन करने को प्रतिबद्ध हैं।
उनका सामना एंडी “सावर पावर” सावर से होगा, जो अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं। अगर वो ग्रां प्री को नहीं जीत पाए तो उन्होंने रिटायर होने का प्लान बनाया है।
यहां सेमीफाइनल का स्थान दांव पर लगा होगा और सावर का करियर भी।
सिटीचाई Vs. टायफुन ओज़्कान
कई महीनों के इंतज़ार के बाद फैंस को #4 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग और #5 रैंक के कंटेंडर टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान की भिड़ंत देखने को मिलेगी।
सिटीचाई 8 बार के किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और उन्हें दुनिया के सबसे बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में से एक माना जाता है। उन्हें 2020 में सुपरबोन के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार मिली थी, लेकिन अब उस हार से सबक लेकर सिटीचाई बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।
थाई स्टार कह चुके हैं कि ओज़्कान की चिन (ठोड़ी) कमजोर है और इसी बात का फायदा उठाकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले हैं।
मगर “टरबाइन” का सोचना इससे अलग है।
डच-टर्किश स्टार जानते हैं कि “किलर किड” को हराना आसान नहीं होगा, लेकिन इस क्वार्टरफाइनल मैच में जीत दर्ज कर वो पूरे डिविजन को सावधान करना चाहते हैं।
इसके अलावा ओज़्कान साबित करना चाहते हैं कि वो दुनिया के बेस्ट किकबॉक्सिंग एथलीट्स में से एक हैं और ऐसा वो सिटीचाई को हराकर ही कर पाएंगे।
सैमी सना Vs. चिंगिज़ अलाज़ोव
सैमी “AK47” सना और चिंगिज़ अलाज़ोव भी कुछ साबित करने सर्कल में उतरेंगे।
सना ने 2019 ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री में “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स और ज़ाबर एस्केरोव को हराकर चौंका दिया था। फाइनल में उनका सामना पेट्रोसियन से हुआ, लेकिन सिल्वर बेल्ट और 1 मिलियन यूएस डॉलर्स की राशि को जीत नहीं पाए।
उस हार से सना काफी निराश थे, लेकिन वही हार अब 2021 के टूर्नामेंट में उन्हें जबरदस्त अंदाज में वापसी के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
अलाज़ोव पिछले टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनकी चुनौती से पार पाना सना के लिए आसान नहीं होगा। अपने प्रोमोशनल डेब्यू में उन्हें अपने करियर की केवल पांचवीं हार झेलनी पड़ी थी इसलिए वो हार के दौर को भुलाते हुए जीत की लय वापस प्राप्त करने को प्रतिबद्ध होंगे।
एनरिको केह्ल Vs. डेविट कीरिया
ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों की शुरुआत एनरिको “द हरिकेन” केह्ल और डेविट कीरिया की भिड़ंत से होगी।
केह्ल 2019 की ग्रां प्री में पहले राउंड में एलिमिनेट हो गए थे। उसके बाद वो लगातार 3 जीत दर्ज कर चुके हैं इसलिए 2021 की ग्रां प्री से पहले उन्हें शानदार मोमेंटम हासिल है। इस दौरान उन्होंने अलाज़ोव को भी हराया था।
जर्मन स्ट्राइकर ने खुद को दुनिया के सबसे दिलचस्प किकबॉक्सर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है और 2021 में पहले से बेहतर प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करेंगे।
चाहे कीरिया 2019 की ग्रां प्री का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वो टूर्नामेंट फॉर्मेट से अंजान नहीं हैं। ONE डेब्यू मैच में पेट्रोसियन से हार झेलने के बाद वो जबरदस्त अंदाज में वापसी करना चाहते हैं।
कीरिया के लिए 2021 ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री में जीत दर्ज कर सिल्वर बेल्ट हासिल करना और डिविजन के सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से बेहतर चीज भला क्या हो सकती है, साथ ही इससे वो जॉर्जिया के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन जाएंगे।
राडे ओपाचिच Vs. पैट्रिक श्मिड
शो की शुरुआत एक ऐसे मुकाबले से होगी, जिसका विजेता सबसे पहली ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल बाउट में जगह बना सकता है।
राडे ओपाचिच युवा और ताकतवर किकबॉक्सर हैं, जो हेवीवेट डिविजन के नए सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं।
24 वर्षीय सर्बियाई एथलीट ONE में लगातार 2 नॉकआउट जीत दर्ज कर चुके हैं। अब अपनी उसी लय को बरकरार रखते हुए तीसरे मैच को भी नॉकआउट से फिनिश कर डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बनना चाहते हैं।
पैट्रिक “बिग स्विस” श्मिड भी हेवीवेट डिविजन को लीड करना चाहते हैं। MMA में “रग रग” ओमार केन के खिलाफ हार के बाद वो किकबॉक्सिंग में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने को बेताब हैं।
इस शुक्रवार ये देखने योग्य बात होगी कि क्या ओपाचिच की शानदार लय बरकरार रहेगी या श्मिड जीत की लय वापस प्राप्त करेंगे।
ये भी पढ़ें: दागेस्तानी सनसनी सायिद इज़ागखमेव ने ONE Championship को जॉइन किया