‘ONE On TNT IV’ में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी

Japanese MMA legend Shinya Aoki gets ready to fight

यूएस प्राइम-टाइम पर ONE Championship के पहले 3 इवेंट्स एक्शन से भरपूर रहे हैं और अब “ONE on TNT” सीरीज समापन की ओर अग्रसर हो चली है।

गुरुवार, 29 अप्रैल को “ONE on TNT IV” के साथ सीरीज समाप्त हो रही है और उसमें एथलीट्स के लिए बहुत चीजें दांव पर लगी होंगी।

मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियन vs वर्ल्ड चैंपियन मैच के अलावा, कार्ड में 2 लैजेंड्स एक बार फिर लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचना चाहेंगे, हेवीवेट स्टार्स अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे और युवा फीमेल एथलीट्स उत्तर अमेरिकी फैंस के दिल में जगह बनाना चाहेंगी।

यहां जानिए “ONE on TNT IV” में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी।

आंग ला न संग & रीनियर डी रिडर

Aung La N Sang fights Reinier de Ridder at "ONE on TNT IV" on 28 April

ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग को कुछ समय पहले रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर के खिलाफ अपना मिडलवेट टाइटल गंवाना पड़ा था।

6 महीने बाद “ONE on TNT IV” के मेन इवेंट में दोनों एक बार फिर आमने-सामने आ रहे हैं, जहां बहुत कुछ दांव पर लगा होगा।

आंग ला न संग ONE में अपनी एकमात्र स्टॉपेज से आई हार का बदला लेना चाहेंगे। अगर वो ऐसा करने में सफल रहे तो लाइट हेवीवेट बेल्ट उन्हीं के पास रहेगी, डच स्टार के परफेक्ट रिकॉर्ड में एक हार को जोड़ देंगे और भविष्य में ट्रायलॉजी बाउट की संभावनाओं को भी बल दे देंगे।

दूसरी ओर, डी रिडर के पास 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है। अगर वो जीत दर्ज करने में सफल रहे तो वो अपने प्रोफेशनल करियर में बिना कोई मैच हारे 2 बेल्ट्स जीतने वाले ONE के पहले एथलीट बन जाएंगे।

एडी अल्वारेज़ और ओक रे यूं

2 लाइटवेट सुपरस्टार्स ONE एथलीट रैंकिंग्स में प्रवेश करने की चाह में सर्कल में उतरेंगे और विजेता ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में शामिल हो सकता है।

दक्षिण कोरियाई स्टार ओक रे यूं ने “ONE on TNT III” में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में #5 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर और पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मरात “कोबरा” गफूरोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया था।

इस एक ही जीत से Team MAD के स्टार #5 रैंक के कंटेंडर बन गए हैं और अब उन्हें अमेरिकी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड एडी “द अंडरग्राउंड किंग” अल्वारेज़ के खिलाफ मैच मिला है।

दूसरी ओर, “ONE on TNT” सीरीज में अल्वारेज़ का पहला मैच बड़े विवाद का कारण बना क्योंकि #2 रैंक के कंटेंडर यूरी लापिकुस के खिलाफ उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। बाद में इस हार को नो कॉन्टेस्ट का रूप दे दिया गया, लेकिन अल्वारेज़ अब वापसी मैच में दक्षिण कोरियाई एथलीट को हराकर जीत की लय वापस प्राप्त करना चाहेंगे। इस जीत से अल्वारेज़ को रैंकिंग्स में ओक का स्थान मिल सकता है।

चूंकि ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली टॉप 4 लाइटवेट कंटेंडर्स को पहले ही हरा चुके हैं इसलिए इस को-मेन इवेंट का विजेता अगले मैच में चैंपियन को चैलेंज कर सकता है।

ओमार केन और किरिल ग्रिशेंको

"Reug Reug" Oumar Kane fights Kirill Grishenko at "ONE on TNT IV" on 28 April

मेन कार्ड की शुरुआत 2 अपराजित हेवीवेट एथलीट्स की भिड़ंत से होगी।

सेनेगली रेसलिंग से आए “रग रग” ओमार केन का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है।

अफ्रीकी स्टार के पास ताकत है, दमदार पंच हैं और खतरनाक तरीके से टेकडाउन भी करते हैं और अभी तक अपने सभी विरोधियों को फिनिश किया है। “रग रग” अभी तक ONE में 2 बार पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल कर चुके हैं और इस गुरुवार जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगे।

दूसरी ओर, किरिल ग्रिशेंको “ONE on TNT IV” में अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे हैं, वो ग्रीको-रोमन रेसलिंग से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आए हैं। उन्होंने अभी तक अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पहले राउंड में फिनिश किया है।

इस बार कोई एक हेवीवेट एथलीट ही अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को कायम रख पाएगा और वहीं अपने 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट को भी बरकरार रखने की कोशिश करेगा।



एडुअर्ड फोलायंग और शिन्या एओकी

Eduard Folayang fights Shinya Aoki at "ONE on TNT IV" on 28 April

2 एशियाई मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड्स अपनी ऐतिहासिक प्रतिद्वंदिता को नया रूप देने सर्कल में उतरेंगे और जीत दर्ज कर ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचना चाहेंगे।

एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग ने नवंबर 2016 में उस समय के ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी को हराकर टाइटल अपने नाम किया था।

वहीं मार्च 2019 में हुए रीमैच में जापानी स्टार ने Team lakay के मेंबर को हराकर चैंपियनशिप वापस प्राप्त की थी।

उसके बाद डिविजन में बहुत कुछ हुआ, एओकी को हराकर ली चैंपियन बने, लेकिन अब वो लगातार 3 जीत दर्ज कर #4 रैंक के कंटेंडर बने हुए हैं। वहीं फोलायंग को पिछले 4 में से 3 मैच हारने पड़े हैं।

इस जीत से जापानी एथलीट रैंकिंग्स में सुधार कर पाएंगे, अपनी विनिंग स्ट्रीक को और भी बेहतर कर पाएंगे और ली के खिलाफ रीमैच मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। अगर वो “लैंडस्लाइड” को एक बार फिर टैप आउट करने पर मजबूर कर सके, तो वो ONE के इतिहास में सबसे ज्यादा सबमिशन जीत (8) के अपने रिकॉर्ड को और भी बेहतर कर लेंगे।

फोलायंग सर्कल में कदम रखते ही इतिहास रच देंगे क्योंकि ये उनकी 21वीं प्रोमोशनल फाइट होगी, जो ONE के इतिहास में सबसे ज्यादा है। “टोबीकन जुडन” को हराकर वो ONE के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत (13) के मामले में अमीर खान की बराबरी कर लेंगे।

जैकी बुंटान और एकातेरिना वंडरीएवा

“ONE on TNT IV” के एक मैच में अनोखा पहलू भी जुड़ा हुआ है।

जैकी बुंटान लंबे समय से ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड की पार्टनर रही हैं। टॉड ने अक्टूबर 2019 में एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा को नॉकआउट किया था।

अब फिलीपीनो-अमेरिकी एथलीट Boxing Works टीम को बेलारूसी स्टार के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिलाना चाहेंगी।

मगर वंडरीएवा भी बदला पूरा करना चाहेंगी। कई बार की मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को चाहे “JT” से बदला पूरा करने का मौका ना मिला हो, लेकिन वो उनकी टीम मेंबर को हराकर हिसाब बराबर कर सकती हैं।

साथ ही इस मैच की विजेता सबसे पहली ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में शामिल हो जाएगी।

कॉल्बी नॉर्थकट और कोर्टनी मार्टिन

Colbey Northcutt fights Courtney Martin at "ONE on TNT IV" on 28 April

“ONE on TNT IV” की शुरुआत 2 उभरती हुए स्टार्स के बीच मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच से होगी।

कॉल्बी नॉर्थकट कराटे वर्ल्ड चैंपियन रही हैं और अब उन्हीं स्किल्स की मदद से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता प्राप्त करना चाहती हैं।

अमेरिकी स्टार ONE विमेंस फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं, एक ऐसी बेल्ट जिसका अभी अनावरण नहीं हुआ है। हालांकि इस गुरुवार वो कैचवेट बाउट में परफॉर्म कर रही होंगी और अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी।

नॉर्थकट की विरोधी कोर्टनी “नो मर्सी” मार्टिन ग्लोबल स्टेज पर अपने डेब्यू को यादगार बनाने की कोशिश करेंगी।

नॉर्थकट का मूवसेट काफी हद तक एक ही खेल पर आधारित है, लेकिन मार्टिन शुरू से ही अलग तरह की कलाओं का अभ्यास करती आई हैं।

इस गुरुवार को चाहे वो कोई रिकॉर्ड ना बना पाएं, मगर “नो मर्सी” अमेरिकी कराटे सुपरस्टार को अमेरिकी ऑडियंस के सामने उलटफेर का शिकार जरूर बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: डी रिडर ने दोबारा आंग ला न संग को सबमिशन से हराने का दावा किया

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3