कौन हैं लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर इस्लाम मुर्ताज़ेव?
इस्लाम मुर्ताज़ेव को ONE: WINTER WARRIORS में रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल के खिलाफ ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिल रहा है।
पिछली बार मैच से बाहर होने के कारण अब 30 वर्षीय कंटेंडर शुक्रवार, 3 दिसंबर को चैंपियन का सामना करने के लिए उत्साहित हैं।
मगर मुर्ताज़ेव हैं कौन और ONE Championship में उन्होंने कैसे जगह बनाई? उनके मैच से पूर्व यहां जानिए मुर्ताज़ेव के जीवन से जुड़ी कुछ बातों को।
#1 दागेस्तान से आते हैं
मुर्ताज़ेव रूस के दागेस्तान के पहाड़ी इलाकों से आते हैं। हालांकि ऐसे क्षेत्र में रहना आसान नहीं है, लेकिन कठिन परिस्थितियों ने उन्हें अंदर से मजबूत बनाया है।
बचपन में वो लोकल लेवल पर फाइटर्स को परफॉर्म करते हुए देखते थे। इसलिए उन्होंने भी 10 साल की उम्र में मॉय थाई के जरिए अपने मार्शल आर्ट्स के सफर की शुरुआत की।
#2 पढ़ाई में भी अच्छे रहे हैं
मुर्ताज़ेव को कॉम्बैट खेलों से बहुत प्यार है, लेकिन वो पढ़ाई में भी अच्छे थे और इकोनॉमिक्स में डिग्री प्राप्त की हुई है।
उसके बाद उन्होंने तेल एवं गैस उद्योग में इंजीनियर के तौर पर काम किया, लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपने स्पोर्ट्स करियर में आगे बढ़ने के लिए नौकरी छोड़ दी।
#3 उनके पास वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग पार्टनर्स हैं
उभरते हुए रूसी स्टार के पास कई वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग पार्टनर्स हैं, जिन्हें ONE Super Series फैंस भी अच्छे से जानते हैं।
वो अपने घर पर लाइट हेवीवेट स्टार बेबुलट इसाएव के साथ ट्रेनिंग करते हैं और थाईलैंड में Venum Training Camp में मेहदी “डायमंड हार्ट” ज़टूट और अपने हमवतन एथलीट अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
#4 ‘मारो या मारे जाओ’
मुर्ताज़ेव का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 20-4 का है और उनका स्टाइल “मारो या मारे जाओ” की कहावत जैसा है। यही चीज़ उनके इरसल के खिलाफ मैच को धमाकेदार बना रही होगी।
रूसी स्टार ने कहा, “जब तक मुझे सांस आ रही होती है, तब तक मैं खतरनाक फाइटर होता हूं। मैं स्ट्राइक लगाने के किसी मौके को खाली नहीं जाने देना चाहता और रिस्क लेना बहुत पसंद है। ये मैच भी दिलचस्प होगा और पलक झपकते ही आप तगड़े एक्शन को मिस कर सकते हैं।”
फैंस को रूसी एथलीट से खतरनाक एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए, जिनमें स्पिनिंग अटैक्स भी शामिल होंगे।
#5 घोड़ों से प्यार
फाइटिंग के अलावा मुर्ताज़ेव को कई चीज़ें करना पसंद हैं, जो दागेस्तान में बहुत पहले से होती आ रही हैं।
वो एक अच्छे घुड़सवार हैं और वो सबसे जंगली घोड़ों को भी संभाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जुबानी जंग के बाद ब्रूक्स को धमाकेदार अंदाज में हराना चाहते हैं आदिवांग