इन कारणों से मागोमेडालिएव बन सकते हैं वेल्टरवेट डिविजन के अगले बड़े सुपरस्टार
ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव का टाइटल फिलहाल के लिए सुरक्षित है, लेकिन रेमंड मागोमेडालिएव चैंपियनशिप को अपना लक्ष्य बनाए हुए हैं।
रूसी मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट अभी शानदार लय में चल रहे हैं। उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 7-1 का है, 86 प्रतिशत मैचों को फिनिश किया है और 2 बाउट्स की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।
गुरुवार, 8 अप्रैल को लाइव प्रसारित होने वाले “ONE on TNT I” में 30 वर्षीय दागेस्तानी एथलीट पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टायलर मैकग्वायर को हराकर लगातार पहले राउंड में तीसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे।
इससे पहले वो यूएस प्राइम टाइम टेलीविजन पर परफॉर्म करें, यहां आप जान सकते हैं कि क्यों मागोमेडालिएव वेल्टरवेट डिविजन के सबसे बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।
#1 वर्ल्ड चैंपियन बनने का अनुभव रह चुका है
रूस में अपने मिलिट्री के दिनों में मागोमेडालिएव ने कई मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें उन्हें सफलता भी मिली।
दागेस्तानी स्टार वर्ल्ड सैम्बो चैंपियन और कुंग फू वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। इसके अलावा वो रूसी हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट चैंपियन भी रहे।
मागोमेडालिएव कई कॉम्बैट स्पोर्ट्स के टॉप पर पहुंच चुके हैं, उन्हीं स्किल्स और मानसिकता से वो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भी टॉप पर पहुंच सकते हैं।
#2 उनके हाथों में गज़ब की नॉकआउट पावर है
मागोमेडालिएव एक ही पंच में किसी मैच को फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन वो ऐसा कम ही मौकों पर करते आए हैं।
रूसी स्टार ने मार्च 2018 के एक रीज़नल लेवल के मैच में नॉकआउट से जीत दर्ज की थी। हेड किक को उनके प्रतिद्वंदी ने पकड़ लिया था, उन्होंने अपने पैर को छुड़ाने के तुरंत बाद स्ट्रेट लेफ्ट लगाया, जिसके प्रभाव से उनके विरोधी वल्दीर अराउजो केवल 17 सेकंड में मैच हार बैठे थे।
उसके बाद उन्होंने पिछले साल दिसंबर में हुए ONE: COLLISION COURSE II में उस समय अपराजित रहे एडसन “पैनिको” मार्केस को सर्कल वॉल की तरफ धकेलने के बाद जैब लगाया और अंत में दमदार क्रॉस लगाते हुए मैच को अंतिम रूप दिया था।
- ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप का पूरा इतिहास
- डेब्यू मैच में बड़ी जीत के बाद अल्वारेज़ और अबासोव को चैलेंज करना चाहते हैं अब्दुलेव
- इन 5 वेल्टरवेट एथलीट्स को चुनौती देना चाहते हैं टायलर मैकग्वायर
#3 सबसे बेहतरीन रूसी एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं
Eagles MMA में मागोमेडालिएव टॉप लेवल के ग्रैपलर्स और स्ट्राइकर्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
एक टीम जिसके सह-संस्थापक अपराजित लाइटवेट सुपरस्टार खबीब नर्मागोमेडोव हैं। उनके अलावा पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मरात “कोबरा” गफूरोव भी उसी जिम में ट्रेनिंग करते हैं।
मागोमेडालिएव ना केवल उभरते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं बल्कि कॉम्बैट सैम्बो वर्ल्ड चैंपियंस की मदद से भी अपनी स्किल्स में सुधार कर रहे हैं।
#4 उनके पास कई तरह की स्किल्स मौजूद हैं
😱 WHAT A FINISH 😱Russian warrior Raimond Magomedaliev 🇷🇺 submits Joey Pierotti 🇺🇸 with a TIGHT guillotine choke in Round 1!📺: How to watch 👉 bit.ly/ONEANTWatch📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, January 10, 2020
पिछले मैच में मागोमेडालिएव ने अपनी स्ट्राइकिंग के दम पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके अलावा भी उनके पास कई अन्य तरह की स्किल्स मौजूद हैं।
दागेस्तान के अधिकतर युवाओं की तरह उनके मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत फ्रीस्टाइल रेसलिंग से हुई, जिसके बाद कॉम्बैट सैम्बो को भी अपने गेम से जोड़ा।
मागोमेडालिएव की ग्रैपलिंग शानदार है और ONE: A NEW TOMORROW में जोई “मामाज़ बॉय” पाइरोटी के खिलाफ उन्होंने ग्रैपलिंग के दम पर ही जीत प्राप्त की थी।
रेसलिंग चैंपियन के टेकडाउन के प्रयासों को विफल करने के बाद उन्होंने पहले राउंड में गिलोटीन चोक लगाकर जीत अपने नाम की।
नर्मागोमेडोव और ONE सुपरस्टार गफूरोव जैसे वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलर्स का साथ पाकर मागोमेडालिएव खुद को सबसे बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘ONE on TNT I’ के लिए रोडटंग को मिला नया प्रतिद्वंदी