वॉल्टर गोंसाल्वेस अपनी मां द्वारा किए गए त्याग का कर्ज चुकाना चाहते हैं – ‘उनके बिना कुछ भी नहीं हूं’

Superlek Kiatmoo9 Walter Goncalves ONE on Prime Video 1 1920X1280 1

वॉल्टर “आयरन हैंड्स” गोंसाल्वेस जानते हैं कि अपनी मां के प्यार और समर्थन के बिना वो आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते।

#2 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर, जो 9 दिसंबर को होने वाले ONE Fight Night 17 में जैकब स्मिथ का फ्लाइवेट मैच में सामना करेंगे, की मां ने कभी परिवार की गरीबी का अहसास उन्हें नहीं होने दिया।

गोंसाल्वेस ब्राजील के शहर फोर्टालेज़ा में अपने परिवार और भाई के साथ पले-बढ़े। उनके परिवार ने गरीबी का सामना किया और वो समय काफी मुश्किल था।

फिर भी उनकी मां ने जिम्मेदारी उठाई और उन्हें बताया कि अगर वो मेहनत करें तो अच्छे दिन आ सकते हैं।

“आयरन हैंड्स” ने onefc.com को कहा: 

“मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं और आगे भी रहेंगी। उन्होंने अच्छे और बुरे हालातों में मेरी बहुत ही ज्यादा मदद की है। वो हमारे परिवार की नींव हैं।

“वो हमेशा अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ता से मुझे प्रेरित करने और जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए प्रेरणा देती हैं। उन्होंने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया और बताया कि मुश्किल हालात में हिम्मत रखने और कोशिश करने से दिक्कतें दूर हो जाती हैं।”

हालांकि, इस चीज का अंदाजा बचपन में कर पाना मुश्किल होता है कि माता-पिता को अपने बच्चों के लिए कितने त्याग करने पड़ते हैं।

हालांकि, जब परिवार बहुत ही गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था और खाने के लिए पैसा तक नहीं था, तब गोंसाल्वेस की मां सुनिश्चित करती थीं कि उनके बेटों को पेट भरने के लिए कुछ ना कुछ जरूर मिल जाए।

25 वर्षीय स्टार ने बताया: 

“उन्होंने बहुत त्याग किए हैं। जब मैं छोटा था, तब परिवार के पास खाने के लिए कुछ नहीं होता था। कभी-कभी सिर्फ दो लोगों के लिए खाने को होता था और वो खाना नहीं खाती थीं ताकि हम दोनों भाइयों को कुछ खाने को मिल जाए।”

गोंसाल्वेस: ‘ट्रेनिंग और फाइट करता हूं ताकि उनके लिए सब कुछ हासिल कर सकूं’

गोंसाल्वेस परिवार के लिए हालात बिल्कुल भी आसान नहीं रहे और माता-पिता गुजर बसर करने के लिए एक ठेला लगाते थे।

उन्हें तपती हुई धूप में पूरा दिन रहना पड़ा था। आज होने वाली बिक्री सुनिश्चित करती थी कि कल उनके पास क्या सामान होगा। “आयरन हैंड्स” ये सब बदलना चाहते हैं।

अब दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में टॉप रैंक के एथलीट बन चुके स्टार अपनी मां को बेहतर जिंदगी देने की उम्मीद रखते हैं:

“उन्हें अब भी रोजमर्रा की जिंदगी में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मैं फाइट से पैसे कमाने के बाद किराया भरने में उनकी मदद करता हूं। मैं जानता हूं कि ये ज्यादा नहीं है। मैं उन्हें बहुत कुछ देना चाहता हूं। मैं उन्हें खुद का घर देकर खुश करना चाहता हूं ताकि उन्हें कभी खाने और किराये की चिंता ना करनी पड़े।

“वो मेरे पिताजी के साथ मिलकर भरी दोपहर में कड़ी मेहनत करती हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि एक दिन उन्हें इस काम से मुक्ति दिलाकर घर दे पाऊंगा।”

उनकी मां द्वारा मार्शल आर्ट्स करियर को बनाने के लिए किए गए त्याग के सामने ये कुछ भी नहीं है।

ग्लोबल स्टेज पर मुकाबले और यूएस प्राइमटाइम पर डेब्यू करने के लिए तैयार “आयरन हैंड्स” मानते हैं कि यहां से मिलने वाला पैसा उनकी जिंदगी बदल सकता है।

उन्होंने कहा:

“मुझे हमेशा मेरी मां का साथ मिला है। आज भी वो मेरा समर्थन करती हैं। वो आज भी मुझे ट्रेनिंग पर जाने के लिए कहती हैं और अगर ट्रेनिंग पर ना जाऊं तो डांटती हैं। ये मेरे लिए अतिरिक्त प्रेरणा होती है। मुझे खुशी होती है कि वो मेरा साथ दे रही हैं, उन्हें मेरी ट्रेनिंग की परवाह है और वो कभी हार नहीं मानने देतीं।

“मैं उनके बिना कुछ भी नहीं हूं। मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। मेरा उनपर बहुत कर्ज है और आशा करता हूं कि मैं अपने सभी सपने पूरे कर पाऊंगा, खासकर उनके लिए घर खरीदने का।

“जो उन्होंने किया है, उसका कर्ज अदा कर पाऊंगा। मैं ट्रेनिंग और फाइट करता हूं ताकि उनके लिए सब कुछ हासिल कर सकूं।”

मॉय थाई में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 40
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978
1838