Woman Crush Wednesday: एम्बर किचन

एम्बर “AK 47” किचन विमेंस मॉय थाई की उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं।
पिछले साल सितंबर महीने में इस स्ट्राइकर ने ONE Super Series में डेब्यू किया था और प्रशंसक उन्हें वापसी करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।
हो ची मिन्ह सिटी, वियतनाम में आयोजित हुए ONE: IMMORTAL TRIUMPH में किचन ने फैंस को रिंग में अपनी बहादुरी और स्किल्स से प्रभावित किया और मुश्किलों पर विजय हासिल करने की कहानी दर्शाई।
फैंस 2020 में उनकी प्रोमोशन में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
3 कारणों पर एक नजर क्यों किचन The Home Of Martial Arts में काफी ज्यादा सफल रहीं।
उनके परिवार की मॉय थाई में सफलता
सिर्फ 21 साल की होने के बाद भी किचन को जिम में ट्रेनिंग करते हुए करीब 2 दशक हो गए हैं क्योंकि उन्होंने सिर्फ 3 साल की उम्र से मॉय थाई की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।
उनके परिवार में हर कोई मॉय थाई से जुड़ा हुआ है। उनकी मां जूली किचन 14 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं, वहीं पिता नेथन किचन उनके कोच हैं।
“AK 47” ने अपनी जुड़वा बहन अलाया के साथ मुकाबला करना शुरू किया था। उन्होंने अपनी पारिवारिक सफलता को जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बनकर जारी रखा और फिर बड़ी होने के बाद वो WBC इंग्लैंड मॉय थाई चैंपियन बनने में सफल रहीं।
Touchgloves Gym में किचन अभी भी अपने पिता के साथ ट्रेनिंग करती हैं और अब वो अपनी मां के साथ भी नजर आती हैं, जो अब एक कॉमेंटेटर बन चुकी हैं।
एक विश्वस्तरीय मॉय थाई स्टार
इस प्रतियोगी के जीवन में मुश्किलें आई हैं लेकिन उन्होंने कभी भी मुश्किलों को हावी नहीं होने दिया। उन्होंने इन मुश्किलों को धूल चटाई और बढ़िया वापसी की।
किचन को शुरुआत में काफी कठिनाई हुई और उन्होंने अपने शुरुआती 3 मुकाबले हारे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इसने उन्हें ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और सफलता न मिलने तक वो लगातार खुद को आगे बढ़ाते रहीं।
ये चीज़ उनके ONE Super Series में विक्टोरिया लिपियांस्का के खिलाफ डेब्यू में नजर आई, जब उन्होंने प्रतिद्वंदी के शानदार हमलों का सामना किया और वापसी की।
इसने उनकी बहादुरी को दर्शाया और वो जल्द ही प्रसिद्ध हुईं।
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता फैलाने वाली एथलीट
किचन अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में हमेशा खुलकर सामने आई हैं और वो हमेशा इस प्रकार की मुश्किलों का अनुभव करने वाले लोगों की मदद करती आ रही हैं।
इस एथलीट को चिंता और घबराहट की समस्या से जूझना पड़ा है, उनको मुकाबला करते हुए इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है।
मार्शल अर्ट्स की ताकत ने मुश्किल परिस्थितियों में उनका साथ दिया लेकिन वो हमेशा अपने मानसिक स्वास्थ्य की कहानी हर किसी को बताने का प्रयास करती हैं, भले ही दुनिया उन्हें बाहर से कैसे भी देखती हो।
किचन के कुछ शानदार पल
आप यहां किचन के कुछ शानदार पल देख सकते हैं!
ये भी पढ़ें: Woman Crush Wednesday: जिहिन राडज़ुआन