Woman Crush Wednesday: डेनिस ज़ाम्बोआंगा

पिछले 6 महीनों में डेनिस “द मेनेस फेयरटेक्स” ज़ाम्बोआंगा सही मायने में ONE Championship की सबसे तेज़ी से उभरती हुई स्टार बन गई हैं।
इस स्टार ने दिसंबर 2019 में अपना डेब्यू किया था और बहुत जल्द उन्होंने खुद को सबसे अच्छी फीमेल एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के रूप में स्थापित कर लिया।
वो सर्कल में गंभीर रहती हैं लेकिन इसके बाहर खुद को सीरियस नहीं मानती। अपनी स्किल्स के कॉम्बिनेशन और अच्छे स्वभाव की वजह से उन्होंने पूरी दुनिया में कई प्रशंसक बनाए हैं।
4 कारणों पर एक नजर कि क्यों ज़ाम्बोआंगा बहुत कम समय में विश्वस्तर पर प्रसिद्ध हो गईं।
विमेंस एटमवेट डिविजन की टॉप स्टार बनना
“द मेनेस फेयरटेक्स” ने पिछले साल दिसंबर में आयोजित हुए ONE: MARK OF GREATNESS में जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन पर सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद फरवरी महीने में ONE: KING OF THE JUNGLE में उन्होंने दो बार ONE वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर चुकी मेई “V.V” यामागुची पर भी जीत हासिल की।
3 महीनों के अंतराल में वो एक अनजान एथलीट से “अनस्टोपेबल” एंजेला ली की ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अगली प्रतिद्वंदी बन गईं।
दृढ़ संकल्प वालीं एथलीट
लोगों को लगता है कि उन्हें रातों-रात सफलता मिल गयी लेकिन असल में ये ज़ाम्बोआंगा के निडर स्वभाव और दृढ़ संकल्प का नतीजा है।
इस स्टार ने 17 साल की उम्र में अपने भाई ड्रेक्स के मार्गदर्शन में रहते हुए मार्शल आर्ट्स के सफर की शुरुआत की। उन्हें कराटे की प्रतियोगिता में सफलता मिली लेकिन एक बड़ी हार ने उनके करियर में रुकावट ला दी।
उन्हें इस हार को सही तरह से उपयोग किया और कसम खाई कि वो कभी हार नहीं मानेंगी। उनके पास मार्शल आर्ट्स में 7-0 का रिकॉर्ड है, उन्होंने अब तक अपनी बात को सही साबित किया है।
विश्वस्तरीय ट्रेनिंग पार्टनर
ज़ाम्बोआंगा अपनी स्किल्स में सुधार थाईलैंड के पटाया में स्थित Fairtex Training Center में करती हैं और उनके पास ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के रूप में सबसे अच्छी ट्रेनिंग पार्टनर है।
स्टैम्प और ज़ाम्बोआंगा एक ही डिविजन में है और इस वजह से वो सही रूप से ग्लोबल स्टेज पर बाउट्स के पहले एक-दूसरे की मदद करती हैं।
एक स्टील, दूसरे स्टील को नुकीला करता है और साथ ट्रेनिंग की वजह से दोनों महिलाएं सर्कल के अंदर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
उन्हें डोनट पसंद है
https://www.instagram.com/p/B-pE-wjp-vQ/
हर किसी की तरह बड़े-बड़े मार्शल आर्टिस्ट्स को भी एक-न-एक चीज़ जरूर लुभाती है। “द मेनेस फेयरटेक्स” को व्यस्त शेड्यूल के बाद भोजन मिलता है और उन्हें डोनट काफी ज्यादा पसंद है।
जब ये 23 वर्षीय उन्हें नहीं खा रही होतीं तो भी वो डोनट खाने के बारे में सोच रही होती हैं।
इससे साफ पता चलता है कि डोनट पसंद होने के बाद भी कठोर परिश्रम की वजह से शानदार शेप में रहती है।
कुछ यादगार पल
अंत में आइये नजर डालते हैं ज़ाम्बोआंगा के ONE Championship में कुछ शानदार पलों पर।
ये भी पढ़ें: Woman Crush Wednesday: अयाका मियूरा