जिओंग जिंग नान Vs. एंजेला ली: वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट में जीत के 4 तरीके
मौजूदा ONE वर्ल्ड चैंपियंस “द पांडा” जिओंग जिंग नान और “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इतिहास की सबसे धमाकेदार ट्रायलॉजी बाउट्स में से एक में भिड़ने को तैयार हैं।
इस शनिवार दोनों एथलीट्स के बीच एक्शन से भरपूर मुकाबला होगा, जिसमें एटमवेट क्वीन ली ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए जिओंग को चैलेंज करेंगी।
उनके बीच अभी तक 45 मिनट से ज्यादा की फाइट देखी जा चुकी है और दोनों ने एक-एक बार अपनी बेल्ट को डिफेंड किया है इसलिए “द पांडा” और “अनस्टॉपेबल” एक-दूसरे की स्किल्स से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
वो एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों के बारे में जानती हैं और उसी का फायदा उठाना चाहेंगी।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर आने वाले ONE Fight Night 2 के लिए मंच तैयार हो चुका है। उससे पहले यहां जानिए उन तरीकों के बारे में, जिनसे जिओंग और ली जीत दर्ज कर सकती हैं।
ली के टेकडाउन
ये एक स्ट्राइकर और ग्रैपलर का क्लासिक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होगा।
ली फाइट को ग्राउंड पर ले जाना चाहेंगी, जहां वो अपनी टॉप-लेवल की ग्रैपलिंग स्किल्स का इस्तेमाल करते हुए बढ़त बनाना चाहेंगी क्योंकि इन्हीं स्किल्स से उनके करियर की 11 जीत सबमिशन से आई हैं।
वो पूर्व हवाई स्टेट रेसलिंग चैंपियन रही हैं। उन्होंने जिओंग के खिलाफ पिछले 2 मुकाबलों में अलग-अलग तरह के टेकडाउन किए, जिनमें साधारण ट्रिप से लेकर बैली-टू-बैक सुपलेक्स भी शामिल रहे।
BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर ली को 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए फाइट को रेसलिंग और ग्रैपलिंग करते हुए अपने हिसाब से आगे बढ़ाना होगा।
जिओंग की पंचिंग पावर
एक तरफ “अनस्टॉपेबल” फाइट को ग्राउंड पर ले जाना चाहेंगी, लेकिन डिफेंडिंग ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन स्टैंड-अप गेम में बने रहने पर फोकस करेंगी।
उन्हें अपने खतरनाक बॉक्सिंग गेम और जबरदस्त पावर के लिए जाना जाता है और पिछली 2 फाइट्स में उन्होंने ली को झकझोर दिया था और इस बार भी उन्हें उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
चीनी सुपरस्टार समय-समय पर खतरनाक लेफ्ट हुक लगाकर अपनी विरोधियों को झकझोरती आई हैं। हालांकि ली की ठोड़ी बहुत मजबूत है, लेकिन जिओंग की पावर उन्हें बैकफुट पर धकेलने के लिए काफी थी और यहां तक कि उन्हें दूसरे मुकाबले में नॉकडाउन भी किया था।
अगर मैच में स्ट्राइकिंग हुई तो “द पांडा” के शॉट्स स्कोरकार्ड्स में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं।
ली का शानदार कार्डियो गेम
दोनों की पिछली फाइट्स में अंतर देखें तो ली का कार्डियो बहुत अलग नजर आया था।
पहली भिड़ंत में आगे चलकर उनके अटैक्स धीमे पड़ने लगे थे, जिसके कारण उन्हें तकनीकी नॉकआउट से हार मिली। मगर दूसरे मुकाबले में उन्होंने पेस को अपने कंट्रोल में रखते हुए सबमिशन से जीत हासिल की।
एक एटमवेट होने के नाते इस शनिवार ली साइज़ में अपनी विरोधी से छोटी होंगी, यानी उनको 25 मिनट के एक्शन के दौरान जिओंग के दमदार शॉट्स से पार पाने के लिए अपने स्टैमिना पर निर्भर रहना होगा।
इस ट्रायलॉजी बाउट में बीच के राउंड्स पर करीब से नजर बनाए रखिएगा क्योंकि इनके दौरान “अनस्टॉपेबल” का स्टैमिना उन्हें बढ़त दिला सकता है।
जिओंग का सबमिशन मूव्स से बच निकलने का तरीका
ली के खिलाफ पिछले मुकाबले पर गौर ना करें तो उसके अलावा “द पांडा” को फिनिश करना असंभव नजर आता है और ली के खिलाफ 10 राउंड्स के एक्शन के दौरान कई बार सबमिशन मूव्स से बच निकली थीं।
स्ट्रॉवेट क्वीन का यही गेम एक बार फिर उन्हें फायदा पहुंचा सकता है। इनके जरिए वो फाइट करते हुए स्टैंड-अप गेम में वापसी करने में सफल रहती हैं।
“अनस्टॉपेबल” की आक्रामकता को उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल करते हुए जिओंग उनके सबमिशन मूव्स को विफल करते हुए स्टैंड-अप गेम में वापस आने की काबिलियत रखती हैं।
उनका बच निकलने का तरीका ही वर्ल्ड चैंपियंस की इस भिड़ंत को दिलचस्प बना रहा होगा।