पैचीओ पर जीत के जरिए डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ ड्रीम मैच चाहते हैं सारूटा
अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर के शुरुआती दिनों में योसूके “द निंजा” सारूटा ने एक ऐसे व्यक्ति को देखा, जिसने उन्हें अपने सपनों की ओर आगे बढ़ना सिखाया।
वो व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स दिग्गज डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन थे और अब सारूटा शुक्रवार, 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION में ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ को चैलेंज करने वाले हैं।
जापानी स्टार ने कहा, “मैं अपने मार्शल आर्ट्स के शुरुआती दिनों में जॉनसन को प्रेरणा स्रोत मानता था।”
“उनका और मेरा बॉडी वेट और साइज़ एक समान था। उन्होंने खुद से साइज़ में बड़े एथलीट्स को भी फिनिश किया है। मैं भी उनकी तरह बनना चाहता था।
“उन्होंने मेरे अंदर उम्मीद जगाई कि मेरे जैसा फाइटर भी बड़े साइज़ के एथलीट्स को हरा सकता है।”
अमेरिकी लैजेंड से प्रेरित होकर सारूटा ने 21-9-3 का रिकॉर्ड कायम किया है। वो पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और अभी डिविजन में #1 रैंक के कंटेंडर हैं।
जॉनसन ने उत्तर अमेरिका में अपार सफलता प्राप्त की और लगातार 12 फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल मैचों में जीत ने उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड का दर्जा दिलाया।
2019 में “माइटी माउस” ने ONE Championship के जरिए एशियाई मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स जगत में एंट्री ली।
सारूटा और अन्य एथलीट्स जो जॉनसन को अपने लिए प्रेरणा का स्रोत मानते हैं, वो अब उन्हें सर्कल में लाइव फाइट करते देख सकते थे।
“द निंजा” चाहते हैं कि अपने करियर के अंत से पहले वो अपने आदर्श का सामना करें, फिर चाहे इसके लिए उन्हें दूसरे डिविजन में ही क्यों ना जाना पड़े।
लेकिन उनका फोकस पहले स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप पर पहुंचना है और ऐसा करने के लिए उन्हें ONE: REVOLUTION में अपने पुराने प्रतिद्वंदी पर जीत दर्ज करनी होगी।
सारूटा ने कहा, “मेरे लिए पैचीओ के खिलाफ जीत बहुत मायने रखती है। अगर मैंने उन्हें हराया, तब दूसरे डिविजन के बारे में सोचूंगा।”
“मैं जॉनसन का सम्मान करता हूं और रिटायर होने से पहले उनका सामना करना चाहता हूं। उनके खिलाफ ड्रीम मैच से पहले मुझे वर्ल्ड चैंपियन बनना होगा और उनके खिलाफ मैच हासिल करने के लिए यही शर्त होनी चाहिए। इसलिए अब मैं केवल पैचीओ को हराकर ही अपने लक्ष्य के करीब पहुंच सकता हूं।
“ये मेरा सपना है कि रिटायर होने से पहले जॉनसन के साथ फाइट करूं। अपने सपने को पूरा करने के लिए मैं टाइटल जीतकर उनका ध्यान अपनी ओर खींचूंगा।”
- पैचीओ ने सारूटा, Team Lakay और अन्य विषयों पर बात की
- किम जे वूंग को हर हालत में हराना चाहते हैं मार्टिन गुयेन
- क्रिश्चियन ली ने पहले राउंड में ओक रे यूं को फिनिश करने का दावा किया
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड के साथ सर्कल में उतरना भी “द निंजा” के लिए बहुत सम्मान की बात होगी और पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने जॉनसन के खिलाफ मैच की इच्छा जाहिर की थी।
सारूटा ने कहा, “पिछले साल मुझे उनसे ऑनलाइन बात करने का मौका मिला। मैंने उनसे कहा, ‘क्यों ना भविष्य में हमारे बीच एक मैच हो।'”
“मैं उनके साथ बातचीत को याद रखूंगा और अपने सपने को ध्यान में रखते हुए फाइट करूंगा क्योंकि ये सपना बहुत कड़ी मेहनत करते हुए ही पूरा हो सकता है।”
“द निंजा” को जॉनसन के खिलाफ मैच के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योंकि दिसंबर में ONE Championship अपने 10 साल पूरे होने पर ONE X का आयोजन करने वाला है, जिसमें जॉनसन का सामना ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन से होगा।
फिलहाल सारूटा का पूरा ध्यान स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल को दोबारा जीतने पर है।
पैचीओ के खिलाफ रीमैच में उन्हें नॉकआउट से हार झेलनी पड़ी थी इसलिए वो वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट में ना केवल बेल्ट जीतने बल्कि फिलीपीनो स्टार से अपना बदला पूरा करने को भी बेताब हैं।
अगर “द निंजा” 12 बार के फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच हासिल कर पाए तो उनके फैंस को भी इस बात से जीवन में बड़ा संदेश मिलेगा।
उन्होंने कहा, “अगले मैच के जरिए मैं लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकता हूं। मैं अपनी जीत से लोगों को प्रोत्साहित करना चाहता हूं।”
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट में पैचीओ को बड़े अंतर से हराना चाहते हैं सारूटा