नई पीढ़ी के किकबॉक्सर्स को प्रेरित कर रहे हैं मरात ग्रिगोरियन – ‘आपका कोई सपना जरूर होना चाहिए’
मरात ग्रिगोरियन ऐसे एथलीट नहीं हैं, जो अपनी उपलब्धियों का गुणगान करते हों बल्कि वो नई पीढ़ी के किकबॉक्सिंग स्टार्स को तैयार कर रहे हैं।
अर्मेनियाई स्टार मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन फाइटर्स में से एक हैं और अपने अनुभव की मदद से ONE Fight Night 13 में होने वाले ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में चिंगिज़ अलाज़ोव को हराना चाहेंगे।
ग्रिगोरियन उन बातों पर ध्यान देते हैं, जिन्हें वो खुद कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे इस ट्रायलॉजी बाउट को जीतने के लिए कठिन परिश्रम करना। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए एक रोल मॉडल होना सम्मान का विषय है।
वो अब 5 अगस्त को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर उभरते हुए स्ट्राइकर्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहना चाहते हैं।
32 वर्षीय एथलीट ने कहा:
“लोगों को प्रोत्साहित करने पर खुशी मिलती है। मैं उस बारे में नहीं सोच रहा, लेकिन मुझे देखकर लोगों के चेहरे पर आने वाली मुस्कान मेरे अंदर जुनून भर देती है।
“वो कहते हैं कि, ‘मैं आपका बड़ा फैन हूं। ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए, फाइट करते रहिए।’ मैं उनसे पूछता हूं कि, ‘आप क्या कर रहे हैं? क्या आप ट्रेनिंग करते हैं?’ वो कहते हैं, ‘हां, मैं भी इस खेल में आने की कोशिश कर रहा/रही हूं और मुझे आपका आक्रामक फाइटिंग स्टाइल पसंद है।’
“ऐसी बातें सुनकर अहसास होता है कि मैं अवश्य ही अपने जीवन में कुछ अच्छा कर रहा हूं।”
ये स्पष्ट है कि ग्रिगोरियन अपने फैंस पर भी ध्यान देते हैं, खासतौर पर उनपर जो मार्शल आर्ट्स में आगे बढ़ना चाहते हैं।
वो जानते हैं कि किकबॉक्सिंग के खेल में सफलता प्राप्त करना कितना कठिन है इसलिए वो अपनी तैयारी के साथ-साथ उन्हें भी सलाह देते रहते हैं।
वो एक तरफ उभरते हुए स्टार्स को बढ़ावा देना चाहते हैं और साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनसे बातें भी करते हैं।
ग्रिगोरियन ने कहा:
“मेरी उनके लिए सलाह यही है कि उनका कोई सपना जरूर होना चाहिए, जिसे हासिल करने के लिए आपको एक-एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए। आपको लक्ष्य के पीछे भागना नहीं चाहिए। सभी चीज़ों को पूरा होने में समय लगता है और आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए।
“ज्यादा फाइट्स करते हुए आगे बढ़ते रहिए। अगर आपने लक्ष्य बनाया है तो उसे जरूर हासिल करेंगे।
“ऐसा करना कठिन है, लेकिन रुकिए मत। यही जिंदगी है, जहां आगे बढ़ना आसान नहीं है।”
कैसे महान स्ट्राइकर Ramon Dekkers ने मरात ग्रिगोरियन को प्रेरित किया?
3 बार के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने से पहले मरात ग्रिगोरियन एक युवा स्ट्राइकर थे, जो अपने आदर्शों से प्रेरणा लिया करते थे।
अर्मेनियाई स्टार मुहम्मद अली और माइक टाइसन जैसे दिग्गज बॉक्सर्स को देख बड़े हुए, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रोत्साहन डच किकबॉक्सर रमोन डेकर्स से मिला।
डेकर्स अपने दौर के बेस्ट कॉम्बैट स्पोर्ट्स एथलीट्स में से एक हुआ करते थे, जिन्होंने उस समय थाईलैंड में जाकर बेस्ट स्ट्राइकर्स को टक्कर दी थी। “द डायमंड” ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में पहचान बनाई और अब ग्रिगोरियन के पास भी इस आइकॉनिक स्टेडियम में अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा।
अपने आदर्श की तरह लुम्पिनी स्टेडियम में फाइट करने का मौका मिलने पर उन्होंने कहा:
“मुझे रमोन डेकर्स पसंद हैं, उनका फाइटिंग स्टाइल और उनकी उपलब्धियां पसंद हैं। मैं उनकी तरह दुनिया को अपनी खास प्रतिभा से अवगत करना चाहता हूं, जिससे लोग मुझे एक फाइटर के रूप में याद रखें।
“उनकी फाइट्स बहुत यादगार और धमाकेदार रहीं। मुझे उनकी लुम्पिनी में हुई फाइट्स को देखना पसंद था। उनके मैच धमाकेदार रहा करते थे और अब मैं भी इसी स्टेडियम में फाइट करने वाला हूं। ये एक खास लम्हा होगा और मैं इसे एक ऐतिहासिक दिन बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा।”
डेकर्स के प्रभाव ने ग्रिगोरियन को अपने करियर में संघर्षपूर्ण दौर से निकलने में भी मदद की थी।
मैचों में अपने अनुसार परिणाम ना मिलने के बाद अर्मेनियाई एथलीट का आत्मविश्वास कमजोर पड़ने लगा था, इसलिए उन्होंने नीदरलैंड्स में स्थित Hemmers Gym में आने का फैसला लिया। ये जिम डेकर्स के सौतेले पिता कोर हेमर्स ने शुरू किया था, जिसे अब उनके भाई निक हेमर्स चलाते हैं। यहां ग्रिगोरियन को नए साथी मिले।
Hemmers Gym में ग्रिगोरियन को वो स्टाइल सीखने को मिला, जिसके जरिए “द डायमंड” किकबॉक्सिंग जगत का दिल जीता करते थे। इसी स्टाइल ने ग्रिगोरियन को एक महान स्ट्राइकर बना दिया है।
ग्रिगोरियन ने कहा:
“मेरे वहां जाने के बाद सबकुछ अच्छा रहा, जहां मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा था। मैं सोच रहा था कि, ‘मुझे अपने करियर में बेहतर स्थिति में पहुंचने के लिए यही चाहिए था।’ मेरे साथ वैसा ही हुआ।
“मैं मौजूदा समय में भी निक के अंडर ट्रेनिंग कर अपनी स्किल्स को बेहतर बना रहा हूं। उन्हें काफी ज्ञान है और रमोन के बारे में भी बहुत कुछ जानते हैं। उनके परिवार में जरूर कोई ना कोई खास बात है।”