कीरिया को हराकर 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर की शुरुआत करना चाहते हैं तवनचाई – ‘मैं किकबॉक्सिंग बेल्ट जीतना चाहता हूं’
तवनचाई पीके साइन्चाई मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन वो अब एक और बेल्ट जीतना चाहते हैं।
शनिवार, 5 अगस्त को ONE Fight Night 13 में तवनचाई फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने के सफर पर निकलेंगे और उनके सामने डेविट कीरिया पहली चुनौती बनकर खड़े होंगे।
24 वर्षीय स्टार का ONE रिकॉर्ड 5-1 का है, जिनमें 4 नॉकआउट फिनिश और 2 सफल टाइटल डिफेंस भी शामिल हैं।
वो अब अपने वापसी मैच में खुद को एक नए खेल में खुद को परखना चाहते हैं।
थाई सुपरस्टार ने कहा:
“मेरे लिए अपने डिविजन में मॉय थाई मैच मिलने मुश्किल होते जा रहे हैं, लेकिन यहां कई महान किकबॉक्सर्स भी फाइट कर रहे हैं। मैं नई चीज़ें करते हुए मॉय थाई के साथ किकबॉक्सिंग में भी वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता हूं।
“मुझे नए नियम सीखने की जरूरत है, जो ज्यादा अलग नहीं हैं। हालांकि मेरे ऊपर अच्छा करने का दबाव होगा, लेकिन मुझे शायद ज्यादा परेशानी ना झेलनी पड़े। ये दबाव की स्थिति मेरे लिए चुनौती है क्योंकि मैं खुद को बेस्ट साबित करने के लिए महान फाइटर्स का सामना करना चाहता हूं।”
तवनचाई के अधिकांश मैच मॉय थाई में आए हैं। उन्होंने 2019 और 2020 के समय में किकबॉक्सिंग में हाथ आजमाए थे।
उस समय उन्होंने चीन में हुए एक टूर्नामेंट में 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया था, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सके। मगर इस हार ने उन्हें कमजोर नहीं किया।
तवनचाई का इस खेल के प्रति सम्मान बढ़ा और वही अनुभव उन्हें कीरिया के खिलाफ अच्छा करने की प्रेरणा दे रहा है:
“मैंने उस हार से काफी कुछ सीखा। मेरे प्रतिद्वंदी की किकबॉक्सिंग स्किल्स शानदार रहीं। उनके पास स्पीड थी और लगभग हर क्षेत्र में मुझसे बेहतर थे। मुझे स्वीकार करना होगा कि मेरे पास किकबॉक्सिंग का अनुभव नहीं था, इसी कारण मेरी हार हुई। इसलिए मैं अगले मैच में बहुत कुछ साबित करना चाहता हूं।
“मैं किकबॉक्सिंग में अधिक अनुभवी नहीं हूं, लेकिन इसका मुझे कोई डर नहीं है। मैं यहां सबका सामना करना चाहता हूं, खासतौर पर टैलेंटेड फाइटर्स का।”
‘मैं नहीं मानता कि किसी व्यक्ति को केवल एक सपने का पीछा करना चाहिए’ – तवनचाई
ONE के फेदरवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में कोई आसान प्रतिद्वंदी नहीं है और शुरू से ही उनका सामना बड़े स्टार्स से हो रहा होगा।
उनके सामने पहली चुनौती पूर्व Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन डेविट कीरिया की होगी, जिनका इस खेल में रिकॉर्ड शानदार रहा है और कई बड़ी उपलब्धियां भी प्राप्त कर चुके हैं।
तवनचाई अपने अगले विरोधी की स्किल्स का सम्मान करते हैं और हर मैच को गंभीरता से ले रहे हैं। इसके अलावा उन्हें अपने विरोधी के गेम में कमजोरियां नजर आई हैं, जिनका वो अपनी टाइमिंग और सटीकता के जरिए फायदा उठाना चाहेंगे।
थाई स्टार ने बताया:
“मैंने उनकी ONE में सिटीचाई के खिलाफ और अन्य फाइट्स भी देखी हैं। मैं उनके खिलाफ लापरवाही नहीं बरत सकता। मैं मानता हूं कि हमारी स्किल्स का लेवल एक समान है इसलिए ये मैच धमाकेदार रहेगा।
“राइट हुक उनकी ताकत है। वो बहुत तेजी से पावरफुल पंच लगाते हैं। जहां तक उनकी कमजोरी की बात है, मेरी नजर में उनका डिफेंस अच्छा नहीं है। मेरे ख्याल से यही उनकी एकमात्र कमजोरी है।
“मैं उन्हें नॉकआउट करने का दावा नहीं कर सकता। हम भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकते, लेकिन उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।”
इस मैच का परिणाम तवनचाई के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वो 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।
वो इस मैच को हल्के में नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अपने शरीर पर “ड्रीम चेज़र” टैटू गुदवाया है, जो दर्शाता है कि वो अपने कॉम्बैट करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
कीरिया जैसे अनुभवी एथलीट के खिलाफ जीत से फेदरवेट मॉय थाई किंग को बहुत फायदा मिलेगा और वो किकबॉक्सिंग के टॉप पर पहुंचने से पहले रुकना नहीं चाहते।
तवनचाई ने कहा:
“ONE Championship की पहली किकबॉक्सिंग फाइट मेरे लिए बहुत जरूरी है। मुझे अपनी जीत की लय को बरकरार रखना होगा, जिससे किकबॉक्सिंग बेल्ट को जीतने का मौका प्राप्त कर सकूं।
“मैंने ये टैटू इसलिए बनवाया है क्योंकि मैं ड्रीम चेज़र हूं और अपने सपनों को पूरा करके ही दम लेता हूं। मैंने अपने हर सपने को पूरा किया है और मैं अब किकबॉक्सिंग बेल्ट जीतना चाहता हूं।
“मैं नहीं मानता कि एक व्यक्ति को केवल एक ही सपने के बारे में सोचना चाहिए। मैं मॉय थाई में अपने सपने को पूरा कर चुका हूं और अब किकबॉक्सिंग बेल्ट की ओर आगे बढ़ना चाहता हूं।”