इराज अज़ीज़पोर को हराकर ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन बने रोमन क्रीकलिआ

Roman Kryklia Iraj Azizpour ONE163 1920X1280 30

ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ ने शनिवार, 19 नवंबर को दिखा दिया है कि वो क्यों ONE के हेवीवेट डिविजंस के सबसे खतरनाक एथलीट हैं।

ONE 163: Akimoto vs. Petchtanong में यूक्रेनियाई एथलीट ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी इराज अज़ीज़पोर को ट्रायलॉजी बाउट में हराकर ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री को जीतकर टूर्नामेंट की सिल्वर बेल्ट अपने नाम कर ली है।

Roman Kryklia throws a punch on Iraj Azizpour at ONE 163

इस प्रतिद्वंदिता में दोनों 1-1 जीत दर्ज कर चुके थे। उन्होंने ट्रायलॉजी बाउट की शुरुआत में एक-दूसरे के गेम को परखने की कोशिश की। शुरुआत में क्रीकलिआ ने कई दमदार किक्स को लैंड करवाया, वहीं ईरानी एथलीट ने राइट हैंड्स लगाकर काउंटर अटैक किया।

मगर इस बीच अज़ीज़पोर के मूव्स अधिक प्रभावशाली साबित हुए।

यूक्रेनियाई एथलीट सब्र से काम ले रहे थे, लेकिन उनके 34 वर्षीय प्रतिद्वंदी ने क्लोज़ रेंज में आकर खतरनाक राइट हैंड और लेफ्ट किक्स लगाईं। उन्होंने क्रीकलिआ को सर्कल वॉल की तरफ धकेलते हुए मिडसेक्शन पर दमदार हुक्स लगाए।

Roman Kryklia throws a kick on Iraj Azizpour at ONE 163

क्रीकलिआ बचने की कोशिश करते हुए लॉन्ग-रेंज शॉट्स लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अज़ीज़पोर ने अपने शानदार फुटवर्क और हेड मूवमेंट करते हुए बहुत प्रभावशाली हुक लगाया, जिससे उन्होंने मैच का पहला नॉकडाउन स्कोर किया।

Gridin Gym टीम के स्टार ने 8-काउंट का जवाब दिया, लेकिन अज़ीज़पोर ने उन्हें सांस लेने तक का मौका नहीं दिया।

समय बीत रहा था, तभी ईरानी एथलीट ने स्पिनिंग बैकफिस्ट के बाद स्पिनिंग हील किक भी लगाई, लेकिन पहले राउंड में मैच को फिनिश नहीं कर पाए।

क्रीकलिआ कई मौकों पर दमदार पंच, बॉक्सिंग कॉम्बिनेशंस और खतरनाक नी स्ट्राइक्स लगाने में सफल रहे थे और दूसरे राउंड में भी उसी रणनीति पर अमल किया।

Roman Kryklia throws a knee on Iraj Azizpour at ONE 163

यूक्रेनियाई एथलीट ने अपने विरोधी के सिर और मिडसेक्शन पर पंच लगाए। इस बीच पेट पर लगे शॉट्स का प्रभाव अज़ीज़पोर के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था क्योंकि वो लड़खड़ाते हुए सर्कल वॉल की तरफ जाने लगे थे।

क्रीकलिआ ने मौके का फायदा उठाया और अगले ही पल सिर पर नी स्ट्राइक और उसके बाद हुक्स लगाते हुए अज़ीज़पोर को नॉकडाउन कर दिया। ईरानी स्टार दर्द से कराह रहे थे, लेकिन रेफरी के 10-काउंट का जवाब देने में सफल रहे।

मैच जैसे ही दोबारा शुरू हुआ, तभी क्रीकलिआ ने अज़ीज़पोर पर ओवरहैंड लेफ्ट और स्ट्रेट राइट हैंड लगाने शुरू कर दिए। ईरानी एथलीट इन अटैक्स का जवाब देने में असमर्थ दिखाई दिए, इस वजह से रेफरी को दूसरे राउंड में 1 मिनट 28 सेकंड के समय पर मैच समाप्ति का ऐलान करना पड़ा।

क्रीकलिआ ने शानदार अंदाज में ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप को जीत अपने रिकॉर्ड को 49-7 पर पहुंचा दिया है। उनकी जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि शानदार प्रदर्शन के लिए ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिया।

किकबॉक्सिंग में और

Yuki Yoza 2
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46