तारिक खबाबेज़ ने वर्ल्ड टाइटल हासिल करने के लिए तैयारी शुरु की
तारिक “द टैंक” खबाबेज़ ने एक बार फिर ट्रेनिंग शुरू कर दी है और उनका लक्ष्य ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल हासिल करना है।
अन्य एथलीट्स की ही भांति खबाबेज़ ने भी ग्लोबल स्टेज पर वापसी के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
अब काफी देश COVID-19 के दौरान लगे लॉकडाउन में काफी छूट देने लगे हैं, डच-मोरक्कन सुपरस्टार आउटडोर एक्सरसाइज़ और नए-नए ट्रेनिंग के तरीके अपनाकर खुद को फिट रख रहे हैं।
उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाइट हेवीवेट सुपरस्टार बाहर स्प्रिंट करते नजर आ रहे हैं। वो सीढ़ियों पर भागकर चढ़ाई कर रहे हैं जिससे वो खुद को फिट रख सकें।
खबाबेज़ पहले से भी अधिक प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं क्योंकि वो मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ को हराकर पहले मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहते हैं।
दोनों के बीच अभी तक 2 बाउट हो चुकी हैं जिनमें दोनों को एक-एक जीत हासिल हुई है और डच सुपरस्टार चाहते हैं कि इस बार वो ना केवल इस प्रतिद्वंदिता को समाप्त करें बल्कि ONE वर्ल्ड टाइटल भी जीतें।
वैसे तो लाइट हेवीवेट कंटेंडर को अभी रोमन के साथ मैच से पहले कुछ और जीत दर्ज करनी होंगी लेकिन “द टैंक” जिस तरह तैयारियों में जुटे हैं उन्हें देख फैंस अभी से बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ऐसा रहा रोमन क्रीकलिआ का यूक्रेन से लेकर ग्लोबल स्टेज तक का सफर