इन 3 कारणों से मार्शल आर्ट्स आपको एक अच्छा पार्टनर बनाता है
मार्शल आर्ट्स को वेलेंटाइंस डे से जोड़ना थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन जीवन में अनुशासन आप और आपके पार्टनर के लिए इस दिन को और भी खास बना सकता है।
वेलेंटाइन डे पास आ रहा है इसलिए यहां जानिए ऐसे 3 तरीकों के बारे में जो आपको एक अच्छा पार्टनर बना सकते हैं।
#1 मार्शल आर्ट्स परेशानियों को दूर रखता है
अगर दिन भर के बुरे विचारों को आप खुद से दूर नहीं कर पाए तो उसका सीधा असर आपके व्यक्तिगत जीवन पर पड़ेगा, इस कारण आपके रिश्तों पर भी प्रभाव पड़ेगा।
परेशानी को लिए साथ आगे बढ़ने से आपका अपने पार्टनर से झगड़ा हो सकता है, जो रिलेशनशिप के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग बुरे विचारों को दूर रखने में मदद करती है। फिर चाहे वो बैग वर्क हो, पैड वर्क या किसी अन्य तरीके की ट्रेनिंग।
इससे आप अपने पार्टनर से खुले मन से बात कर पाएंगे और जब झगड़ा ही नहीं होगा तो रिलेशनशिप भी खतरे में नहीं पड़ेगा।
ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन की पत्नी डेस्टिनी भी उनके निरहंकार रवैये के बारे में बता चुकी हैं। जॉनसन का यही रवैया उन्हें अपनी पत्नी के बेहद करीब रखता है।
#2 मार्शल आर्ट्स तालमेल बैठाने में मदद करता है
ये एक कड़वी सच्चाई है कि हम में से अधिकतर लोग पारस्परिक तरीके से रिलेशन को आगे नहीं बढ़ा पाते। इसी कारण पार्टनर के साथ संबंध बिगड़ने की स्थिति में जा पहुंचते हैं।
लेकिन जब आप मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग करते हैं, तब आपकी मुलाकात अलग-अलग तरीकों के लोगों से होती है। जो आपको रिलेशनशिप्स के मामले में मानसिक मजबूती देता है।
- ONE Super Series में जियोर्जियो पेट्रोसियन के 3 सबसे शानदार किकबॉक्सिंग मुकाबले
- ONE: FISTS OF FURY को हेडलाइन करेंगे एनाहाचि, पेट्रोसियन और रोडटंग
- FISTS OF FURY इवेंट सीरीज के लिए इरसल, अलीअकबरी और जुनिकु के मैचों की घोषणा
भावनाओं पर काबू रखने से आप पार्टनर से अच्छा तालमेल बैठाने में मदद मिलती है, आप अपने साथ पार्टनर की इच्छाओं को भी जान पाएंगे। अच्छा तालमेल ही किसी रिलेशनशिप को मजबूत बनाता है।
दोनों का एक-दूसरे के प्रति अच्छा महसूस करना ही प्यार को भी बढ़ाएगा।
#3 मार्शल आर्ट्स खुशी प्रदान करता है
जीवन में खुश रहने के लिए किसी लक्ष्य पर विजय प्राप्त करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि पसंदीदा चीज के दूर जाने से खुशी दूर भागती नजर आती है।
मार्शल आर्ट्स जिम में दिन भर की ट्रेनिंग के बाद आप ऐसी किसी चीज की तलाश में होते हैं, जो आपकी एनर्जी लेवल को एकदम से ऊपर उठा दे।
ट्रेनिंग से सेरोटोनिन और डोपामीन लेवल को बढ़ाता है और इसके बढ़ने से आप ज्यादा खुश महसूस करते हैं।
ये भावनाएं रिलेशनशिप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।
इस बात में कोई संदेह नहीं कि ONE एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली और उनके पति ब्रूनो “पुचीबुल” पुची अपने रिलेशनशिप को मार्शल आर्ट्स की मदद से ही स्थिर बनाए रखते हैं।
ये भी पढ़ें: मॉय थाई की ट्रेनिंग करने के 3 मानसिक फायदे जो तुरंत नजर आएंगे