5 तरह के एथलीट्स जो आपको ONE Championship में मिलेंगे
ONE Championship एक ऐसी जगह है जहां दुनिया के सबसे अच्छे मार्शल आर्टिस्ट मौजूद हैं। वो न सिर्फ अपने डिविजन की पेचीदगियों बल्कि अपने अगल व्यक्तित्व को भी दर्शाते हैं।
The Home Of Martial Arts में जानवरों से प्रेम करने वालों से लेकर गेमर्स, डांसर्स और मजाकिया आदि एथलीट्स मौजूद हैं। ये हैं 5 प्रकार के व्यक्तित्व वाले एथलीट्स जिन्हें आप सर्कल में पाएंगे।
डांसर्स
जब ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन सर्कल में कदम रखते हैं, तब उनके सामने सिर्फ एक ही निशाना होता है।
लेकिन जब वो सर्कल में मुकाबले के लिए एंटर कर रहे होते हैं तो वो पैरों, शरीर और हाथों से अपनी अनोखी मूवमेंट्स की कला को फैंस के सामने दिखाते हैं।
अगर शकीरा स्ट्राइक कर सकतीं तो वो स्टैम्प फेयरटेक्स के रूप में पुर्नजन्म लेतीं।
ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अपने बॉयफ्रेंड रोडटंग के मुकाबले ज्यादा तेजी से शुरुआत करती हैं।
इसके बावजूद स्टैम्प प्रशंसकों के दिल को उसी तरह जीतने में सफल होती हैं। Fairtex की प्रतिनिधि के वॉकआउट वॉल्ट्ज का नाम उनके नाम पर ही है: “स्टैम्प डांस”
अगर ये दोनों ने कभी भी शादी की तो एक जबरदस्त डांस की उम्मीद की जा सकती है।
कॉमेडियन
अगर आप पेचडम “बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएंगे तो आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि इस 22 वर्षीय स्ट्राइकर को मनोरंजन कितना पसंद है।
शानदार स्माइल और शानदार बालों के साथ पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन एक शानदार प्रैंक (मजाक) करने में कामयाब होते हैं जिसमें मोटरबाइक का उपयोग किया हुआ प्रैंक जबरदस्त है।
ऊपर दी गई वीडियो में “द बेबी शार्क” अपने साथी ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी को एक लकड़ी और कैन से गुमराह कर रहे हैं।
पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप चैलेंजर अगिलान थानी भी उसी तरह अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को मुस्कुराहट दिलाते हैं।
इस पोस्ट में “एलीगेटर” लोकी को चिकन खिला रहे हैं और लग रहा है कि मार्वल के विलन को ये काफी पसंद आ रहा है, शायद उससे भी ज्यादा जितना थानी को जोक का आनंद लेकर आ रहा है।
- Music Monday: थान ली की जिंदगी से जुड़े खास गाने
- ONE के सुपरस्टार्स के लिए हरी राया ईद उल फित्र का क्या महत्व है?
- इन 3 तरीकों से आप लॉकडाउन के दौरान अपने जिम की मदद कर सकते हैं
नर्ड (असामाजिक लेकिन तेज दिमाग वाले लोग)
ONE Championship के एथलीट्स को लोग शायद नर्ड नहीं समझेंगे लेकिन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा और शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी के पास सुपरमैन के जैसे ही क्लार्क केंट जैसा दोहरा व्यक्तित्व है।
उदाहरण के लिए, वेरा को खिलौने जमा करना पसंद है। उनके पास 400 से भी ज्यां फंको पॉप हैं! साथ ही वो कैरेक्टर्स को गर्व से अपने घर और जिम में सजाते हैं।
एओकी को पढ़ने का काफी शौक है और उन्होंने एक बुक भी लिखी है। वो कई जापानी मीडिया आउटलेट्स में लेखक के रूप में खुदको व्यस्त रखते हैं।
साथ ही “टोबीकन जुडन” ONEFC.com पर “Shinya Aoki’s ONE 101” नाम के कॉलम में लिखते भी हैं। इससे पता चलता है कि गेम को ध्यान से देखने वाले एओकी क्या प्रदान कर सकते हैं।
जानवरों से प्यार करने वाले
https://www.instagram.com/p/B78eGrfpMKk/
अगले दो एथलीट्स को मुकाबला करना पसंद है लेकिन उन्हें अपने छोटे दोस्तों का ध्यान रखना भी पसंद है।
जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन के पास 6 बिल्लियां है जिनका नाम ओलिव, गार्लिक, स्नोफ्लेक, शैडो हंटर, पीनट और काका है।
ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली इस चीज़ की दूसरी ओर है। उन्हें बिल्लियों के बजाय डॉग्स में खास रुचि है।
सर्कल में सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल बाउट्स करने वाली इस एथलीट के पास दो अमेरिकी बुल्डॉग्स हैं जिनका नाम रॉकी और एथीना है, वो उनके ट्रेनिंग पार्टनर की भूमिका भी निभाते हैं।
गेमर्स
ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन प्रोमोशन के पूरे रोस्टर के सबसे अच्छे गेमर हैं।
आज तक के सबसे अच्छे मार्शल आर्टिस्ट गेमिंग को लेकर इतने गंभीर हैं कि उन्होंने अपने घर में एक अलग गेमिंग स्टूडियो बनाया है जहां वो हर दिन ट्विच पर लाइव स्ट्रीम करते हैं।
ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ असल में जॉनसन से ज्यादा दूर नहीं है।
मार्शल आर्ट्स से पैचीओ का परिचय कराने वाले उनके अंकल ने ही उनसे गेमिंग शुरू कराई।
“द पैशन” के मन में फर्स्ट-पर्सन शूटर्स के लिए एक अलग जगह है और उन्हें ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ सबसे ज्यादा पसंद है।
ये भी पढ़ें: मुश्किलों से उबरकर सुपरलैक कियातमू9 को मिला सफलता का रास्ता