COVID-19 से जुड़े 5 सवाल जो हर माता-पिता को मार्शल आर्ट्स जिम से पूछने चाहिए
अब दुनिया के अधिकतर हिस्सों में वैक्सीन लग रही हैं, मार्शल आर्ट्स जिम खुल रहे हैं और लोग अपने पुराने शेड्यूल को फॉलो करने लगे हैं।
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको COVID-19 को नजरंदाज कर देना चाहिए क्योंकि अभी भी काफी लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है।
यहां आप जान सकते हैं उन 5 सवालों के बारे में जिनपर आपको अपने बच्चे को मार्शल आर्ट्स जिम में दाखिला दिलाने से पहले विचार करना चाहिए।
#1 जिम के सामानों की कितनी बार सफाई की जाती है?
COVID-19 से पहले भी सभी अपने ट्रेनिंग के उपकरणों और मैट्स को स्वच्छ रखते थे। मगर इन दिनों जिम को स्वच्छ रखना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
अगर जिम में इस तरह का कोई शेड्यूल नहीं है कि उसकी साफ सफाई कब की जाती है तो उससे पहले आपको जिम के मालिक से सवाल पूछना चाहिए।
हालांकि, ट्रेनिंग सेंटर में इस तरह के शेड्यूल नहीं होते, लेकिन एक अच्छी सलाह सभी के लिए लाभदायक होगी।
#2 क्या जिम के स्टाफ मेंबर्स को वैक्सीन लग चुकी है?
दुनिया में रोज लाखों-करोड़ों लोगों को COVID-19 वैक्सीन लग रही हैं, ऐसी कई कंपनियां हैं जो वैक्सीन ना लगवाने वाले लोगों को अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहीं।
अगर आपके बच्चे के जिम में भी ये नियम है तो सुनिश्चित कीजिए कि वहां के सभी स्टाफ मेंबर्स को वैक्सीन लग चुकी है।
बहुत जगहों पर इस तरह के नियम नहीं होते, अगर वहां ऐसा कोई नियम नहीं है तो आपको इस बारे में जरूर पूछना चाहिए।
- ONE Championship के 5 सुपरस्टार्स ने अपने घर पर बच्चों के साथ किया वर्कआउट
- 5 कारण क्यों आपको अपने बच्चों को ब्राजीलियन जिउ-जित्सु क्लास में डालना चाहिए
- कैसे अपने बच्चों के लिए सही मार्शल आर्ट्स क्लास का चुनाव करें
#3 क्या होगा जब किसी स्टाफ मेंबर या स्टूडेंट को COVID-19 हो जाए?
अगर आपके बच्चे के जिम में वैक्सीन लगवाना अनिवार्य नहीं है और अगर स्टाफ मेंबर या किसी अन्य शिष्य को COVID-19 हो जाता है। अन्य लोग उसके संपर्क में आ जाएं तो जिम किस तरह स्थिति को संभालेगा।
ट्रेनिंग सेंटर COVID-19 की चपेट में आने वाले लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहने की सलाह दे सकता है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में शायद ऐसा ना हो।
इसलिए दाखिला दिलाने से पहले बेहतर होगा कि आप इस बात की पूरी जांच करें।
#4 क्या होगा अगर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे?
आपके बच्चे के जिम में COVID-19 के प्रति कड़े नियम होने चाहिए, लेकिन तब क्या होगा जब दूसरे लोग उन नियमों का पालन ना करें? वहीं अगर जिम के मालिक भी नियमों का पालन ना कर रहे हों तो उस स्थिति में क्या होगा?
सुनिश्चित कीजिए कि जिम की एक पॉलिसी हो, जिसमें नियमों का पालन करने की बात कही गई हो।
हम सभी साथ मिलकर ही इस महामारी को फैलने से रोक सकते हैं और अगर जिम में सभी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप किसी दूसरे जिम का रुख करें।
#5 एक और लॉकडाउन की स्थिति में पेमेंट को कैसे मैनेज किया जाएगा?
साल 2020 में जिम के मालिकों को कई अजीब सवालों का जवाब देना पड़ा था। क्या जिम बंद होने के बाद भी उन्हें मेंबरशिप का पैसा अदा करना होगा? क्या जिम के मालिक पेमेंट रोक देंगे, क्या पैसे ना आने से जिम बंद हो जाएगा?
सभी के इस मुद्दे पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान आपको पहले ही निकालना होगा कि भविष्य में दोबारा लॉकडाउन की स्थिति में पेमेंट को किस तरह मैनेज किया जाएगा।
आप कभी नहीं चाहेंगे कि एक साल की मेंबरशिप लेने के 2 महीने बाद ही लॉकडाउन के कारण आपका बच्चा जिम ना जा पाए।
ये भी पढ़ें: 30 साल या उससे ज्यादा उम्र मार्शल आर्ट्स शुरू करने के लिए उपयुक्त समय है, जानिए क्यों