स्ट्रॉवेट स्टार जैरेड ब्रूक्स ने अपने 5 सबसे फेवरेट रैपर्स के नाम बताए

Hiroba Minowa Jarred Brooks ONLY THE BRAVE 1920X1280 26

जैरेड ब्रूक्स ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के बहुत करीब हैं, लेकिन जब #2 रैंक के कंटेंडर किसी MMA फाइट के लिए ट्रेनिंग नहीं कर रहे होते, तब उन्हें हेडफोन लगाकर गाने सुनना बहुत पसंद है।

अमेरिकी स्टार को हिप-हॉप म्यूजिक सुनना काफी अच्छा लगता है।

28 वर्षीय इंडियाना निवासी एथलीट को हिप-हॉप म्यूजिक का बहुत ज्यादा क्रेज़ है और उनकी प्लेलिस्ट में 1990 के दशक में रिलीज़ हुए गानों से लेकर लेटेस्ट गाने भी शामिल हैं।

ब्रूक्स को म्यूजिक इतना पसंद है कि वो खुद माइक लेकर गाने गा चुके हैं। इनमें उनका ONE: ONLY THE BRAVE से पहले #4 रैंक के कंटेंडर हिरोबा मिनोवा पर रिलीज़ किया गया डिस ट्रैक भी शामिल रहा।

इससे पहले 22 अप्रैल को ONE: Eersel vs. Sadikovic में ब्रूक्स का #1 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर बोकांग मासूनयाने से आमना-सामना हो, यहां आप जान सकते हैं उनके 5 सबसे फेवरेट रैपर्स के बारे में।

American MMA fighter Jarred Brooks

एमिनेम

ब्रूक्स के फेवरेट रैपिंग आर्टिस्ट एमिनेम हैं, जो म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे सफल गायकों में से एक हैं।

एमिनेम, मिशिगन से आते हैं और ब्रूक्स भी अब वहीं रहते हैं। एमिनेम ने 90 के दशक में डॉक्टर ड्रे के शागिर्द के रूप में इस इंडस्ट्री में कदम रखा था।

बहुत थोड़े समय में वो अपनी अच्छी पंचलाइनों, शानदार शब्दों के चुनाव, कभी न पीछे हटने वाले एटीट्यूड और अनोखे सॉन्गराइटिंग स्टाइल के कारण युवा पीढ़ी के हीरो बन गए थे।

“अगर आप मेरे ऑल-टाइम फेवरेट की बात कर रहे हैं तो मैं एमिनेम का नाम लूंगा। मुझे उनके गीत और गाने की परफॉर्मेंस शानदार रहती है। वो ऐसा लगता है कि जैसे असल में परफॉर्म कर रहे हों और आप इनके म्यूजिक में ये सुन सकते हैं।

एमिनेम के प्रति ब्रूक्स ने जताया प्यार

एमएफ डूम

अब एमएफ डूम इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन ब्रूक्स उनके भी बड़े फैन रहे हैं।

1988 में 3 लोगों ने Zev Love X की शुरुआत की थी और उसके करीब एक दशक बाद ब्रिटिश म्यूजिक आर्टिस्ट को मास्क पहनकर गाने के लिए अलग पहचान मिली और साथ ही दुनिया के टॉप हिप-हॉप आर्टिस्ट्स में से एक बने।

उनकी पर्सनैलिटी के दुनिया में लाखों दीवाने रहे और उन्हें अपने सोलो म्यूजिक, ऑरिजिनल गाने, अपने गीत और प्रोडक्शन के लिए खूब सराहा गया।

“एमएफ डूम दुनिया के सबसे बेहतरीन रैपर्स में से एक रहे। मैं उन्हें एमिनेंम से भी अधिक पसंद करता हूं, लेकिन एमिनेम की अधिक तारीफ करना चाहूंगा। मगर एमएफ डूम के लिरिक्स और उनका गाने का तरीका दूसरे रैपर्स से अलग है, इसी वजह से मैं उन्हें इतना पसंद करता हूं। उनका प्रोडक्शन भी अच्छा होता है, अपना म्यूजिक खुद प्रोड्यूस करते हैं। इसलिए शायद मैं एमएफ डूम को अपनी लिस्ट में पहले स्थान पर रखूं, लेकिन असल में मैं उन्हें नंबर 2 मानता हूं।”

ब्रूक्स ने एमएफ डूम और एमिनेम के बीच चुनाव करने के बारे में बताया

ए ट्राइब कॉल्ड क्वेस्ट ग्रुप

हालांकि ब्रूक्स को सोलो परफॉर्मेंस देने वाले आर्टिस्ट अधिक पसंद हैं, लेकिन उन्हें क्लासिक हिप-हॉप ग्रुप्स भी पसंद हैं।

अगर उनसे ग्रुप चुनने के लिए कहा जाए तो वो A Tribe Called Quest का चुनाव करेंगे।

न्यू यॉर्क से आने वाले इस ग्रुप की शुरुआत 1985 में हुई थी और उन्हें अपने अच्छे लिरिक्स के कारण 90 के दशक में पहचान मिलनी शुरू हुई।

म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके आने से रैप मूवमेंट को एक नई रफ्तार मिली और उनका लोगों पर इतना क्रेज़ रहा है कि इस साल उन्हें रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया है।

“उनके पास फिफ डॉग हैं, क्यू-टिप हैं, दुनिया के टॉप आर्टिस्ट्स हैं और जे डिला ने भी उनके साथ एक एलबम में काम किया। इसलिए मैं A Tribe Called Quest को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखता हूं और वो बिना कोई संदेह मेरे टॉप 5 में शामिल हैं।”

एर्ल स्वैटशर्ट

ब्रूक्स को एर्ल स्वैटशर्ट का काम भी अच्छा लगता है।

लॉस एंजलिस निवासी स्वैटशर्ट को द क्रिएटर के रैप ग्रुप ऑड फ्यूचर के मेंबर के तौर पर फेम मिलना शुरू हुआ था। एक ग्रुप आर्टिस्ट के अलावा उन्होंने एक सोलो आर्टिस्ट के तौर पर भी खूब सफलता पाई है।

28 वर्षीय स्टार ने कुछ समय पहले जनवरी में अपनी चौथी एलबम ‘सिक’ को रिलीज़ किया है, जिसकी अभी तक अच्छी सेल हुई है।

“उनके लिरिक्स बहुत अच्छे होते हैं, उन्हें पता होता है कि वो क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। वो शुरुआत से ही इस कला से वाकिफ रहे हैं। मुझे लगता है कि वो इसलिए भी सफल हो पाए हैं क्योंकि वो मीडिया से दूर रहते हैं। मुझे उनके जैसे अंडरग्राउंड रैपर्स पसंद हैं।”

बॉबी श्मुर्डा

स्ट्रॉवेट स्टार को ब्रुकलिन ड्रिल म्यूजिक भी पसंद है इसलिए ये चौंकाने वाली बात नहीं कि उन्हें इस तरह के म्यूजिक की शुरुआत करने वाले व्यक्तियों में से एक बॉबी श्मुर्डा भी बहुत पसंद हैं।

श्मुर्डा को 2010 के दशक के मध्य में अपने हार्ड-हिटिंग लिरिक्स और वायरल “श्मनी डांस” के लिए पहचान मिलनी शुरू हुई थी।

हालांकि, वो पिछले कुछ सालों से विवादों में घिरे रहे हैं, लेकिन उनका म्यूजिक ब्रूक्स को खासतौर पर फाइट वीक्स के दौरान बहुत प्रोत्साहित करता है।

“मुझे बॉबी श्मुर्डा इसलिए पसंद हैं क्योंकि एक अच्छे रैपर की सभी क्वालिटी उनमें समाहित हैं। वो एक एंटरटेनमेंट रैपर हैं, लेकिन उनका म्यूजिक मुझमें एक नई ऊर्जा भर देता है। जब लोग मुझे फाइट के लिए एंट्री लेते हुए सिर पर हेडफोन लगाकर देखते हैं तो कहते होंगे कि ब्रूक्स कितने पगलाए हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उस समय मैं बॉबी श्मुर्डा के म्यूजिक का आनंद ले रहा होता हूं।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37