ONE ने ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता महीने के लिए स्पेशल मर्चेंडाइज लॉन्च की
ONE Championship द्वारा अक्टूबर के महीने में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता महीना दुनिया में चल रहा एक बड़ा अभियान है, जिसका लक्ष्य कैंसर के बारे में लोगों को जानकारी देना और इस बीमारी से लड़ने के लिए फंड जुटाना है।
The Home Of Martial Arts अपने ग्राहकों को हर एक ऑर्डर के साथ मुफ़्त में एक We Are ONE के बैग मुहैया करा रही है और ONE.SHOP पर उपलब्ध ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता अभियान की मर्चेंडाइज़ के लाभ का 20 प्रतिशत दान करने का फैसला लिया है।
दान के जरिए जितना भी फंड इकट्ठा होगा उसे ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च फाउंडेशन (BCRF), ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन (BCF) और ICanServe Foundation को दिया जाएगा।
BCRF की स्थापना साल 1993 में हुई थी और ये संस्था ब्रेस्ट कैंसर को मात देने और उसका इलाज करने के लिए प्रतिबद्ध है। BCRF को अमेरिका में सबसे सम्मानित ब्रेस्ट कैंसर चैरिटी ट्रस्ट का दर्जा प्राप्त है और रिसर्च के लिए करीब 500 मिलियन डॉलर्स का फंड इकट्ठा कर चुका है।
BCF की स्थापना साल 1997 में सिंगापुर में हुई थी, जिसने ब्रेस्ट कैंसर को जड़ से समाप्त करने की मुहिम चलाई हुई है।
ICanServe Foundation की शुरुआत फिलीपींस में साल 1999 में हुई और ये संस्था ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं को उम्मीद की किरण दिखाने और उन्हें ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने में मदद करती है।
ONE.SHOP पर उपलब्ध सेलेक्ट चीजों में We Are ONE की टी-शर्त, हुडी जैकेट और क्रॉप टॉप भी शामिल हैं।
हुडी काले और गुलाबी, दोनों रंग में उपलब्ध है, जिसमें 100 प्रतिशत कॉटन का इस्तेमाल किया गया है और जैकेट में जेब भी हैं। उसपर एक गुलाब के साथ ONE का लोगो चिन्हित है और साथ ही बाजुओं पर “We Are ONE” लिखा है। सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है और ये हुडीज आपको सर्द हवाओं से बचाने में भी मदद करेगी।
We Are ONE की टी-शर्ट और क्रॉप टॉप, दोनों के अगले हिस्से पर अलग-अलग तरह के डिज़ाइन बने हैं और बाजुओं पर ONE का लोगो चिन्हित है।
ONE से ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता अभियान से जुड़ी किसी भी चीज की खरीद पर सामान रखने वाले बैग मुफ़्त में मिलेंगे, या फिर अलग से इसकी कीमत 15 यूएस डॉलर्स होगी। बैग पर भी टी-शर्त जैसा ही डिज़ाइन चिन्हित है।
We Are ONE मर्चेंडाइज़ को खरीद आप हमारे साथ ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सिंगापुर में होगा ONE: INSIDE THE MATRIX, ऋतु फोगाट के मैच की भी घोषणा हुई