क्यों मार्शल आर्ट्स एक बहुत ही अच्छा शौक है
जब आप लगन के साथ काम या पढ़ाई करते हैं, तो खेलने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालना चाहिए।
जिंदगी में सही बैलेंस होना शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत अच्छा होता है। इस कारण आपका कोई ऐसा शौक जरूर होना चाहिए, जिसे करके आपको मजा आता हो और उससे आप पर सकारात्मक प्रभाव हो। इससे जिंदगी में कई सारी अच्छी चीज़ें होंगी और आप सही रास्ते की ओर जाएंगे।
जब दूसरे कई शौक (हॉबी) काम नहीं कर पाते, तो लोग मार्शल आर्ट्स को चुनते हैं। मार्शल आर्ट्स एक ऐसा गिफ्ट है, जिसे जिंदगी भर संजोकर रखा जा सकता है।
आइए कुछ कारणों पर नजर डालते हैं कि क्यों मार्शल आर्ट्स एक बेहतरीन शौक है।
आपको वर्कआउट के दौरान आएगा मजा
किसी भी शौक या आदत की सबसे महत्वपूर्ण चीज है उसका आनंद लेना। यही चीज़ उस काम में आपकी रूचि बनाए रखती है और आपके चेहरे पर मुस्कान रहती है भले ही दुनिया में कुछ भी हो रहा हो।
लोग मनोरंजन के लिए मार्शल आर्ट्स देखते हैं, लेकिन इसकी ट्रेनिंग कहीं ज्यादा अच्छी होती है। इसमें आपको अपने फेवरेट एथलीट्स, जो केज में मूव्स का इस्तेमाल करते हैं, के मूव्स को सीखने का मौका मिलता है और तकनीकों की अच्छी समझ आती है।
हर किसी की पसंद के हिसाब से मार्शल आर्ट सबके लिए है चाहे वो पंचिंग, किकिंग, थ्रोइंग, ग्रैप्लिंग हो या कुछ और।
अच्छी शेप और वजन घटाने में करेगा मदद
आपका शौक वीडियो गेम खेलना या फिर खाना सकता है, जो कि सुनने में बहुत ही अच्छा लगता है। लेकिन इससे शरीर को शेप में लाने में मदद नहीं मिल सकती। इसकी वजह से शरीर को नुकसान भी हो सकता है।
मार्शल आर्ट्स को करने का मजा भी है और आप इससे फिट भी रह सकते हैं। एक घंटे तक पैड पर स्ट्राइक करना या फिर मैट पर रोल करना हजारों कैलोरी को बर्न करता है, जिससे शरीर का मैटाबोलिज्म अच्छा होता है। ज्यादा कैलोरी बर्न होने की वजह से वजन कम होगा और बॉडी फिट रहेगी।
एक्सरसाइज़ और ड्रिल्स का शरीर पर अच्छा असर पड़ता है। ONE एथलीट अगिलान थानी ने ब्राजीलियन जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग कर करीब 60 किलो वजन कम किया और अब उनकी 6-पैक एब्स हैं।
सेल्फ डिफेंस सीखते हैं
फिट होने और एंजॉय करने के साथ-साथ हम नई स्किल्स भी सीखते हैं, जो भविष्य में हमारे काम आ सकती हैं।
शरीर की ताकत और फुर्तीलापन बढ़ने की वजह से रोजमर्रा के काम आसान हो जाते हैं। ट्रेनिंग/प्रैक्टिस के दौरान सीखी गई बातें मुश्किल हालात में जिंदगी बचाने के काम आ सकती हैं।
सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्ट्स बहुत ही बढ़िया है। इसके जरिए आप जरूरत के समय खुद को और अपने चाहने वालों को बचा सकते हैं या उनकी मदद कर सकते हैं।
आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार
कठिन परिस्थिति में हालात को संभालकर उससे बाहर निकलना हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है। इससे वजह से आत्मसम्मान में भी बढोत्तरी होती है। नई स्किल्स, एक वॉरियर के जैसी सोच और सही दिशा में बढ़ना, मार्शल आर्ट्स की वजह से जिंदगी में कई सारे अच्छे बदलाव आने शुरु हो जाते हैं।
हेल्थी रहने की वजह से हम खुश रहते हैं और इस कारण रोजाना के कामों को कॉन्फिडेंस के साथ कर पाएंगे।
ऐसे में आप समस्याओं को सही तरीके और जल्दी से निपटा पाएंगे। इससे एहसास होगा कि आप प्रॉब्लम को धैर्य के साथ दूर कर सकते हैं और आप मुसीबत हालात में भी संयम बनाकर रख पाएंगे।
ONE एथलीट एलेक्स सिल्वा प्रीमेच्योर (समय से पहले) पैदा हुए और उनका शरीर छोटा था। हाइट कम होने की वजह से उनका कॉन्फिडेंस लेवल कम हो सकता था लेकिन इन सबके बावजूद मार्शल आर्ट्स ने उन्हें एक वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद की।
नए रिश्ते बनाने में मददगार
ट्रेनिंग के दौरान आप लोगों से दोस्ती कर अच्छा बॉन्ड बना सकते हैं। दोस्तों के साथ पार्टी या फिर उनके साथ गेम खेलना, ये काम आप थोड़ी देर के लिए ही कर सकते हैं। लेकिन मार्शल आर्ट्स स्कूल में आप अपने साथी के साथ रहेंगे।
आप रोजाना एक ही तरह की दिक्कतों का सामना करेंगे और फिर उन्हें पार भी कर पाएंगे। ऐसा करने की वजह से भरोसे में इजाफा होता है।
मार्शल आर्ट्स की वजह से आप लोगों को स्वीकार करना सीखेंगे और एक लंबी यारी की शुरुआत होगी।