ONE: AGE OF DRAGONS – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

Ilias Ennahachi faces off with Wang Wenfeng ONE AGE OF DRAGONS Open Workout BBB_2807

आज ONE Championship बीजिंग के कैडिलेक एरिना में धमाल मचा रही है, यहां कई सारे बेहतरीन मैच हो रहे हैं।

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा चीन की राजधानी में ONE: AGE OF DRAGONS का आयोजन किया जा रहा है। पूरे कार्ड में कुल मिलाकर 11 बाउट हैं,  मेन इवेंट और को-मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।

मेन इवेंट में ONE फ्लाईवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन इलियास एनाहाचि अपनी बेल्ट को वांग वेनफेंग के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये इलियास और वांग के बीच होने वाला तीसरा मुकाबला है।

शो के को-मेन इवेंट में तारिक खबाबेज़ का मुकाबला रोमन क्रिकलिआ के साथ पहली ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा।

रिजल्ट्स और हाइलाइट्स के लिए नीचे देखें:

मुख्य कार्ड

फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप
इलियास एनाहाचि ने विभाजन के फैसले के जरिए वांग वेनफेंग “मेटल स्टॉर्म” को हराया।

लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप
रोमन क्रीकलिआ ने दूसरे राउंड के 0:43 मिनट पर टीकेओ के जरिए तारीक खबाबेज “द टैक” को हराया।

कैच वेट (73.0KG) मॉय थाई
जमाल युसुपोव “खेरो” ने दूसरे राउंड के 0:39 मिनट पर नॉकआउट के जरिए योड्संकलाई आईडब्ल्यूई फेयरटेक्स “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” को किया धराशाही।

एटमवेट
मेंग बो ने पहले राउंड के 2:18 मिनट पर टीकेओ के माध्यम से लौरा बालिन “ला ग्लैडियाडोरा” को हराया।

एटमवेट
ऋतु फोगाट “द इंडियन टाइग्रेस” ने पहले राउंड के 3:37 मिनट पर नाम ही किम “कैपिटल मैरेल” को टीकेओ से हराया।

स्ट्रॉवेट
जेरेमी मियाडो “जगुआर” ने मियाओ ली ताओ को पहले राउंड के 3:01 मिनट पर नॉकआउट के माध्यम से हराया।

प्रारंभिक कार्ड

फेदरवेट किकबॉक्सिंग
क्रिस्टीना ब्रूयर ने विभाजित निर्णय से जोरीना “जोजो” बार्स को हराया।

फेदरवेट
टांग काई ने सर्वसम्मत निर्णय के माध्यम से एडवर्ड केली  “द क्रूर” को हराया।

बेंटमवेट
युसुप सादुलोव ने विभाजित निर्णय के माध्यम से दाइची ताकेनाका को हराया।

कैच वेट (73.0 KG) किकबॉक्सिंग
एनरिको केह्ल “द हरिकेन” ने दूसरे राउंड के 1:55 मिनट पर टीकेओ के माध्यम से आर्मेन पेट्रोसियन को हराया।

स्ट्रॉवेट
हसिगटु “वुल्फ ऑफ ग्रासलैंड” ने सर्वसम्मत निर्णय से रामोन गोंजालेस “द बीकोलानो” को हराया।

मेन कार्ड


फ़्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
इलियास एनाहाचि ने “मेटल स्टॉर्म” वांग वेनफ़ेंग को विभाजित निर्णय से हराया
लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग
रोमन क्रीकलिआ ने तारिक “द टैंक” खबाबेज़ को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:43 मिनट में
कैचवेट (72.0 किलो) मॉय थाई
जमाल “जानिसरी” युसुपोव ने “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:39 मिनट में
एटमवेट
मेंग बो ने लौरा “ला ग्लैडियाडोरा” बालिन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:18 मिनट में
महिला एटमवेट
ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने नाम “कैप्टन मार्वल” ही किम को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 3:37 मिनट में
स्ट्रॉवेट
जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो ने मियाओ ली ताओ को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 3:01 मिनट में

प्रारम्भिक कार्ड


फेदरवेट किकबॉक्सिंग
क्रिस्टीना ब्रूयर ने जोरिना “जोजो” बार्स को विभाजित निर्णय से हराया
फेदरवेट
टांग काई ने एडवर्ड “द फेरोसियस” केली को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट
युसुप सादुलेव ने दाइची ताकेनाका को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (73.0 किलो) किकबॉक्सिंग
एनरिको “द हरिकेन” केह्ल ने आर्मेन पेट्रोसियन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:55 मिनट में
स्ट्रॉवेट
“वुल्फ ऑफ़ द ग्रासलैंड्स” हशीगटु ने रामोन “द बिकोलानो” गोंजालेस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

लाइव रिज़ल्ट में और

ONE Friday Fights 130 Faceoffs scaled
1302 scaled
StephenIrvine Rambong scaled
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 10 scaled
WoraponLukjaoporongtom KongkulaJitmuangnon 1920X1280 scaled
IliasEnnahachi NabilAnane Faceoff 1920X1280 scaled
SaemapetchFairtex ElbrusOsmanov 1920X1280 scaled
SuriyanlekPorYenying DechoPorBorirak 1920X1280 scaled
JackieBuntan StellaHemetsberger Split 1200X800
102625 scaled
101136 scaled
TengneungFairtex MaksimBakhtin OFF121 Faceoff scaled