ONE: CENTURY PART I – ली Vs. जिओंग II के लिए लाइव अपडेट्स व हाइलाइट्स

Angela Lee will defend her belt against Xiong Jing Nan in the ONE: CENTURY PART I main event

ONE Championship अपने ऐतिहासिक 100वें लाइव इवेंट का जश्न मनाने के लिए तैयार है।

आज, दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट संगठन जापान के टोक्यो में विश्व-प्रसिद्ध रयोगोकू कोकुगिकन में अपने डबल हेडर इवेंट में ONE: CENTURY PART I का पहला चरण आयोजित करेगा।

मुख्य आकर्षण में ONE वीमेन एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन एंजेला ली “अनस्टॉपेबल” व स्ट्रॉवेट क्वीन जिओंग जिंग नेन “द पांडा” के बीच होने वाला मुकाबला देगा। इसमें ली प्रतिष्ठित बेल्ट का बचाव करने रिंग में उतरेगी।

इसके अलावा, 11-बाउट कार्ड में ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैम्पियनशिप फाइनल और ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल दोनों शामिल होंगे।

मिनट-दर-मिनट परिणाम और हाइलाइट्स के लिए नीचे देखें।

मुख्य कार्ड

वीमेन एटमवेट विश्व चैम्पियनशिप

एंजेला ली “अनस्टॉपेबल” ने पांचवें राउंड के 4:48 मिनट पर जिओंग जिंग नान “द पांडा” सब्मिशन (रियर नेक चोक) से किया धराशाही। अपनी बेल्ट का शानदार तरीके से बचाव किया।

फ्लाईवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैम्पियनशिप फाइनल
डिमिटि्रयस जॉनसन “माइटी माउस” ने सर्वसम्मत निर्णय से डैनी किंगड “द किंग” को हराया।

एटोमवेट मॉय थाई
जेनेट टॉड “जेटी” दूसरे राउंड के 2:29 मिनट पर एकातेरिना वंडरीएवा “बार्बी” को नॉकआउट से किया धराशाही।

लाइटवेट विश्व ग्रां प्री चैम्पियनशिप फाइनल
क्रिश्चियन ली “द वारियर” ने सायिद गुसेन अर्सलानअलीएव “डागी” को सर्वसम्मत निर्णय से किया चित।

प्रारम्भिक कार्ड

फ्लाइवेट
यूया वाकामत्सु “लिटिल पिरान्हा” ने सर्वसम्मत निर्णय से डे ह्वान किम “ओटोगी” को हराया।

स्ट्रॉवेट मॉय थाई
सैम-ए ग्यांगडाओ ने दूसरे राउंड के 1:20 पर डैरन रोलैंड को नॉकआउट के जरिए किया धराशाही।

वेल्टरवेट
युशिन ओकामी “थंडर” ने विभाजित निर्णय के माध्यम से अगिलन थानी “एलीगेटर” को किया परास्त।

एटमवेट
इत्सुकी हिराटा “स्ट्रॉन्ग हार्ट फाइटर” ने दूसरे राउंड के 4:44 मिनट पर रिका इशिगे “टिनी डॉल” को सब्मिशन के जरिए धूल चटाई।

स्ट्रॉवेट
लिटो आदिवांग “थंडर किड” ने पहले राउंड के 1:57 मिनट पर सेन्जो इकेडा को TKO के जरिए किया धराशाही।

फेदरवेट
यूं चांग मिन “द बिग हार्ट” ने पहले राउंड के 3:17 मिनट पर फो थव “बुशिदो”  को सब्मिशन (रियर-नेक चोक) के माध्यम से हराया।

कैचवेट [68.0 KG]
क्वोन वोन इल “प्रीटी बॉय” ने पहले राउंड के 1:43 मिनट पर सुनौटो “टर्मिनेटर” को टीकेओ के जरिए धूल चटाई।

लाइव रिज़ल्ट में और

Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
4608
DC 5946
82767
4423
DC 35033
4198
DC 38304
2392
Yodlekpet Jaosuayai Faceoff 1920X1280
AZ8_8498
2219