ONE: CENTURY PART II – आंग ला एन संग Vs. ब्रैंडन वेरा लिए लाइव अपडेट्स व हाइलाइट्स

ONE Championship अपने ऐतिहासिक 100वें लाइव इवेंट का जश्न मनाने के लिए तैयार है।
आज, दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट संगठन जापान के टोक्यो में विश्व-प्रसिद्ध रयोगोकू कोकुगिकन में अपने डबल हेडर इवेंट में ONE: CENTURY PART II का दूसरा चरण आयोजित करेगा।
मुख्य कार्यक्रम में, टू-डिवीजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला एन संग “द बर्मीज़ पायथन” अपने लाइट हैवीवेट ताज का बचाव करने के लिए हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रैंडन वेरा “द ट्रूथ” से मुकाबला करेंगे।
कार्ड में ONE बेटमवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए द्वंद्व युद्ध, ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए क्लैश और वन फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल का समापन भी शामिल है।
मिनट-दर-मिनट परिणाम और हाइलाइट्स के लिए नीचे देखें।
मुख्य कार्ड
लाइट हेवीवेट विश्व चैम्पियनशिप
आंग ला एन संग “द बर्मीज़ पायथन” ने दूसरे राउंड के 3:23 मिनट पर ब्रैंडन वेरा “द ट्रुथ” को टीकेओ से धराशाही करते हुए लाइट हेवीवेट खिताब पर कब्जा जमा लिया।
लाइटवेट
शिन्या एओकी “टोबिकन जुडन” ने पहले राउंड के 0:54 मिनट पर होनोरियो बनारियो “द रॉक” सब्मिशन के जरिए हराया।
बेंटमवेट विश्व चैम्पियनशिप
बिबियानो फर्नांडिस “द फ्लैश” ने दूसरे राउंड के 2:16 मिनट पर केविन बेलिंगन “द साइलेंसर” सब्मिशन (रियर नेक चाेेक) के जरिए हराया।
फ्लाइवेट मॉय थाई विश्व चैम्पियनशिप
रोडटंग जित्मुआंगनोन “द आयरन मैन” ने विभाजित निर्णय से वाल्टर गोंसाल्वेस को किया परास्त।
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल
जियोर्जियो पेट्रोसियन “डॉक्टर” ने सर्वसम्मत निर्णय से सैमी सना “एके47” को किया चित।
हेवीवेट
अर्जन भुल्लर “सिंह” ने सर्वसम्मत निर्णय से मौरो सेरिली “द हैमर” को किया धराशाही।
प्रारंभिक कार्ड
एटमवेट
मेई यामागुची “वी.वी.” ने सर्वसम्मत निर्णय से जेनी हुआंग “लेडी गोगो” को किया चित।
स्ट्रॉवेट
योसूके सारूटा “निंजा” दूसरे राउंड के 0:59 मिनट पर दाइची किटाकाटा को टीकेओ के जरिए चटाई धूल।
बेंटमवेट
शोको साटो ने दूसरे राउंड के 4:30 मिनट पर राफेल सिल्वा “मोर्सगो” को टीकेओ के जरिए किया धराशाही।
वेल्टरवेट
हिरोयुकी टेटसुका “लास्ट समुराई” ने सर्वसम्मत निर्णय से हरनानी पेरपेचुओ को हराया।
लाइटवेट
टाकासुके कुमे “हॉक” ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए कोशी मात्सुमोतो “लक्सर” को चटाई धूल।