ONE: डॉन ऑफ हीरोज – मत्सुशिमा बनाम गुयेन बाउट का लाइव परिणाम

Martin Nguyen Koyomi Matsushima ONE DAWN OF HEROES pre-event press conference Philippines

आज की रात ONE Championship मॉल ऑफ एशिया एरिना में फिलीपीन मार्शल आर्ट के इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट लेकर आ रहा है।

ब्लॉकबस्टर ONE: डॉन ऑफ हीरोज के प्रमोशन में हैं दो वर्ल्ड टाइटल मैच, तीन वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स सेमीफाइनल मुकाबले तथा मुवा थाई व मिक्स्ड मार्शल आर्ट की 9 विस्फोटक प्रतियोगिताएं शामिल है।

कार्ड के शीर्ष पर ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन शीर्ष दावेदार कोयोमी “मौशिगो” मत्सुशिमा के खिलाफ अपनी बेल्ट का बचाव करेंगे।

इससे पहले, सह-मुख्य कार्यक्रम में जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी ने रोडाटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के खिलाफ वन फ्लाईवेट मुवा थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव करेंगे।

मिनट-दर-मिनट परिणाम और हाइलाइट्स के लिए, नीचे देखें-

मुख्य कार्ड

मार्टिन गुयेन ने कोयमी मत्सुशिमा को दूसरे राउंड के 4:40 मिनट पर TKO के माध्यम से ONE फेदरवेट विश्व चैम्पियनशिप का ताज बचाए रखने के लिए पराजित किया।

रोडाटंग जितमुआंगनॉन ने जोनाथन हैगर्टी को ONE फ्लाईवेट मुवा थाई वर्ल्ड टाइटल के सर्वसम्मत निर्णय के आधार पर किया चित।

एड्डी अल्वारेज़ ने पहले राउंड के 2:16 मिनट पर सबमिशन (रियर-नैक चोक) के माध्यम से एडुअडर् फोलयांग हराया (ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स सेमीफ़ाइनल)।

डेमेट्रियस जॉनसन ने सर्वसम्मति से निर्णय के माध्यम से तत्समित्सु वड़ा को दी मात (ONE फ्लाईवेट वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स सेमीफ़ाइनल)।

स्प्लिट डिसीजन के जरिए डैनी किंगैड ने रीस मैक्लारन को हराया (ONE फ्लाईवेट वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स सेमीफ़ाइनल)।

रोडलेक पीके. सेचाईमुवाथाईजिम ने तीसरे राउंड के 0:49 मिनट पर एंड्रयू मिलर को किया नॉकआउट  (ONE सुपर सीरीज मुवा थाई – बैंटमवेट)।

प्रारंभिक कार्ड

यूया वाकमत्सु  ने पहले राउंड में 1:59  पर  नॉकआउट के जरिए जीजे यूस्ताक्वियो को रौंदा (ONE फ्लाईवेट वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स रिजर्व)।

दा सुंग पार्क ने सर्वसम्मत निर्णय के माध्यम से होनोरियो बानारियो को किया परास्त   (मिक्स्ड मार्शल आर्ट – लाइटवेट)।

दाइची ताकेनाका ने तीसरे राउंड के 1:39 पर TKO के जरिए लिएंड्रो इस्सा को किया चित  (मिक्स्ड मार्शल आर्ट – बैंटमवेट)।

जेम्स नकशिमा ने सर्वसम्मत निर्णय के माध्यम से युसिन ओकमी को किया परास्त (मिक्सड मार्शल आर्ट – वेल्टरवेट)।

शी बिन ने तकनीकी निर्णय के माध्यम से एडवर्ड केली को चटाई धूल  (मिक्सड मार्शल आर्ट – फेदरवेट) ।

मियाओ ली ताओ ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए पोंगसिरी मित्सातित को हराया। (मिक्स्ड मार्शल आर्ट – 57 किलोग्राम कैचवेट)

अयाका मिउरा ने दूसरे राउंड के 0:39 पर समरा सैंटोस को सबमिशन (अमेरिकाना) से पछाड़ा। (मिक्सड मार्शल आर्ट – महिलाओं का स्ट्रेटवेट)

मुहम्मद आइमैन ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए सनोटो को दी मात ।  (मिक्सड मार्शल आर्ट – बैंटमवेट)

लाइव रिज़ल्ट में और

5234 scaled
5023 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
4608
DC 5946
82767
4423
DC 35033
4198
DC 38304