ONE: FIRE & FURY – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, पैचीओ Vs. सिल्वा

ONE Strawweight World Champion Joshua Pacio faces off with Alex Silva at the ONE: FIRE & FURY Press Conference

ONE Championship ने साल 2020 के पहले महीने का अंत बेहद शानदार अंदाज में किया।

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ने फिलीपींस की राजधानी मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरीना में ONE: FIRE & FURY का आयोजन किया। इस इवेंट में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और मॉय थाई के 11 बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले।

मेन इवेंट में ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ अपने टाइटल को पूर्व चैंपियन एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा के खिलाफ डिफेंड करने में कामयाब रहे।

शो के को-मेन इवेंट में पूर्व लाइवेट चैंपियन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग  अपने घरेलू फैंस के सामने नीदरलैंड्स के पीटर “द आर्केंजल” बस्ट से हार का सामना करना पड़ा।

इस इवेंट के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप
जोशुआ “द पैशन” पैचीओ ने एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा को विभाजित निर्णय से हराया
लाइटवेट
पीटर “द आर्केंजल” बस्ट ने एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट
डैनी “द किंग” किंगड ने “द हंटर” शी वेई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
“द बेबी शार्क” पेचडम ने मोमोटारो को बहुमत निर्णय से हराया
बेंटमवेट
शोको साटो ने “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 4:05 मिनट में

लीड कार्ड


फ्लाइवेट
तत्सुमित्सु “द स्वीपर” वाडा ने इवानिल्डो “मॉन्स्ट्रिनियो” डेल्फिनो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
ऐनी “निंजा लाइन” लाइन होगस्टैड ने अल्मा जुनिकु को बहुमत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट
लिटो “थंडर किड” आदिवांग ने पोंगसिरी “द स्माइलिंग असासिन” मिटसाटिट को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 3:02 मिनट में
एटमवेट
जीना “कंविक्शन” इनियोंग ने आशा “नॉकआउट क्वीन” रोका को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम ने क्रिस शॉ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट
जोमारी “द ज़ाम्बोआंगिनियन फाइटर” टोरेस और जेनी “लेडी गोगो” हुआंग के बीच मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ

लाइव रिज़ल्ट में और

Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 10 scaled
WoraponLukjaoporongtom KongkulaJitmuangnon 1920X1280 scaled
IliasEnnahachi NabilAnane Faceoff 1920X1280 scaled
SaemapetchFairtex ElbrusOsmanov 1920X1280 scaled
SuriyanlekPorYenying DechoPorBorirak 1920X1280 scaled
JackieBuntan StellaHemetsberger Split 1200X800
102625 scaled
101136 scaled
TengneungFairtex MaksimBakhtin OFF121 Faceoff scaled
0451 scaled
NIK 1191487 scaled
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 30 64 scaled